WhatsApp Messages Edit features: जानें क्या है, व्हाट्सएप मैसेज एडिट नया फीचर?

WhatsApp Messages Edit Features: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें आप भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को 15 मिनट तक एडिट यानी की उस मैसेज में बदलाव कर सकते है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को इस फीचर की घोषणा की। ये फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के लिए रॉल-आउट होना शुरू हो गया है। वहीं कुछ समय बाद ये फीचर सभी यूजर्स को मिलेगा।

मैसेज एडिटिंग का ऑप्शन टेलीग्राम व सिग्नल जैसे ऐप पहले ही इस फीचर का ऑफर दे रहे थे। अब व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स को इस सुविधा का लाभ देना शुरू कर रहा है।

अगर हम वॉट्सएप के दुनिया भर में यूजर्स की बात करें तो इनकी संख्या 2 अरब से अधिक है। वहीं भारत देश में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या करीब 48.7 करोड़ है।

WhatsApp Messages Edit kaise kare : जानें व्हाट्सएप मैसेज एडिट प्रक्रिया

• वॉट्सएप पर मैसेज एडिट करने के लिए आपको भेजे गए मैसेज पर Long press करना होगा।

• इसके बाद आएं Menu में आए Edit के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने मैसेज में बदलाव कर सकते है।

• आपके द्वारा Edit किए गए मैसेज में ‘Edited’ लिखा हुआ दिखाई देगा, ताकि सामने वाले यूजर को इसकी जानकारी रहे।

WhatsApp Messages Edit kaise kare
व्हाट्सएप मैसेज एडिट प्रक्रिया

WhatsApp Messages Edit features लाने का कारण

वॉट्सएप पर नया Edit Features लाने का कारण व्हाट्सएप ने बताया कि इससे व्हाट्सएप यूजर्स का चैट पर कंट्रोल बढ़ेगा। जब कोई यूजर मैसेज में कोई गलती कर देगा या आपका फिर मैसेज भेजने के बाद आपके विचार में बदलाव आये तो आप अपना व्हाट्सएप मैसेज एडिट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Whatsapp Multi Device login Feature: व्हाट्सएप अब एक साथ 4 फोन में चला सकेंगे, जानें इस्तेमाल का तरीका?

इससे आप अपनी ग्रामर की गलतियां भी ठीक कर पाएंगे और मैसेज में अधिक जानकारी जोड़ पाएंगे। इससे व्हाट्सएप यूजर्स का अपनी चैट पर कंट्रोल बढ़ेगा। व्हाट्सएप कहना है कि पर्सनल मैसेज, कॉल्स व मीडिया की तरह व्हाट्सएप पर एडिट हुए मैसेज भी end-to-end encryption से सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page