Virat Kohli Fake Fielding Video : देखिए विराट कोहली का फेक फील्डिंग का वीडियो

Watch – Virat Kohli fake fielding Video : एडिलेड में बुधवार को भारत ने टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक अहम जीत हासिल की। लेकिन इस मैच के बाद बांग्लादेश के टीम विराट कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठा रही है। मैच के बाद बांग्लादेशी विकेट कीपर नूरुल हसन ने कहा की ‘मैच के दौरान Virat Kohli Ne Fake Fielding की। वहीं’ उसने मैच अंपायर पर पेनल्टी न लगाने पर भी सवाल उठाया है।

यह आरोप इसलिए गंभीर हैं क्योंकि अगर मैच अंपायर इस पर पेनल्टी लगा देता तो बांग्लादेश के खाते में 5 रन और जुड़ जाते। यदि ऐसा होता तो जो मैच भारत ने 5 रन से जीता था, उसके नतीजे कुछ और भी हो सकते थे।

आइए दोस्तों जानते है : Virat Kohli Fake Fielding Video के बारे में विस्तार से ?

कोहली के हाथ में गेंद नहीं थी, फिर भी थ्रो फेंकने की एक्टिंग की

जब बांग्लादेश बल्लेबाजी कर रही थी। तब बारिश के चलते मैच भी नहीं रुका था। तब 7 वें ऑवर की पहली गेंद को बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने Backward Point की दिशा में खेला। जिसे अर्शदीप ने विकेट कीपर एंड पर थ्रो किया।

तब बीच में विराट कोहली भी दिख रहे थे। उनके पास कोई गेंद नहीं थी और न ही वह थ्रो उनकी ओर फेंका गया था, बस विराट कोहली ने Non Striker End पर थ्रो मारने का दिखावा किया था। आप ऊपर दिये गए तस्वीर में यह नजारा साफ तौर पर देख सकते हैं।

अंपायर ने विराट कोहली के दिखावे को नजर अंदाज कर दिया

जैसा कि ऊपर के फोटो में देखा जा सकता है कि जब Virat Virat Fake Throw कर रहे थे। तब अंपायर उनके सामने थे, लेकिन उन्होंने इसे Fake Fielding नहीं करार दिया। इसलिए भारत पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई गई। अगर अंपायर चाहते तो फील्ड अंपायर फेक फील्डिंग पर पेनल्टी लगा सकते थे।

Live Score IND vs Afg : विराट कोहली ने जड़ा शानदार 71वां शतक ?

बांग्लादेशी प्लेयर का आरोप- फेक थ्रो था, जुर्माने लगाने पर मैच हमारे फेवर में होता

भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने कहा की फील्ड अंपायरों ने कोहली की फेक फील्डिंग को नजर अंदाज कर दिया।’ यदि यह डिसीजन हमारे पक्ष में होता, तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

Virat Kohli Fake Fielding Video

क्या वाकई नतीजे पर असर पड़ता…… जानिए कैसे

अगर टीम इंडिया पर Fake Fielding Ki Penalty लगाई जाती तो भारत और बांग्लादेश का यह मुकाबला सुपर ऑवर में जा सकता था, क्योंकि फेक फील्डिंग पर 5 रन की पेनल्टी लगती है। लेकिन यह भी दावा किया जा रहा है, की शंटो व लिटन दास ने विराट कोहली की तरफ देखा भी नहीं तो इससे उनका ध्यान भटकने का सवाल ही नहीं उठता है।

Fake Fielding ICC Rules भी जान लीजिए

फेक फील्डिंग किसे कहते है यानी की कोई भी फील्डर अपने हाव भाव या फिर अपने एक्शन से बल्लेबाज को कन्फ्यूज करता। वहीं साथ ही ये दिखावा करता कि उसने बॉल पकड़ ली है, जबकि इस समय बॉल उसके पास गई ही न हो, इसे Fake Fielding माना गया है।

आईसीसी के नियम 41.5 के अनुसार जब किसी भी खिलाड़ी द्वारा बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या फिर बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जाता है तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ साथ ही बल्लेबाजी टीम को 5 रन की पेनल्टी के तौर पर भी मिलेंगे।

Virat Kohli Fake Fielding Video कहां देखें ?

आप नीचे आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके विराट कोहली फेक फील्डिंग वीडियो देख सकते है – Click Here – Watch Virat Kohli Fake Fielding Video

क्या पहले भी कभी Fake Fielding की गई थी ?

जी हां, क्विंटन डिकॉक व पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान के बीच भी ऐसी ही विवाद हुआ था। अप्रैल, 2021 में खेले गए मैच एक मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने फखर जमान को फेक फील्डिंग से आउट कर दिया था।

उस समय डिकॉक ने फील्‍डर की तरफ कुछ ऐसा इशारा किया कि जैसे गेंद Non Striker की तरफ थ्रो की जा रही है, यह देख कर फखर जमान रन लेने के दौरान धीमे हुए व पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद long on से फील्‍डर ने सीधा थ्रो लगाया। जो सीधे Stump पर जाकर लगा। और यह मुकाबला पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी।

क्विंटन डिकॉक का फेक थ्रो वीडियो देखने के लिए क्लिक करें – Watch Quinton de Kock Fake Fileding Video

Cricket Other Fake Fielding Video Link – क्लिक करें

Leave a Comment

You cannot copy content of this page