Tafcop Portal 2024 | आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं, ये बस कुछ क्लिक में पता करें?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करेंगे, भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए Tafcop Portal 2024 के बारे जिसे अब Sanchar Saarthi पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है, इसकी सहायता से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर वर्तमान में कितने सिम चल रही है। आज के लेख में हमें टैफकॉप पोर्टल क्या है, इसकी सहायता से आप कैसे पता लगा सकते है की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चालू (सक्रिय) है। इसके बारें में विस्तार से बताने का प्रयास किया है..!!

Tafcop Portal 2024: क्या है टैफकोप पोर्टल

टैफकोप पोर्टल भारतीय दूरसंचार विभाग द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि वर्तमान में आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर यानी सिम कार्ड चल रहे हैं।

Tafcop Consumer Portal का उपयोग करने पर आपको वर्तमान समय में आपके नाम पर Activated सभी मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट दिखाई जायेगी. जिसमें से आप पता कर सकते है की आपके द्वारा कोन-कौनसे नंबर का उपयोग किया जा रहा है।

Tafcop Portal 2024

Tafcop Portal बनाने का उद्देश्य

The Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Potection : भारतीय दूरसंचर विभाग द्वारा लॉन्च किया गया टैफकोप पोर्टल बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को उनके साथ होने वाले सिम कार्ड के  फर्जीवाड़े से बचाया जाए। यह पोर्टल आपको यह जानकारी प्रदान करता है की वर्तमान समय में आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है। टैफकॉप पोर्टल का उपयोग करके आपको यह पता चलता है की किसी दूसरे ने आपके नाम पर कोई सिम कार्ड तो नहीं ले रखा।

Tafcop Portal 2024 की सुविधाएं

टैफकॉप पोर्टल की सुविधाएं शुरुआत में आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राज्य में ही शुरू की गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे इस Portal की सभी सुविधाएं पूरे भारत में लागू की जा रही है। अगर आपको भी इस पोर्टल का उपयोग करते समय No Data Available बताया जाता है तो इसका मतलब आप कह सकते है कि इस पोर्टल की सुविधाएं आपके क्षेत्र में अभी तक लागू नहीं की गई है। ये सुविधा भारत के करीब करीब सभी क्षेत्रों में लागू कर दी गई है।

एक आधार से अधिकतम कितना सिम कार्ड

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आधार कार्ड से खरीदी जाने वाली सिम कार्ड की संख्या से संबंधित एक नियम जारी किया है जिसमे बताया गया कि एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है। लेकिन सभी सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं होनी चाहिए। वहीं जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्वी राज्यों के ग्राहकों के लिए अधिकतम 6 सिम कार्ड का प्रावधान है। ये पोर्टल उन लोगों को भी मैसेज द्वारा सूचित करता है जिनके नाम पर तय सीमा से अधिक सिमकार्ड है।

Tafcop Portal 2024 का उपयोग कैसे करें

पहला स्टेप: गूगल पर सर्च करें Tafcop या Sanchar Saathhi नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और डायरेक्ट पोर्टल जाएं।

https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/

दूसरा स्टेप: ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करते ही इस टैफकॉप पोर्टल का होमपेज ओपन होगा।

तीसरा स्टेप: अब अपना 10 अंकों का एक्टिव मोबाइल नंबर डाले, कैप्चा दर्ज करें, वैलिडेट कैप्चा पर क्लिक करें।

Tafcop portal 2024 login link

चौथा स्टेप: अब एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे भरकर Login पर क्लिक करें।

पांचवा स्टेप: क्लिक करते ही आपके नाम पर जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिवेट है.उनकी एक लिस्ट दिखाई जायेगी। जैसे आप नीचे दिए गए एक स्क्रीनशॉर्ट में देख सकते है।

Tafcop portal 2024 portal

6th Step: आप इस मोबाइल नंबर लिस्ट से आप आसानी से पता कर सकते है। की किस नंबर का उपयोग आप या आपके परिचित कर रहे है और कौनसे का नही।

कोई फर्जी सिम कार्ड चालू हो तो क्या करें

अगर आपको Tafcop Portal के मोबाइल नंबर लिस्ट में कोई फर्जी सिम कार्ड नंबर पाया जाए जिसका उपयोग आप नहीं कर रहे हैं. तो आप उस नंबर की रिपोर्ट कर उसे ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट डाल सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे…

पहला स्टेप- सबसे पहले उस फर्जी सिम कार्ड नंबर को सलेक्ट करें, यानी की उस नम्बर के आगे वाले Box को टिक करें नंबर सलेक्ट होते ही बॉक्स में सही का चिन्ह आ जायेगा.

दूसरा स्टेप- दो विकल्पों में से एक का चयन करें यानी की यह मेरा नम्बर नही या यह मेरे नम्बर है लेकीन मुझे अब यह नहीं चाहिए – Not My Number & Not Required

तीसरा स्टेप- अब रिपोर्ट पर क्लिक करें और एक Report id ref no. प्राप्त करें. जो की आपको आपके मोबाइल पर मैसेज द्वारा प्राप्त होगा.

चौथा स्टेप- मैसेज में प्राप्त ref id आपके द्वारा की गई रिपोर्ट की स्थिति पता करने में सहायता करेगा।

यह भी पढ़ें:- Har Ghar Tiranga Certificate Download (Link) हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड, ऐसे करें कुछ ही मिनटों में

निष्कर्ष

आशा करता हुं दोस्तों आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी : Tafcop Portal 2024 | आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं? कैसे पता करे ? आपको अच्छा लगा होगा,  यदि आपको लगता है यह सब जानकारी आपके दोस्तों के लिए उपयोगी हो सकती है तो इस लेख को उनके साथ भी जरूर शेयर करें…

3 thoughts on “Tafcop Portal 2024 | आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं, ये बस कुछ क्लिक में पता करें?”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page