Sandeep Sharma No Ball Video : संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद नो-बॉल फेंकी, टीम मैच हारी?

IPL 2023 Sandeep Sharma No Ball Video : आईपीएल 2023 का एक और रोमांचक मुकाबला जो की रविवार 7 मई की शाम राजस्थान जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेलें गए, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया। ये मैच भी काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, हैदराबाद टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 41 रनों की आवश्यकता थी।

वहीं दुसरी पारी के 20वें ओवर में हैदराबाद की टीम को 17 रन की जरूरत थी, वहीं टीम ने शुरुआती 5 गेंद पर 12 रन बना दिए। ओर अब हैदराबाद को मैच की आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, अब्दुल समद ले अंतिम गेंद पर छक्के का प्रयास किया लेकीन वो कैच आउट हो गए।

लेकिन बॉलर संदीप शर्मा की यह गेंद No Ball रही, अब्दुल समद ने नो बॉल का फायदा उठाया और छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई।

# RR Vs SRH 19th Ovar: राजस्थान बनाम हैदराबाद मैच

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को दूसरी पारी के आखिरी 2 ओवरों में 41 रन की आवश्यकता थी। वहीं गेंदबाजी करने आए राजस्थान रॉयल के लेफ्ट आर्म पेसर कुलदिप यादव की शुरुआती 3 गेंदों पर लगातार ग्लेन फिलिप्स ने 3 छक्के लगा दिये। वहीं इस ऑवर की 4थीं बॉल पर फिलिप्स ने चौका लगा दिया, लेकिन 5वीं गेंद पर फिलिप्स आउट भी हो गए।

इस प्रकार फिलिप्स ने 7 गेंदों पर 25 रन की एक धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत की एक नई उम्मीद रखी। फिलिप्स के आउट होने के बाद हैदराबाद को 7 गेंद पर 19 रन की जरूरत थी।

वहीं इस 19वें ऑवर की अन्तिम गेंद पर 2 रन आएं, इस प्रकार इस ओवर में कुल 24 रन बने। अब जीत के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी।

Whatsapp Channel
Telegram channel
Sandeep Sharma No Ball Video
राजस्थान 19वां और 20 वां ओवर

संदीप शर्मा 20वां ओवर, देखें Sandeep Sharma No Ball Video

दूसरी पारी के आखिरी आखरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। अब्दुल समद व मार्को यानसेन ने शुरुआती 5 गेंद पर 12 रन बना लिये। अब आखिरी गेंद पर 5 रनों की आवश्यकता थी।

लेकिन अंतिम बॉल पर बाउंड्री के प्रयास में अब्दुल समद लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गये। और राजस्थान का मैच जीतने का वो जश्न कुछ पल बाद ही समाप्त हो गया जब थर्ड अंपायर ने No Ball का सिग्नल दे दिया।

नो बॉल का कारण संदीप शर्मा का पैर पॉपिंग क्रीज के बाहर जा रहा था। इसी कारण गेंद नो-बॉल रही। लेकीन अब्दुल समद व मार्को यानसेन इस गेंद पर कोई भी रन नहीं ले पाएं।

ऐसे में हैदराबाद की टीम को आखिरी गेंद, जो कि फ्री हिट थी, उस पर अब 4 रन चाहिए थे। संदीप शर्मा ने ये बॉल यॉर्कर फेंकी, लेकिन अब्दुल समद ने पिच के अंदर खड़े रहते हुए सामने की ओर छक्का लगा दिया। और इस छक्के की मदद से हैदराबाद ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें:- Rituraj 7 Sixes Video : ऋतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के जड़े: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

मैच हाइलाइट्स:- मैच 52, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

राजस्थान 214/2 (20)
हैदराबाद 217/6 (20)

• हैदराबाद 4 विकेट से जीता…!

• प्लेयर ऑफ द मैच – ग्लेन फिलिप्स 25(7)

Leave a Reply

error: Content is protected !!