Shubman Gill Double Century – लगातार 3 छक्के लगाते हुए पूरा किया अपना दोहरा शतक

Shubman Gill Double Century in Odi:- भारत बनाम न्यूजीलैंड की तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जो की 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में खेला गया, इस मैच में शुभमन गिल का बल्ला खूब चला, गिल ने इस मैच में 208 रनों की एक शानदार पारी खेली।

गिल की इस पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया. गिल के अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज इस पारी में 50 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।

न्यूजीलैंड की ओर से भी माइकल ब्रेसवेल की एक शानदार पारी देखने को मिली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नही दिला सके और भारत ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया लिया।

अपने पहले दोहरे शतक के साथ गिल ने कई रिकॉर्ड भी बनाए दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल भारत के 5वें बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही साथ दोहरा शतक लगाने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज ओर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये।

आइए दोस्तों जानते है आज के लेख में Shubman Gill Double Century व उनके रिकॉर्ड्स के बारे जो की उन्होंने इस मैच में बनाया है।

Shubman Gill Double Century Scorecard 
R4s6sSr
शुभमन गिल208149199139

शुभमन गिल ने पारी का 49वां ओवर लेकर आए न्यूजीलैंड के एक बेहतरीन बॉलर लॉकी फर्गुसन के ओवर की पहली, दूसरी ओर तीसरी बॉल पर लगातार छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था।

Shunman gill double century

Shubman Gill Double Century (दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी)

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक 8 बल्लेबाजों ने मिलकर 10 दोहरे शतक लगाए है। लेकिन इनमें शुभमन गिल यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गये हैं। गिल ने 23 साल, 132 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया है।

Shubman Gill Double Century in Odi
Shubman Gill Double Century in Odi

आप नीचे सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम देख सकते है..

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
क्रिकेटर का नामउम्र स्कोर
शुभमन गिल23 साल, 132 दिन208 रन
ईशान किशन24 साल, 145 दिन210 रन
रोहित शर्मा26 साल, 186 दिन209 रन

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

शुभमन गिल ने दोहरे शतकीय पारी के दौरान अपने वनडे क्रिकेट में 1,000 रन भी पूरे कर लिये हैं। इसके साथ ही वे सबसे कम पारियों में 1,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुबमन गिल ने 19 वनडे मैचों की 19 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया है, इससे पहले यह भारतीय रिकॉर्ड विराट कोहली ओर शिखर धवन के नाम था। टीम इंडिया के इन दोनों बल्लेबाजों ने वनडे की 24-24 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

इसके अलावा क्रिकेट वनडे इतिहास में शुभमन गिल ने वनडे की 19 पारियों के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब उनके नाम वनडे की 19 परियों ने 1102 रन है। पाकिस्तान के फखर जमान ने 19 पारियों के बाद 1089 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें:- IND Vs Nz ODI Series 2023 : जानिए कब और कहां खेली जाएगी भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

आप नीचे दिए सूची में वनडे इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दुनिया के टॉप बल्लेबाजों के नाम हैं।

वनडे इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
बल्लेबाजमैच पारियां 
फकर जमन1818
शुभमन गिल1919
इमाम उल हक1919
वीवी रिचर्ड2221
केविन पीटरसन2721

अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी शुभामन गिल की

शुभमन गिल ने अपने दोहरे शतकीय पारी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया भी है, गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी खेलकर अपने ही देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 न्यूजीलैंड के खिलाफ 186* रन की पारी खेली थी।

आप नीचे दी गई एक तस्वीर में देख उन टॉप-3 बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने कि न्यूजीलैंड के खिलाफ के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेली है।

Shubman Gill Double Century in Odi

Leave a Comment

You cannot copy content of this page