Virat Kohli Ipl Century list : देखिए विराट कोहली के आईपीएल में कुल शतकों की सूची?

Virat Kohli Ipl Century List 2023 तक:- विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में लगातार 2 शतक लगाएं। विराट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेज गुजरात टाइटंस के बीच 21 मई को खेले गए मैच में 101 रन की नाबाद पारी 61 गेंदों में खेली उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का जमाया। इस मैच में कोहली ने 60 बॉल पर शतक लगाया था। लेकिन शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत गुजरात ने यह मैच जीत लिया।

विराट कोहली ने इस मैच के 4 दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी खेले गए मैच में शतक लगाया था। अब विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में 7 शतक लगा चुके है।

इस शतक के साथ अब विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है, उन्होंने के वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गेल के आईपीएल में 6 शतक है, वहीं 5 शतक के साथ जॉस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।

आइए दोस्तों जानते आज के लेख में आईपीएल मैचों के दौरान विराट कोहली द्वारा बनाए गए कुल शतकों के बारें में और उन्होंने ये शतक किस टीम के खिलाफ बनाए है….

Virat Kohli IPL Century list in Hindi : विराट कोहली आईपीएल सेंचुरी लिस्ट इन हिंदी

• 24 Apr 2016 बेंगलुरु वर्सेज गुजरात 100* रन

• 7 May 2016 बेंगलुरु वर्सेज राइजिंग पूर्णे सुपार्जेंट्स 108* रन

• 14 May 2016 बेंगलुरु वर्सेज गुजरात 109 रन

• 18 May 2016 बेंगलुरु वर्सेज पंजाब 113 रन

• 19 Apr 2019 बेंगलुरु वर्सेज कोलकाता 100 रन

• 18 मई 2023 बेंगलुरु वर्सेज हैदराबाद 100 रन

• 21 मई 2023 बेंगलुरु वर्सेज गुजरात 101 * रन

# 7th IPL Hundred For Virat Kohli

आईपीएल 2023 विराट कोहली शतक 101* रन गुजरात टाइटंस के खिलाफ:- विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में लगातार 2 शतक लगाएं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेज गुजरात टाइटंस के बीच 21 मई को खेले गए मैच में विराट कोहली ने 101 रन की नाबाद पारी में 61 गेंदों में खेली उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का जमाया। इस मैच में कोहली ने 60 बॉल पर शतक लगाया था।

Virat Kohli 7th hundred in ipl

# 6th Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2023 विराट कोहली शतक 100 रन सनराइज हैदराबाद के खिलाफ:- विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक लगाया। य विराट कोहली का अपने आईपीएल करियर का छठा शतक है। विराट कोहली ने इस मैच में 12 चौके 4 छक्के के मदद से 63 बॉल पर 100 रन बनाएं।

विराट कोहली ने आईपीएल में 19 अप्रैल 2019 को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह विराट कोहली का 1489 दिनों के बाद आईपीएल में शतक लगाया है।

# 5th Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2019 विराट कोहली शतक 100 * रन Kolkata Knight Riders के खिलाफ:- विराट कोहली ने अप्रैल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच 58 गेंदों में एक शानदार शतक लगाया। अपनी इस शतकीय पारी में विराट कोहली ने 9 चौके व 4 छक्के लगाए।

# 4th Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2016 विराट कोहली शतक 100 * रन Gujarat Lions के शतक :- गुजरात लायंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले शेन वॉटसन के साथ पहली पारी की शुरुआत करते हुए, विराट कोहली ने 11 चौके व 1 छक्के की मदद से अपना शतक बनाया।

लेकिन इस मैच बेंगलुरु टीम हार का समाना करना पड़ा, गुजरात ने 180 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। लेकिन मैच में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” दिया गया।

यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Centuries Total – विराट कोहली के सभी अंतरराष्ट्रीय शतकों की सूची (2023 तक)

# 3rd Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2016 विराट कोहली शतक 108 * रन Rising Pune Supergiants के खिलाफ :- पुणे सुपरजायंट्स ने पहली पारी में 191 रनों का एक अच्छा स्कोर बनाया, बंगलुरु के खिलाड़ियों के सामने एक चुनौती थी। लेकिन विराट कोहली ने इस मैच में एक शानदार पारी खेली उन्होंने 58 गेंदों में 108 रन बनाये, जिसमें 8 चौके व 7 छक्के शामिल थे।

# 2nd Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2016 विराट कोहली शतक 109 रन Gujarat Lions के खिलाफ :- यह विराट कोहली का अपने आईपीएल करियर का अब तक का दूसरा शतक था। ये मैच बेंगलुरु वर्सेज गुजरात लायंस के बीच खेला गया था। टॉस जीतने के बाद गुजरात ने बेगलुरु को पहले बल्लेबाजी करवाने का फैसला लिया।

लेकिन बेंगलुरु टीम में इस मैच में क्रिस गेल का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन एबी डिविलियर्स व विराट कोहली ने इस चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों और चौकों की जड़ी लगा दी। विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 5 चौके व 8 छक्के लगाए व 109 रनों की शानदार पारी खेली।

# 1st Virat Kohli Ipl Century

आईपीएल 2016 विराट कोहली शतक 113 रन Kings XI Punjab के खिलाफ :- प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को यह मैच जीतना था लेकिन यह इतना आसान नहीं था। यह कोहली का अब तक का आईपीएल का सबसे कठिन शतक कहा जा सकता है, वहीं ये शतक उनका आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी रहा है। इस मैच में लगातार हो रही बारिश का सामान करना पड़ा।

विराट कोहली के इस शतक की खास बात ये रही कि यह शतक कोहली के चोटिल होने के बाद लगाया गया था। दरअसल 16 मई 2016 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें हाथ में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें नौ टांके लगे थे।

लेकिन इस चोट के सिर्फ 2 दिन बाद पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच एक बेहतरीन पारी खेल एक शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 113 रनों की पारी के खेली, इस पारी में उन्होंने 226 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के व 12 चौके लगाए।

बेंगलुरु ने इस मैच में 90 गेंदों में कुल 211/3 का स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में पंजाब की टीम कि पारी 120/9 पर समाप्त हुई। आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरु की पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी।

1 thought on “Virat Kohli Ipl Century list : देखिए विराट कोहली के आईपीएल में कुल शतकों की सूची?”

Leave a Comment