Whatsapp Multi Device login Feature: व्हाट्सएप अब एक साथ 4 फोन में चला सकेंगे, जानें इस्तेमाल का तरीका?

Whatsapp Multi Device login Feature: व्हाट्सएप ने एक बड़ा बदलाव किया है। अब आप अपने व्हाट्सएप के एक ही अकाउंट को एक साथ 4 फोन में लॉगिन कर इस्तेमाल कर सकते है। पहले आप “व्हाट्सएप वेब” की सहायता से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक फोन और एक डेस्कटॉप वर्जन पर ही चला सकते थे, लेकिन अब ये फीचर आपको अलग-अलग फोन के लिए भी मिलेगा।

व्हाट्सऐप कंपनी के अनुसार, व्हाट्सएप का यह 4 डिवाइस लॉगिन का नया फीचर कुछ ही हफ्तों में सभी व्हाट्सएप यूजर्स तक पहुंच जायेगा। वहीं कुछ दिनों पहले ही इस नए फीचर को व्हाट्सऐप बेटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया था। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क-जुकरबर्ग ने इस व्हाट्सऐप लॉगिन नए फीचर की जानकारी ट्वीट कर दी है।

whatsapp multi device login tweet
मार्क-जुकरबर्ग व्हाट्सएप 4 डिवाइस लॉगिन

Whatsapp Multi Device login Feature : व्हाट्सएप लॉगिन नया फीचर क्या हैं?

वॉट्सएप के इस 4 डिवाइस लॉगिन नए फीचर में आप किसी भी वॉट्सएप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस/फोन पर लॉग-इन कर आसानी से चला सकेंगे। इसके अलावा, जब भी आपके प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क नहीं होगा, तब भी वॉट्सएप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अपना वॉट्सएप चला सकते है।

व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज प्राप्त करने से लेकर मैसेज भेज सकेंगे, लेकिन उस यूजर्स के प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक ऑफलाइन रहने पर अन्य डिवाइसेज से भी वह व्हाट्सएप अकाउंट अपने आप ही लॉग-आउट हो जायेगा।

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस लॉगिन प्रकिया

अगर कोई वॉट्सएप यूजर्स प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य किसी डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट लॉग-इन करना चाहता है तो उसे दूसरे डिवाइस के व्हाट्सएप ऐप में जाकर अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद प्राइमरी फोन पर ओटीपी आए
येगा। जिसे दर्ज करने के बाद आप वह अपना व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे डिवाइस पर भी लॉग-इन हो कर सकता है। इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर व्हाट्सएप कोड स्कैन करके भी किसी अन्य डिवाइस पर अकाउंट शुरू किया जा सकता है।

भारत में व्हाट्सएप यूजर कितने है?

अगर हम भारत में व्हाट्सएप यूजर की बात करे तो भारत में करीब 48.9 करोड़ व्हाट्सएप यूजर हैं। वहीं, पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के क़रीब 200 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं। साल 2009 में व्हाट्सएप शुरू किया गया था। वहीं साल 2014 में मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सएप को 19 बिलियन डॉलर यानी की करीब 15,53,50,65,00,000 भारतीय रुपया में खरीदा था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

You cannot copy content of this page