Twitter Blue Tick Price : भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए 719 रूपये तय किए गए ?

Twitter Blue Tick Price in india : ट्विटर में पहले ब्लू टिक मार्क पॉलिटिशियंस, प्रसिद्ध पर्सनालिटीज, जर्नलिस्ट्स व अन्य पब्लिक फिगर्स के ट्विटर वेरिफाइड अकाउंट के लिए फ्री था। लेकिन अब कोई भी ट्विटर यूजर पैसा देकर ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन खरीद सकता है, जिसमें उसे ‘ब्लू चेक मार्क’ मिल जायेगा।

आपको बता दें कि ऐलन मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई किया है।

अमेरिका में Twitter Blue Tick Price क्या है ?

ट्विटर के मलिक एलन मस्क द्वारा अमेरिका में Twitter Blue Tick Price 8 डॉलर तय की है, जो भारतीय रूपये में लगभग 660 रूपये होते है। जब एलन मस्क ने Blue Tick Price की घोषणा की थी, तब उन्होंने कहा था, कि वह इसकी कीमत अलग अलग देशों में उस देश के Purchasing Power के अनुसार तय करेंगे।

ऐसे में माना जा रहा था कि भारत में यह सर्विस लगभग 150 से 200 रुपये में लॉन्च की जायेगी। लेकिन अगर Apple App Store पर 719 रुपये की इस कीमत पर विश्वास किया जाये, तो यह राशि भारतीय यूजर्स की Purchasing Power से बहुत ज्यादा तय की गई है।

Twitter Blue Tick Price in India

भारत में ट्विटर वेब यूजर्स के लिए ब्लू टिक सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए रखा गया है। वहीं इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 6800 रुपये तय किया गया है।

ट्विटर के मोबाइल यूजर के लिए यह सब्सक्रिप्शन 900 रूपए प्रति महीना रखा गया है। वहीं सालाना प्लान की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

एक यूजर्स का एलन मस्क से सवाल

719 रुपये की कीमत के Pop-up नोटिफिकेशन सामने आने के बाद अब ट्विटर यूजर्स एलन मस्क से सवाल पूछ रहे हैं। एक Musk Mellon नाम के एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से पूछा – की आपने कहा था कि Twitter Blue Tick Price देश की क्रय शक्ति के अनुसार होगी, फिर भारत में यह अमेरिका से महंगा क्यों है !

Twitter blue tick price post

वहीं legend ayush नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा @elonmusk भारत में ट्विटर ब्लू के लिए 719 रुपये की कीमत अंतिम है या इसे बदला जायेगा ?

Manjhunatharvi ट्विटर हैंडल वाले एक अन्य यूजर ने ट्विटर व एपल के बीच तुलना की। उन्होंने कहा कि दोनों अमेरिकी कंपनियां भारत में अपने उत्पादों के लिए अधिक शुल्क लेती हैं।

Twitter Blue Tick Price

उसने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिका की तुलना में भारत में Twitter Blue Tick Price एक डॉलर ज्यादा है, वहीं भारत में आईफोन की कीमत USA की तुलना में 100 डॉलर ज्यादा है। यह क्रय-विरोधी शक्ति समता है।’

क्या एलन मस्क सभी यूजर्स से वसूल सकते हैं कीमत

ट्विटर ब्लू टिक प्राइस सेे पहले एक खबर आई थी कि एलन मस्क केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ही नहीं बल्कि ट्विटर के इस्तेमाल के लिए भी सभी यूजर्स से कीमत वसूल सकते हैं।

Rahul Gandhi T Shirt : क्या राहुल गांधी ने पहनी 41,257 रुपए की टी शर्ट

Platformer की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक मीटिंग में एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की थी। एलन मस्क का प्लान है कि ट्विटर यूजर्स को फ्री में केवल लिमिटेड टाइम का ही एक्सेस मिले।

अगर वह अधिक सर्विस पाना चाहते है तो वह ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदें। Twitter Blue Subscription में कुछ तरह की सुविधाएं मिलेंगी :-

  • ब्लू टिक
  • सर्च में प्रायॉरिटी
  • मेंशन में प्रायॉरिटी
  • लंबे वीडियो पोस्ट
  • रिप्लाई में प्रायॉरिटी

Twitter Blue Tick Price

Twitter को Subscription मोड पर ले जाने के 3 कारण बताए जा रहे है !

1. ट्विटर को हर रोज 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। इसलिए वह नये मॉडल से Revenue बढ़ाना चाहते हैं।

2. एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। तो वह जल्द ही भरपाई करना चाहते हैं।

3. ट्विटर के ऊपर भारी कर्ज है। इसलिए वह इस कर्ज को खत्म करने के लिए सिर्फ Advertisers पर निर्भर नहीं रहना चाहते।

दुनिया में Twitter User की संख्या कितनी है ?

दुनिया भर में लगभग 22 करोड़ एक्टिव ट्विटर यूजर है। वहीं अमेरिका में 7.6 करोड़ , जापान में 5.8 करोड़, भारत में 2.3 करोड़, ब्राजील 1.9 करोड़, इंडोनेशिया 1.8 करोड़ ट्विटर यूजर है। इन ट्विटर एक्टिव यूजर की जानकारी जनवरी 2022 में वेबसाइट स्टैटिस्टा द्वारा जारी डेटा के अनुसार बताई गई।

ज्वाइन टेलीग्राम चैनल – क्लिक करें

Leave a Comment

You cannot copy content of this page