Vaibhavi Upadhyaya Car Accident: टीवी एक्ट्रेस वैभवी की सड़क हादसे में मौत?

Vaibhavi Upadhyaya Car Accident News in Hindi: प्रसिद्ध कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का सोमवार 22 मई को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी एक्ट्रेस वैभवी हिमाचल प्रदेश में अपने मंगेतर के साथ जा रही थीं, इस दौरान उनकी कार ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। और कार सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे जा गिरी। जिससे वैभवी उपाध्याय के सिर में चोट लगी जो की उनके लिए घातक साबित हुई। वैभवी के अलावा उनके मंगेतर भी कार में यात्रा कर रहे थे। अभिनेता वैभवी उपाध्याय का अंतिम संस्कार बुधवार को होगा।

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय परिचय

टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का जन्म 28 जुलाई 1990 को गुजरात में हुआ था। उनकी एक बहन जिसका नाम जीनल ठाकर और एक भाई अंकित उपाध्याय भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वैभवी की सगाई जय सुरेश गांधी से हुई थी।

एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार एक्सीडेंट कैसे हुआ?

मीडिया की जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस का एक्सीडेंट परसों यानी सोमवार 22 मई को कुल्लू के बंजार में हुआ था। बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ कार मसे जा रही थीं लेकिन एक मोड़ पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया। और वह सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे जा गिरी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी, वहीं स्थानीय लोगों की मदद से वैभवी के मंगेतर को कार से बाहर निकाला गया वह इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी श्रद्धांजलि….

इस घटना की कई टीवी कलाकारों ने वैभवी उपाध्याय को श्रद्धांजली दी वहीं साराभाई वर्सेस साराभाई के क्रिएटर व टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने ये दुर्भाग्यपूर्ण खबर सोशल मीडिया पर साझा की। ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा….

Leave a Reply