Tafcop Portal kya hai: 1 मिनट में जानें, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है ?

Tafcop Portal kya hai: 1 मिनट में जानें, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है : नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करने वाले हैं, भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए एक ऐसे पोर्टल के बारे में जिसकी सहायता से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है।

तो आइए दोस्तों आज जानते है Tafcop Portal kya hai और इसकी मदद से आप कैसे पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू (सक्रिय) है – टैफकॉप पोर्टल क्या है। इससे कैसे पता लगाए की कितने सिम कार्ड एक्टिव है ?

Tafcof Portal kya hai : टैफकोप पोर्टल क्या है?

Tafcop Portal kya hai : यह भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं।

Tafcof Consumer Portal का उपयोग करने पर आपको वर्तमान समय में Activated सभी मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट दिखाई जायेगी. जिसमें से आप पता कर सकते है की आपके द्वारा कोन कौनसे नंबर का उपयोग किया जा रहा है.

Whatsapp Channel
Telegram channel
Tafcop Portal kya hai

Tafcop Portal बनाने का उद्देश्य क्या हैं !

The Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Potection : भारतीय दूरसंचर विभाग द्वारा लॉन्च किया गया tafcop पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को उनके साथ होने वाले सिम कार्ड fraud से बचाया जाए।
यह पोर्टल आपको यह जानकारी प्रदान करता है की वर्तमान समय में आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है। Tafcop Portal का उपयोग करके आपको यह पता चलता है की किसी दूसरे ने आपके नाम पर कोई सिम कार्ड तो नहीं ले रखा।

Tafcop पोर्टल की सुविधाएं

Tafcop Portal Kya hai & Facilities – Tafcop Portal की सुविधाएं शुरुआत में आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य में ही शुरू की गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे इस Portal की सभी सुविधाएं पूरे भारत में लागू की जा रही है.
अगर आपको भी इस पोर्टल का उपयोग करते समय No Data Available बता रहा है तो इसका मतलब है कि इस पोर्टल की सुविधाएं आपके क्षेत्र में अभी तक लागू नहीं की गई है।

एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता हैं?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आधार कार्ड से खरीदी जाने वाली सिम कार्ड की संख्या से संबंधित एक नियम जारी किया है जिसमे बताया गया कि एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है।
लेकिन सभी सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं होनी चाहिए। यह पोर्टल उन लोगों को भी मैसेज द्वारा सूचित करता है जिनके पास 9 से अधिक सिमकार्ड है।

How to use Tafcop Portal – पोर्टल का उपयोग कैसे करें ?

1St Step: गूगल पर सर्च करें: tafcop.dgtelecom या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://tafcop.dgtelecom.gov.in/

Tafcop Portal website
2nd Step : क्लिक करते ही इस वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।
3rd Step : अब अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डाले और Request Otp पर क्लिक करें।

Tafcop Portal
4th Step : अब एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे भरकर Validate पर क्लिक करें।
5th Step : क्लिक करते ही आपके नाम पर जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिवेट है.उनकी एक लिस्ट दिखाई जायेगी।

Tafcof consumer Portal
इस लिस्ट में एक नंबर ही दिखा रहा यानी की मेरी आईडी पर एक नम्बर ही एक्टिवेट है

6th Step : आप इस मोबाइल नंबर लिस्ट से आप आसानी से पता कर सकते है.

  • आपके द्वारा उपयोग में लिए जाने वाले नंबर ।
  • फर्जी नम्बर जिनका उपयोग आप नही करते ।

फर्जी सिम कार्ड सक्रिय हो तो क्या करें?

अगर आपको Tafcop Portal के मोबाइल नंबर लिस्ट में कोई फर्जी सिम कार्ड नंबर पाया जाए जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं. तो आप उस नंबर की रिपोर्ट कर उसे ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट डाल सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे 👇
1st Step – सबसे पहले उस फर्जी सिम कार्ड नंबर को सलेक्ट करें, यानी की उस नम्बर के आगे वाले box को टिक करें नंबर सलेक्ट होते ही बॉक्स में सही का चिन्ह आ जायेगा.
2nd Step – दो विकल्पों में से एक का चुनाव करें यानी की यह मेरा नम्बर नही या यह मेरे नम्बर है लेकीन मुझे अब यह नहीं चाहिए – this is Not & Not Required । this is not my number & this is my number not required
3rd Step – अब रिपोर्ट पर क्लिक करें और एक Report id ref no. प्राप्त करें. जो की आपको आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा.
4th Step – यह नम्बर आपको अपनी रिपोर्ट की स्थिति पता करने व रिक्वेस्ट कैंसल करने में हेल्प करेंगे.

Tafcop Portal kya hai: 1 मिनट में जानें, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है ?
5th Step – अपना Report Statues व Report Cancel करने के लिए ऊपर दिए गए बॉक्स में यह नम्बर डालें और क्लिक करे।

आखरी शब्द

उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी : Tafcop Portal kya hai : आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू (एक्टिव) है ? कैसे पता करे ? के बारे में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और यदि आपको लगता है यह सब जानकारी आपके दोस्तों के लिए उपयोगी हो सकती है तो इस पोस्ट को उनके साथ भी जरूर शेयर करें !

3 thoughts on “Tafcop Portal kya hai: 1 मिनट में जानें, आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू है ?”

Leave a Reply

error: Content is protected !!