Sirisha Bandla: जानिए अंतरिक्ष यात्री सिरिशा बांदला का जीवन परिचय

Sirisha Bandla : सिरीशा बांदला महज 34 साल की है और आज उसका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है, जी हां, दोस्तो आंध्रप्रदेश के गुंटूर में जन्मी Sirisha Bandla का नाम अंतरिक्ष यात्रा करने वाली भारतीय मूल की महिलाओं की List में जुड़ गया है।

कल्पना चावला & सुनीता विलियम्स ” के बाद अब सिरिशा बांदला  भी रविवार 11 जुलाई 2021 को अंतरिक्ष यात्रा कर आई हैं। इसके साथ ही सिरीशा बंदला अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय-अमेरिकी महिला  बन गईं।

Virgin Galactic क्या है ?

Virgin Galactic रिचर्ड ब्रैनसन द्वारा स्थापित एक अमेरिकी ” स्पेसफ्लाइट कंपनी “ है यह कंपनी वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान विकसित कर रही है व इसका मुख्य उद्देश्य है : निजी विमान से अंतरिक्ष यात्रा करना है।

इसकी स्थापना 2004 में की गई थी व इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया, यूएसए में है।

वर्जिन गेलेक्टिक की एक अंतरिक्ष यात्रा 

Richard Branson, Sirisha Bandla समेत क्रू मेंबर ने “Whiteknight Carrier Aircraft” से 11 जुलाई 2021 की रात 8:10 बजे उड़ान भरी।

8:30 बजे पृथ्वी से 50 हजार फीट की ऊंचाई पर वीएसएस यूनिटी (vss unity) अलग हुआ और सबको 2.80 लाख फीट ऊपर ले गया। और वहां सबने 4 Minute तक भारहीनता महसूस की।

वीएसएस यूनिटी” धरती पर 9 बजकर 10 मिनट पर लौट आया इस अंतरिक्ष यात्रा में 90 Minute लगे।

अन्तरिक्ष यात्रा का उद्देश्य : यह यात्रा Commercial Space Journey के क्षेत्र में रिसर्च के उद्देश्य से की गई।

जिस Space प्लेन से यह यात्रा की गई, उसेVSS Unity नाम दिया गया वर्जिन गलैक्टिक ने 2022 में अंतरिक्ष के लिए कमर्शियल फ्लाइट शुरू करने जा रही है, लक्ष्य रखा गया  : 400 उड़ान प्रतिवर्ष

Sirisha Bandla kon hai full biography

Sirisha Bandla Tweet

अंतरीक्ष यात्रा से पहले  Sirisha Bandla ने ट्वीट किया,Sirisha tweet

अन्तरिक्ष यात्रा के बाद सिरिशा बंदला ने कहा

“मैं अब भी खुद को वहीं महसूस कर रही हूं लेकिन यहां आना काफी अच्छा है मैं एक बेहतर दुनिया के बारे में सोच रही थी तब मेरे दिमाग में एक ही शब्द आ सकता था अतुलनीय…वहां से धरती का नजारा देखना , जिंदगी बदलने वाला पल होता है।

अंतरिक्ष में जाना और वहां से लौटने की पूरी यात्रा शानदार थी।”

आइए दोस्तो , जानते है  सिरीशा  बांदला के बारे में विस्तार से : Sirisha Bandla Biography in Hindi | सिरीशा  बांदला जीवन परिचय 

Sirisha Bandla Biography in Hindi : सिरीशा बांदला का जीवन परिचय

सिरीशा बांदला का जन्म 1987 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के “चिराला” में हुआ।

Sirisha Bandla childhood photo
सिरिशा बचपन में

जन्म के कुछ वर्षो बाद ही Sirisha अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गई।

Sirisha का पालन पोषण और पढ़ाई लिखाई अमेरिका के ” Houston Texas ” शहर में हुईं थी सिरिशा को बचपन से ही विमान सितारों और आसमान का शौक रहा।

सिरिशा की गणित में काफी रूचि थी, जिसने उसके चरित्र और करियर को आकार दिया।

पूरा नामSirisha Bandla
Nikenameसिरीशा
जन्म1987 में
Birthplace गुटूंर आंध्रप्रदेश भारत
HometownHouston Texas usa
HobbiesTraveling & Swimming
राष्ट्रीयताभारतीय अमेरिकी
धर्महिन्दू
वैवाहिक जीवन अविवाहित
व्यवसायभारतीय मूल की अमेरिकी astronaut

Sirisha Bandla Family : सिरीशा बांदला परिवार

Grandfatherरगैया बांदला
Maternal Grandfatherवेंकट नरसिया
Motherअनुराधा बांदला
Fatherमुरलीधर बांदला
Sisterप्रत्युषा

Sirisha Bandla mother and sister
सिरिषा बांदला अपनी मां के साथ

• सिरीशा के पिता : एक वैज्ञानिक व संयुक्त राज्य सरकार के     वरिष्ठ कार्यकारी सेवाओं के सदस्य है

• सिरीशा के दादाजी : एक कृषि वैज्ञानिक हैं

• Sirisha के नानाजी : रसायन विज्ञान प्रोफेसर

Sirisha Bandla Relationship

सिरिशा बांदला अभी तक अविवाहित है लेकीन सिरीशा बांदला की सगाई हो चुकी है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सगाई की खबर की घोषणा की है ” सान हू “ नाम के एक शख्स के साथ वह Relationship में है.

Sirisha Bandla Husband Photo
सिरिशा बांदला & सान हू

सान हू  ने मई 2019 में सिरीशा को प्रपोज किया और Sirisha Bandla ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।

Sirisha Bandla Qualification : सिरिशा बांदला शिक्षा

सिरसा के दादा जी का कहना है : कि हम नहीं जानते कि उसे विमान सितारों और आसमान में कैसे दिलचस्पी हो गई।

उसने आज जो भी कुछ हासिल किया है वह अपने दम पर हासिल किया है।

सिरीशा के परिवार वालों ने उसे अपने सपने को आगे बढ़ाने की पूरी आजादी दी है वह एक विमान उड़ाने में इतनी दिलचस्पी रखती थी।

वह Nasa में जाना चाहती थी लेकिन अपनी आंख में कुछ कमी के कारण सिरीशा Nasa में नहीं जा सकी।

फिर भी Sirisha के एक University प्रोफेसर ने सिरीशा को उसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सलाह दी।

• Purdue University से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में Graduation 2011 में.

• Georgetown University से MBA की पढ़ाई 2015 में की.

Sirisha Bandla Salary

सिरीशा बंदला की सैलरी को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिससे उनकी सैलरी का पता लगाया जा सके।

लेकिन सिरीशा बंदला आज जिस उपलब्धि पर हैं, उस पर वेतन का कोई मूल्य नहीं है परन्तु सिरीशा वर्जिन गेलेक्टिक & अंतरिक्ष यात्री में सरकारी मामलों की उपाध्यक्ष हैं।

Sirisha ने एक मोटी तनख्वाह अर्जित की होगी वहीं संभवत: अपनी इस अंतरिक्ष यात्रा के बाद सिरीशा की वेतन में  वृद्धि जरूर मिलेगी।

Sirisha Bandla Career : सिरिशा बांदला करियर

शुरुआत में Sirisha अमेरिकी स्पेस एजेंसी Nasa का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन सिरिशा वहां नहीं जा सकी ।

जिसके बाद भी सिरिशा ने Space Flights क्षेत्र में ही अपना Career तलाशा।

Vargin Galactic में अपना करियर शुरू करने से पहले Sirisha Bandla वाशिंगटन डीसी में बेस्ड Commercial Spaceflight federation में एसोसिएट डायरेक्टर थीं।

Sirisha की LinkedIn Profile के अनुसार Sirisha ने यहां 2012 से लेकर 2015 तक काम किया था

उससे पहले वे  L-3 Communication integrated System में बतौर मेकानिकल इंजीनयर जुड़ी रहीं।

साल 2015 में Sirisha ने वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी में काम करना शुरू किया 

Sirisha Bandla Award

Sirisha TANA ( telugu association of North America ) संगठन से भी जुड़ी है यह संगठन उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना इंडो अमेरिकन संगठन है।

इस संगठन द्वारा Sirisha Bandla को Youth Star award से नवाजा गया

Sirisha Bandla वर्तमान में क्या है

वर्तमान में Sirisha अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में Virgin Galactic में सरकारी मामलों और अनुसंधान संचालन की उपाध्यक्ष & फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर अपनी रिसर्च कर रही हैं ।

Virgin Galactic Mission : वर्जिन गैलेक्टिक मिशन

Virgin Galactic के मालिक Richard Branson ने 1 जुलाई को बताया था कि उनकी Next Space यात्रा 11 जुलाई को होगी।

रिचर्ड Branson की इस अंतरिक्ष यात्रा का यात्रा में कुल 6 लोग शामिल होंगे।

  • Richard Branson का कहना है : कि अंतरिक्ष में किसी और को भेजने से पहले हम अपने कम्पनी के कर्मचारियों को ही मौका देना चाहते थे। जिससे की अंतरिक्ष यान की परख की जा सके ।

Virgin Galactic अंतरिक्ष यात्रा live Stream

कंपनी पहली बार स्पेसफ्लाइट की वैश्विक लाइव स्ट्रीम साझा करेगी । आप यह live Stream देख सकते है।

  • Virgin Galactic.com वेबसाइट पर या
  • Virgin galactic के ऑफिशियल ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर ।

Unity 22 Spaceflight crew : अंतरिक्ष यान चालक दल

इस अंतरिक्ष यात्रा में 6 सदस्य थे जिसमे दो महिलाएं भी शामिल है : Math Mosses । Sirisha BandlaSirisha Bandla space team

Michael MasucciPilot
Dave MackeyChief Pilot
Richard BransonAstronaut 001
Bath MossesAstronaut 002
Colin BennettAstronaut 003
Sirisha BandlaAstronaut 004

Sirisha Bandla Social Media Accounts

TwitterSirishaBandla
Facebooksirisha.bandla
Instagramsirishabandla

उम्मीद है दोस्तों कि , आपको Sirisha Bandla  की जीवनी काफी पसंद आई होगी।

अगर आपको Sirisha Bandla: जानिए अंतरिक्ष यात्री सिरिशा बांदला का जीवन परिचय पर आर्टिकल पसन्द आया हो तो इसे Share व  Comment जरूर करें ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page