Virat Kohli Centuries Total – विराट कोहली के सभी अंतरराष्ट्रीय शतकों की सूची (2023 तक)

Virat Kohli Centuries Total : विराट कोहली के सभी अंतरराष्ट्रीय शतकों की सूची साल 2023 तक : भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पदार्पण किया था, और आज उन्हें करीब 15 साल से अधिक समय हो गया है भारत के लिए क्रिकेट खेलते, उन्होंने अपने इस क्रिकेट करियर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए है।

वर्तमान में, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आज के लेख में हम विराट कोहली के पिछले डेढ़ दशक में लगाए गए शतकों के बारे में जानने वाले है आइए दोस्तों जानते है: Virat Kohli Centuries Total Test, ODI, And T20i

विराट कोहली का आखिरी शतक

विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में लगाया था, विराट ने इस मैच में 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 46वां व अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 74वां शतक लगाया था। इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली से ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के हैं, आप नीचे दी गई एक सारणी में  विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर के कुल शतक देख सकते है।

सचिन तेंदुलकर के कुल शतक
कुल मैचपारीशतक
200 टेस्ट 32951
463 वनडे 45249
1 टी ट्वेंटी1एक भी नही
विराट कोहली के कुल शतक
कुल मैचपारीशतक
104 टेस्ट17727
268 वनडे25946
115 टी ट्वेंटी 1071

Virat Kohli 74 Century – विराट कोहली का 74वां शतक

करीब 3 साल तक शतक का सूखा झेलने वाले विराट कोहली अब शतकों की बारिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 4 वनडे मैचों में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों को वन डे सीरीज के पहले व तीसरे मैच में शतक लगाया है।

विराट कोहली ने श्रीलंका के विरुद्ध इस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में 166 रन की पारी खेली है। उन्होंने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके व 8 छक्के लगाए। यह शतक विराट कोहली के वन-डे करियर का 46वां शतक है।

विराट कोहली का 74वां शतक श्रीलंका के खिलाफ
B4s6sSR
विराट कोहली166*110138150.91

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक व उनके टेस्ट कैरियर में 51 शतक है, इस प्रकार उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली है वह उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 71 शतक लगाये हैं। अब सचिन के 49 वनडे शतकों से विराट कोहली 3 शतक दूर हैं। वही विराट कोहली को सचिन का 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 27 शतक और लगानी होंगी।

विराट कोहली का 71 वां शतक –  विराट कोहली के बल्ले से 71वां शतक आने में 1021 दिन यानी की 2 साल, 9 महीने व 17 दिन का समय लगा था। इसमें उन्होंने 32 टेस्ट पारियाँ, 23 वनडे पारियाँ, और 28 T20I पारियाँ खेली थी।

भारत वर्सेज अफगानिस्तान के इस मैच में कोहली ने पारी के 19 वें ओवर की पहली दो गेंदों पर एक चौका ओर एक छक्का लगाकर 53 गेंदों में शतक लगाकर अपना पहला T20i शतक व अपने इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का 71 वां शतक बनाया था।

विराट कोहली का 71 वां शतक डिटेल्स
 4s 6s SR
विराट कोहली12261126200

Virat Kohli Centuries Total

Virat Kohli Centuries Total List |  यहां देखें विराट कोहली के सभी शतकों की लिस्ट

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विराट कोहली के सभी 74 शतकों की लिस्ट देख सकते हैं – विराट कोहली अब तक 74 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं जिनमें उन्होंने वनडे में 46 शतक • टेस्ट में 27 शतक • वहीं टी ट्वेंटी में एक शतक लगाया है।

Virat Kohli Centuries Total

Virat Kohli Centuries Total

Virat Kohli All Centuries list – Download Pdf link – क्लीक करें

Leave a Comment