Sidhu Moosewala Biography – पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कहानी ?

Sidhu Moosewala Story – एक चौंकाने वाली घटना रविवार 29 मई 2022 घटी इसमें मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब में स्थित मानसा जिले के एक गांव जवाहरके में उनपर फायरिंग की गई जिसमें उनकी जान चली गई। इस घटना ने उनके साथ 2 साथी भी जख्मी हुए थे।

मुसेवाला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया जब वह अपने 2 दोस्तों के साथ अपनी मौसी के घर जा रहे थे, जो की उनके घर से सिर्फ 7 km की दूरी पर स्थित था।

Sidhu Moosewla Biography
Sidhu Moosewala Biography In Hindi

आज के लेख में हम सिद्धू मूसेवाला के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे – Sidhu Moosewala Murder Story & Biography in Hindi…

Sidhu Moosewala Murder Story in Hindi

सिद्धू मूसेवाला हत्या की कहानी – मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना की रविवार के दिन गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह उनके घर आए थे। जो की मूसेवाला के अच्छे दोस्त है।

वह लोग आपस में बात कर रहे थे। तब सिद्धू मूसेवाला ने उनसे अपनी मौसी के घर चलने की बात कहीं जो कि उनके घर से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था. इससे सबसे पहले मूसेवाला ने अपनी पजेरो गाड़ी निकाली लेकिन उसमें टायर पंचर था।

तब उनके दोस्तों ने कहा की चलों फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर चलते हैं। वह बुलेटप्रूफ भी है, लेकिन वह सिद्धू मूसेवाला ने कहा चलो थार जीप लेकर चलते हैं, थोड़ी दूर ही तो जाना है।

तब सिद्धू मूसेवाला अपनी थार जीप लेकर अपने 2 दोस्तों के साथ निकल गए अपने मौसी के घर के लिए। अब सिद्धू मूसेवाला के पास ना तो बुलेट प्रूफ गाड़ी थी और ना ही वो किसी गनमैन को अपने साथ ले जा सके।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार जब सिद्धू मूसेवाला जवाहरके गांव पहुंचा था तो एक कोरोला गाड़ी व एक बोलेरो मूसेवाला की थार के पीछे आ रही थी, जिनमें करीब 7 से 8 लोग बैठे थे। मूसेवाला को थोड़ा सक भी हुआ, कि कोई उनका पीछा कर रहा है।

मुसेवाला के दोस्तों ने कहा चलो निकल चलते हैं। लेकिन सिद्धू मूसेवाला वाला थार रोककर जनाना चाहता था कि वह कौन है। शायद कोई फैन हो, वहीं सिद्धू मूसे वाला ने यह भी कहा की मेरे पास पिस्तौल है कुछ नही होगा।

सिद्धू मूसेवाला ने जैसे ही थार की स्पीड कम की हमलावरों थार को ओवरटेक कर थार के टायरों पर गोलियां चलाई गई और कोरोला गाड़ी को थार के आगे लगा दिया गया जब उस गाड़ी से एक बंदा निकल कर आया तब सिद्धू मूसेवाला ने अपनी पिस्तौल से उस पर दो बार फायर किया। लेकिन पिस्तौल में दो ही गोलियां थी..!!

थार में बैठे उनके एक दोस्त का कहना है, की मूसेवाला अपनी थार गाड़ी को वहां से भगाना चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। कुछ देर फायरिंग रुकी लेकिन थार के अंदर बिल्कुल धुआं धुआं था इससे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

जब एक दोस्त ने सिद्धू मूसेवाला को आवाज लगाई तब एक बार हमलावरों ने फायरिंग की और सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी गई..! फायरिंग के बाद हमलावर घटनास्थल पर 1 या 2 मिनट रुके और फरार हो गए।

Sidhu Moosewala Parents Photo
सिद्धू मूसेवाला अपने माता पिता के साथ

घटना के बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा होना शुरू हुई और बताया जाता है, की 15 से 20 मिनट तक वहां लोग फोटो और वीडियो बनाते रहे। थार गाड़ी में बैठा मूसेवाल का दोस्त कह भी रहा था कि भाई कोई एंबुलेंस बुलवाओ हमें बाहर निकालो..!!

थार जीप का सिद्धू मूसेवाला की और का गेट खुल चुका था। वहीं से लोग फोटो व वीडियो बना रहे थे। वहीं बताया जाता है कि थोड़ी देर बाद तीन चार लोग एक गाड़ी में आए जो कि मूवी देखने जा रहे थे। उन्होंने गाड़ी रोकी और सिद्धू मूसेवाला को अपनी गाड़ी में अस्पताल लेकर गए। उनका कहना है कि सिद्धू मूसेवाला कि रास्ते में सांसे चल रही थी और उन्होंने एक बार अपनी आंखें भी खोली थी।

जब हम अस्पताल पहुंचे तब अस्पताल में नर्स के अलावा कोई भी नहीं था। तब उस नर्स को बताया गया की सिद्धू मूसेवाला हैं, तब उस नर्स ने थोड़ी भागदौड़ की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस पूरे हत्याकांड को रविवार 29 मई 2022 को शाम लगभग 5 बजे अंजाम दिया गया था इस बीच जब सिद्धू मूसेवाला का सोमवार दोपहर बाद मानसा सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। तब करीब 2 घंटे चले पोस्टमार्टम में मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के एंट्री-एग्जिट समेत 24 निशान मिले हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि इस अंधाधुंध फायरिंग में मूसेवाला के सिर, पैर, छाती, पेट गोलियों से छलनी हो गया हैं। उसके बाएं फेफड़े व लिवर में भी गोली लगी है। अंधाधुंध हुई इस फायरिंग में थार जीप में बैठे सिद्धू मूसेवाला के 2 दोस्तों को भी गोलियां लगी, वह भी बुरी तरह जख्मी हुए थे लेकिन वो ठीक हो गए थे।

सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी 

26 मई को, पंजाब सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने 424 लोगों की सिक्योरिटी घटाई गई थी। इन लोगों की सूची में Sidhu Moosewala का नाम भी शामिल था।

पहले सिद्धू मूसेवाला के पास 4 गनमैन थे, जो की पंजाब की आप सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 गनमैन छोड़े थे। लेकिन उस दिन सिद्धू मुसेवाला उन दो कमांडो को भी नहीं ले गए जो की उनकी सुरक्षा का हिस्सा थे और न ही अपने निजी गार्ड को साथ ले गए।

मूसेवाला का सुरक्षा को कम करने का कारण घल्लूघारा दिवस (जो की ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर बनाया जाने वाला दिन है) के लिए पुलिस बल बढ़ाने को बताया गया।

सिद्धू मूसेवाला को किसने ओर क्यों मारा (Sidhu Moosewala ko Kisane Mara)

पुलिस ने इस पूरे  मामले  को गैंगवार का प्रतीत होता बताया – क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत सिंह का नाम विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के मामले में सामने आया था। साल 2021 में मोहाली के सेक्टर 71 के एक बाजार में अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कुछ शूटरों को भी गिरफ्तार किया था, लेकिन शगनप्रीत फरार हो गया।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही कनाडा में रह रहेे गोल्डी बराड़, जो कथित तौर पर lawrence Vishnoi Gang का सदस्य हैं।

उसने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखी और आरोप लगाया कि पुलिस ने विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या पर सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी | उसने आगे यह भी लिखा……..

Goldy Barar Facebook Post – Sidhu Moose Wala 

की हम सिद्धू मूसेवाला की हत्या कि जिम्मेदारी लेते हैं, लोग चाहे कुछ भी कहे। लेकिन हमने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है..

Goldy Brar Facebook Post
गोल्डी बराड़ फेसबुक पोस्ट – सिद्धू मूसे वाला

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है – की अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग, सचिन बिश्नोई व गोल्डी बराड़ ने साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था | लॉरेंस बिश्नोई अभी जेल में है और गोल्डी बराड़ कनाडा में।

सिद्धू मूसेवाला के हत्या के आरोपी के नाम 

सिद्धू मूसेवाला का कत्ल 6 शूटरों ने किया था। जो कोरोला & बोलेरो में आये थे। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से अबतक 4 की मौत हो चुकी है।

Sidhu Moosewala Biography | सिद्धू मूसेवाला जीवन परिचय

सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में हुआ था, Sidhu Moose Wala Real Name – शुभदीप सिंह सिद्धू है ! यह एक भारतीय गायक, रैपर, अभिनेता और पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े राजनेता थे |

शुरूआती पढाई पंजाब से करने के बाद सिद्धू  मूसेवाला ने Electrical Engineering की उसके बाद वह कनाडा चले गए ! कनाडा में होटलों में काम किया और म्यूज़िक करने लगे। मूसेवाला गाना खुद ही लिखते और गाते थे। शुरूआत में ये Singers को गाना लिख के देते थे, लेकिन कुछ समय बाद सिद्धू मूसेवाला खुद भी गाना गाने लगे !

साल 2017 में मूसेवाला ने SO HIGH नाम से एक गाना निकाला था, जो काफी लोकप्रिय हुआ, आज तक इस गाने पर 48 करोड से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

सिद्धू मूसेवाला संक्षिप्त परिचय
Sidhu Moose Wala Real Nameशुभदीप सिंह सिद्धू
उपनाम सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)
Sidhu Moose Wala Age28 साल का जीवन
जन्म स्थान पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में
Sidhu Moose Wala Birthday Date11 जून 1993
Sidhu Moosewala Height6 फीट 1 इंच या 185 सेंटीमीटर 
वज़न85 किलो 
शरीर माप 

छाती – 44 इंच 

कमर – 32 इंच

बाइसेप्स – 15 इंच

Sidhu Moose Wala Family – सिद्धू मूसे वाला का परिवार

पिता का नाम – बलकौर सिंह
माता का नाम – चरण कौर 

राष्ट्रीयताभारतीय 
गृहनगरमूसा गांव, मानसा जिला,पंजाब, भारत
धर्म  सिख धर्म 

अमेरिका के मशहूर रैपर DRAKE सिद्धु मूसेवाला को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, सिद्धू मूसे वाला के बहुत सारे गाने वायरल हुए और इन्हें एक वर्ल्डवाइड पहचान मिली।

सिद्धू मूसेवाला के कुछ विवाद

* सिद्धू मूसेवाला पर गानों में ‘गन-कल्चर‘ को प्रमोट करने के आरोप लगते रहे।

* पुलिस फायरिंग रेंज में AK-47 से निशानेबाजी करते नजर आए।

* विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन हार गए | लेकिन इसके बाद अपने गीत में गद्दार शब्द का उपयोग कर चर्चा में आए। इसके पहले भी वह अपने गीतों में इस्तेमाल किए गए शब्दो के कारण विवादों में फंसे रहे थे।

* किसान आंदोलन का खूब सपोर्ट किया। भिंडरावाले का पोस्टर भी शेयर। तब लोगों ने विरोध जताया खालिस्तानी सपोर्टर कहा।

Sidhu Moosewala Net Worth (सिद्धू मूसेवाला नेट वर्थ)

कुछ वेबसाइटों के रिकॉर्ड के अनुसार, भारतीय रुपये में Sidhu Moose Wala Net Worth 29 करोड़ बताई गई है जो 2022 तक 4 मिलियन यूएस डॉलर था। वह संगीत उद्योग में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले पंजाबी गायकों में से एक थे और उन्हें देश में बड़ी प्रसिद्धि प्राप्त की। 

Sidhu Moosewala की Monthly Income 35 लाख रुपये से अधिक थी। वह उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्मों, टीवी शो और लाइव संगीत कार्यक्रमों से आता था| सिद्धू मूसेवाला की प्रति गाने की सैलरी 6 से 8 लाख रुपये थी व सिद्धू एक live Concert के लिए करीब 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं। 

उनकी आय का एक स्रोत Brand Promotion और उनके YouTube चैनल से भी आया जहां उन्होंने हर एक गाना अपलोड किया था और अच्छी कमाई की। पिछले कुछ सालों में, Sidhu Moose Wale Net Worth हर साल बढ़ रही थी।

Sidhu Moosewala Net Worth 2022

नेट वर्थ 2022$ 4 मिलियन
भारतीय रूपये में नेट वर्थ29 करोड़
मासिक आय35 लाख से अधिक
सालाना तनख्वाह4 करोड़ से अधिक
प्रति गीत आय6 से 8 लाख तक 
पेशागायक 

सिद्धू मूसेवाला पिछले 5 साल का नेटवर्थ (Sidhu Moosewala last 5 Years Net Worth)

2022 में नेटवर्थ$4 मिलियन
2021 में नेटवर्थ$3.5 मिलियन
2020 में नेटवर्थ$2.8 मिलियन
2019 में नेटवर्थ$2 मिलियन
2018 में नेटवर्थ$1.6 मिलियन

Sidhu Moosewala Song – The Last Ride 

The Last Ride Song – Sidhu Moosewala ने अपना last Song अभी कुछ दिन पहले 15 May को निकाला था। THE LAST RIDE Song जिसमे एक लाइन थी – की उठेगा जवानी विच जनाजा मीठिए मतलब की — मैं जवानी में ही मारा जाऊंगा, मेरी अर्थी जवानी में ही उठेगी और ठीक 29 मई रविवार को ऐसा ही हुआ 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलीबारी में हत्या की गई !

Sidhu Moosewala tractor

कहा जाता है की इनके आइडल PAC और NIPPSY थे, जो की अमेरिका के मशहूर रैपर थे और यह दोनो भी शूटआउट में ही मारे गए थे !

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। जिनमें वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार, SYL और ड्रिपी रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन लगा दिया था।

Sidhu Moose Wala Mother Age & Wife 

Sidhu Moose Wala Age 28 साल थी। वह 11 जून को अपना 29 वा जन्मदिन मानने वाले थे। उनकी सगाई हो चुकी थी और वह जल्द ही शादी करने वाले थे। उनकी होने वाली पत्नी के बारे में इंटरनेट पर कोई ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अब सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर चर्चा में क्योंकि उनकी की मां चरण कौर 58 साल की उम्र में दोबारा मां बनेंगी। वह जल्द ही बच्चे को जन्म देंगी। मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF तकनीक का सहारा लिया है। यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन जो गर्भधारण करने का एक आर्टिफिशियल तरीका है। इसके प्रोसेस के तहत जन्मे बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी कहा जाता है।

इस प्रणाली में महिला के अंडों और पुरुष के स्पर्म को लैब में एक साथ रखकर फर्टिलाइज किया जाता है। इसके बाद भ्रूण को महिला के गर्भ में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने इस बात पुष्टि की है। मूसेवाला की मां चरण कौर पिछले 3-4 महीने से अपने घर से बाहर भी नहीं निकली हैं। सूत्रों के अनुसार, वे मेडिकल टीम की निगरानी में में हैं। सिद्धू मूसेवाला माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनकी हत्या के बाद मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म देने का फैसला किया है।

सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार (Sidhu Moosewala Funeral)

जिस शान से पंजाब के लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला ने अपनी जिंदगी के 28 साल जीए, उसी शान से गांव मूसा में उनके चाहने वालों ने उन्हें विदाई दी। गांव का ऐसा कोई शख्स नहीं जो संस्कार में शामिल न हुआ हो।

न सिर्फ पंजाब बल्कि अन्य राज्यों से भी हजारों फैन अपने फेवरेट सिंगर को आखिरी बार देखने के लिए आए। उस दिन की 43 डिग्री की झुलसाने वाली गर्मी मानो किसी को महसूस ही नहीं हो रही थी।…..

एक से एक महंगी गाड़ियों के मालिक सिद्धू मूसेवाला जिस ट्रैक्टर 5911 पर टशन दिखाते थे, उनकी उसी पर अंतिम यात्रा निकाली गई। जमीन से जुड़े सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार श्मशानघाट की बजाय गांव में ही उनके खेत में किया गया।

Sidhu Moosewala News Father
सिद्धू मूसे वाला के पिता मानो पगड़ी उतार सबका आभार जताया

खेतों में सुबह 11 बजे से खड़े लोग 2.30 बजे तक संस्कार होने तक टस से मस नहीं हुए। बेटे के चाहने वालों का यह प्यार देख मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने पगड़ी उतार उनका आभार जताया।

अंतिम यात्रा से पहले मां-बाप ने अपने लाल को दूल्हे की तरह तैयार किया। पिता बार-बार उसका माथा चूमते थे… उनकी मूंछों को ताव देते थे…. मां चरण कौर तो एकटक होकर अपने बेटे को निहारती रहीं |

Sidhu Moosewala News
सिद्धू मूसे वाला इस्मारक

Sidhu Moosewala Social Media Accounts Link

YouTube SidhuMooseWalaOfficial
Instagram sidhu_moosewala
Facebook SidhuMooseWala
Twitter SidhuMooseWala

Sidhu Moosewala Death / Murder Video 

चेतावनी – फ़ुटेज ओर विडियोज कुछ दर्शकों के लिए परेशान करने वाले हो सकते हैं | 🙏🙏

Sidhu Moosewala last time Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 😞

👉 क्लिक करे

👉 क्लिक करें

👉 क्लिक करें

👉 क्लिक करें

Sidhu Moosewala Father Video 👇

👉 क्लिक करें

👉 क्लिक करें

Sidhu Moosewala thar Video 👇

👉 क्लिक करें

आखरी शब्द 

सिद्धू मूसे वाला ने मिडिल क्लास परिवार से उठ के काफी मेहनत की ओर पैसा नाम सबकुछ कमाया। पंजाबी म्यूज़िक को इंटरनेशनल लेवल ले जानें  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, काफी आर्टिस्ट्स के साथ गाने भी किए हैं।

वह अपने गानों में ज्यादातर अपने संघर्ष के बारे में बताते थे, की कैसे इन्होंने नाम कमाया और क्या- क्या किया। इनके ज्यादातर ऐसे गाने Popular है, जो की Western Style में हैं, बड़ी गाडियां, तेज म्यूज़िक वाले है। दोस्तों आप सिद्धू मूसे वाला के बारे में क्या सोचते हैं नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं..!

यह भी पढ़ें – लुई ब्रेल की जीवनी

Leave a Comment

You cannot copy content of this page