Terrorist Attack Indian Army Truck : जम्मू-कश्मीर में आर्मी ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद?

Terrorist Attack Indian Army Truck : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार, 20 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे सेना के आर्मी ट्रक पर आतंकी हमला हुआ. और हमले में 5 जवान शहीद हो गए व एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। बताया जा रहा है की आर्मी ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंके गये, फिर 3 तरफ से फायरिंग की गई, जिससे आर्मी ट्रक के फ्यूल टैंक में आग लग गई जिसमें झुलसकर 5 जवानों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में 4 आतंकी शामिल होने की आशंका जताई गई है।

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों को लेकर आर्मी ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था, वहीं बारिश का मौसम था इस कारण विजिबिलिटी भी काफी कम थी, आतंकियों ने इसी बात का फायदा उठाया।

इस आत्नकी हमले में शहीद हुये जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे व उन्हें इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशनस में लगाया गया था।

Terrorist Attack Indian Army Truck

इस आतंकी हमले में शहीद हमारे 5 जवान

• हवलदार मनदीप सिंह
• लांस नायक देबाशीष बसवाल
• लांस नायक कुलवंत सिंह
• सिपाही हरकिशन सिंह
• सिपाही सेवक सिंह

शहीद जवानों में लांस नायक देबाशीष बसवाल उड़ीसा के रहने वाले हैं, वहीं अन्य 4 शहीद पंजाब के निवासी हैं।

Terrorist Attack Indian Army Truck

पुंछ में आर्मी ट्रक पर आतंकी हमले का कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैश समर्थित आतंकी समूह पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस पूंछ आर्मी ट्रक हमले की जिम्मेदारी ली है।वहीं डिफेंस एक्सपर्ट रिटयार्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने इस हमले का कारण सतर्कता की कमी बताई। उनका कहना है कि ये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है कि जब भी खराब मौसम होता है, बारिश हो या फॉग हो उस समय इस तरह के हमले की आशंका अधिक होती हैं, और आज भी सतर्कता में खामी का फायदा पाकिस्तान ने उठाया ओर यह हमला हुआ।

इस हमले को 23-24 मई 2023 को कश्मीर में G-20 की टूरिज्म मुलाकात से भी जोड़ा जा रहा है। कुछ दिन पहले गृह मंत्री कश्मीर गये थे, उन्होंने कहा था- सुरक्षा में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान को कोई भी मौका नहीं मिल पाए। क्योंकि पाकिस्तान इस दौरान इंटरनेशनल हेडलाइन बनाने की कोशिश करेगा। वह G-20 समिट को देखते हुए भारत को किसी न किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश जरूर करेगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page