Sania Mirza Divorce News in Hindi – पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच एक बार फिर तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं। शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में कुछ बदलाव किया जिसमें शोएब ने सानिया मिर्जा का नाम अपने Bio से हटा दिया है। इसके बाद फैंस व मीडिया द्वारा एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दोनों जल्द ही एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।
पहले शोएब मलिक ने पहले अपने इंस्टाग्राम बायो में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुये ये लिखा था – Husband to a Superwoman @Mirzasaniar। वहीं अब उन्होंने ये लाइन अपने इंस्टा बायो से हटा दी है। वहीं इसकी जगह अब लिखा है- live unbroken।
Telegram channel | Join |

पिछले साल नवंबर 2022 में भी शोएब मलिक व सानिया मिर्जा की तलाक की खबरें सामने आई थीं। लेकिन उस समय उन दोनों की तरफ से इस पर कुछ नहीं बोला। लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने दावा किया की सानिया मिर्जा व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है, वह उन उनके तलाक की पुष्टि भी कर सकता हूं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता है।
वही पाकिस्तानी मीडिया ने भी पिछले साल दावा किया था कि वे दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं कोशिश कर रहे हैं कि उनके बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें। हालांकि इस बारे में ज्यादा उन्होंने कुछ नहीं बताया।
लेकिन बाद में सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक के साथ सोशल मीडिया में पर एक तस्वीर शेयर कर। वह दोनों ने एक टॉक शो ‘मलिक-मिर्जा शो’ भी शुरू किया। ऐसे में उस वक्त उनके तलाक की खबरें खुद समाप्त हो गई थीं।
साल 2021 में शोएब मलिक ने आयशा के साथ Bold Photo Shoot करवाया था। वो सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
शोएब मलिक आयशा उमर फोटोशूट
आप नीचे दिए गए तस्वीर में शोएब मलिक के साथ आयशा उमर को देख सकते है। आयशा उमर एक पाकिस्तानी फेमस एक्ट्रेस व यूट्यूबर हैं। वह पाकिस्तान में सबसे अधिक फीस पाने वाली अदाकारा भी हैं। क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ उन्होंने कई मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया है।

जब शोएब मलिक ने इस फोटोशूट के बारे में कहा की वह एक क्रिकेटर है, मॉडलिंग उनका फील्ड नहीं है। इस फील्ड में आयशा उमर ने उनकी काफी मदद की है।

वही जब शोएब मलिक से पूछा गया की इन तस्वीरों को देखकर आपकी पत्नी यानी की सानिया मिर्जा ने क्या कहा ? तो उसने कहा कि सानिया मिर्जा ने इसके बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Sania Mirza वर्तमान में कहा है ?
सानिया मिर्जा व शोएब मलिक के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उन दोनों का ऑफिशियली तौर पर तलाक हो चुका है। अब बस कुछ Formalities बाकी हैं। वहीं दोनों अभी अलग अलग रह रहे हैं। वहीं सानिया मिर्जा इस समय दुबई में हैं, जबकि शोएब मलिक पाकिस्तान में हैं।
इस तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा की सोशल मीडिया पोस्ट से ओर भी ज्यादा हवा मिल रही है। सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट स्टोरी डाली है। जिसमें सानिया मिर्जा ने खुद ही सवाल किया व खुद ही जवाब दिया।
सानिया मिर्जा शोएब मलिक सोशल मीडिया पोस्ट
सानिया मिर्जा ने लिखा की – Where Do Broken Hearts Go. To Find Allah ! यानी की टूटे हुए दिल कहां जाते हैं, खुदा को खोजने के लिए।
Sania Mirza Instagram Link : क्लिक करें
सानिया-शोएब के बीच दरार व अलगाव के बीच ऐसी सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट दिखाती है कि सानिया मिर्जा का दिल टूटा है, वो दुखी हैं और इस सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख को जाहिर भी कर रही हैं।
शोएब मलिक भी सोशल मीडिया पर लिखा की – हम भले साथ न रहें…
30 अक्टूबर 2022 को Sania Mirza Shoaib Malik साथ नजर आये थे। यह मौका था उनके बेटे इजहान के जन्मदिन का। शोएब मलिक ने एक फोटो शेयर की, लेकिन उन्होंने जो कैप्शन में लिखा, उससे लोगों के मन में सवाल जरूर खड़े किये।

शोएब मलिक ने लिखा अपने बेटे के लिए “की जब तुम्हारा जन्म हुआ तो हमारे लिए जिंदगी के कुछ खास मायने हो गये। अब हम भले ही साथ ना रह पाये व हर रोज ना मिल पाये, लेकिन बाबा तुम्हारे ओर तुम्हारी मुस्कुराहट के बारे में हर पल सोचते रहेंगे।
बाबा मम्मी तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।
Shoaib Malik Instagram Account Link – क्लिक करें
पाकिस्तानी मीडिया – Sania Mirza Divorce पर ?
अपने रिश्ते को लेकर अभी तक सानिया मिर्जा या शोएब मलिक ने खुलकर कुछ नहीं भी नही बताया है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि अभी दोनों अलग अलग रह रहे हैं। वहीं वह कोशिश कर रहे हैं कि वह उनके बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें।
Pria Beniwal Biogrpahy | प्रिया बेनीवाल का जीवन परिचय
उनकी रिपोर्ट्स अनुसार कहा जा रहा है कि शोएब मलिक ने अपने एक टीवी शो के दौरान सानिया मिर्जा को धोखा दिया था। हालांकि इस बारे में ओर ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है।
Sania Mirza Shoaib Malik लव स्टोरी और शादी
सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पहली मुलाकात साल 2004 2005 में भारत में हुई थी। तब दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी। फिर दोनों साल 2009-2010 में एक दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर Hobart में फिर मिले।
तब सानिया मिर्जा टेनिस खेलने पहुंची थीं वहीं शोएब मलिक अपनी क्रिकेट टीम के साथ आये। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी। यहां सानिया शोएब की जान-पहचान दोस्ती में बदल गई ओर फिर मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हुआ।
लगभग 5 महीने एक-दूसरे को जानने पहचाने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। वही शादी की सभी रस्में हैदराबाद में हुईं। हैदराबाद में 12 अप्रैल 2010 को सानिया मिर्जा व शोएब मलिक की शादी हुई थी। वहीं 15 अप्रैल को रिसेप्शन लाहौर में किया गया था। ओर साल 2018 में उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम इजहान रखा गया।
सानिया मिर्जा ने अपनी आत्मकथा ‘Ace Against Odds’ में लिखा है कि शोएब मलिक उनके जीवन में उस समय आये थे, जब वो अपने जीवन में कई परेशानियों से जूझ रही थीं।
क्या सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पहली पत्नी थी ?
जी नही, शोएब मलिक की पहली पत्नी सानिया मिर्जा नहीं बल्कि आयशा सिद्दीकी हैं। जो की साल 2010 में सानिया मिर्जा व शोएब मलिक की शादी से पहले वह काफी चर्चा में आई थीं।
उन्होंने कहा था कि वह शोएब मलिक की पत्नी हैं, ओर बिना तलाक दिए शोएब मलिक दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं, आयशा सिद्दीकी का कहना हैं, की वह मोटी होने की वजह से शोएब मलिक उन्हें पसंद नहीं करते।

बताया गया की पहले तो शोएब मलिक दूसरी शादी से इनकार करते रहे, वह तलाक नहीं देने की बात कहने लगे, लेकिन जब विवाद ज्यादा बढ़ गया उसके बाद उन्होंने आयशा सिद्दीकी को तलाक दे दिया। यह तलाक सानिया मिर्जा से शादी होने के बाद दिया गया था।
1 thought on “Sania Mirza Divorce : वायरल न्यूज सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक”