Sonali phogat Viral Video : यह है पूरा मामला सोनाली फोगाट की मौत से जुड हुआ : शुरुआत में ख़बर आती है की भाजपा नेता व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को Heart attack से मौत हो गई है। उस समय गोवा में सोनाली फोगाट के साथ पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर था।
सुधीर ने मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके सोनाली के मौत की खबर दी। लेकिन सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर ओर सुखविंदर ने सोनाली फोगाट की हत्या की है। क्योंकि सुधीर सोनाली की Property हड़पना चाहता है।
सोनाली के भाई रिंकू ने आरोप लगाया
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सुधीर पर सोनाली से साथ दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। उसका कहना है कि वह पिछले 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म कर रहा था व उसके वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। सुधीर सोनाली का राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता रहता था।
Sonali Phogat Viral Video | सोनाली वायरल वीडियो
पुलिस की जांच पड़ताल बाद बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े केस में नये नये खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने बताया कि कि सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स दी गई थी। यह ड्रग उनके पीए सुधीर व सुखविंदर ने दी थी। जो उन दोनों ने यह बात कबुल भी कर ली गईं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |

पुलिस को उन्होंने बताया की 22 अगस्त की रात को उन्होंने सोनाली को जबरदस्ती ड्रग पिलाई थी। उन्होंने उसे Liquid में मिलाकर केमिकल दिया। ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ी गई इसके बाद दोनों सोनाली को वॉशरूम में ले गए। जहां लगभग दो घंटे वह सोनाली के साथ वॉशरूम में रहे।
Sonali Phogat Viral Video | सोनाली फोगाट वीडियो
Sonali Phogat Viral Video – 1 : जिसमें वे सुधीर सांगवान के साथ दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो गोवा का हैं। इस वीडियो में सुधीर व उसका दोस्त सुखविंदर सोनाली के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में सुधीर सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पिलाता देखा जा सकता है। यह वीडियो गोवा क्लब का बताया जा रहा है।
Sonali Phogat Viral Video – 2 : Liquid पीने के बाद सोनाली से संभला नहीं गया था आप सीसीटीवी फुटेज में साफ देख सकते है, कि लिक्विड पीने के बाद सोनाली फोगाट खुद को संभाल नहीं पा रही है।
वह लड़खड़ा रही है, वह सुधीर व सुखविंदर उसे संभालते नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक अन्य कैमरे की फुटेज में दोनों सोनाली फोगाट को वॉशरूम ले जाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां वह 2 घंटों तक वहीं रहते हैं।
Children Sex Education Animated Short film बच्चों के लिए ?
Sonali Phogat Viral Video – 3 : सोनाली फोगाट का एक ओर अन्य वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सोनाली के साथ उनके सुधीर सांगवान व सुधीर का दोस्त सुखविंदर देखे जा सकते है। सोनाली ने ब्लैक ड्रेस पहनी है। दोनों सोनाली के साथ डांस कर रहे हैं।
यह वीडियो कब व कहां कि है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस वीडियो के बारे में कोई कह रहा की यह मौत से एक रात पहले 22 अगस्त का है, तो कोई इसे एक महीने पहले गुरुग्राम के Disko का वीडियो बता रहा है। सोनाली के भाई का भी कहना कि इस वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सोनाली फोगाट पोस्टमार्टम रिपोर्ट & अंतिम संस्कार
सोनाली फोगाट की Post-Mortem Report में उसके शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। इसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को हरियाणा हिसार में हुआ सोनाली का अंतिम संस्कार किया गया। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने उनके शव को कंधा दिया व फिर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग ‘सोनाली अमर रहे’ & ‘सोनाली के कातिलों को फांसी हो’ के नारे लगाते रहे।
1 thought on “Sonali Phogat Viral Video : वायरल हुआ सोनाली फोगाट का आखिरी वीडियो, मौत से कुछ घंटो पहले ऐसे आई थी”