Wrestlers Protest Viral Video : दिल्ली में पहलवानों व पुलिस में झड़प, देखें विडियो?

Wrestlers Protest Viral Video:- दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना प्रर्दशन कर रहे रेसलर्स व दिल्ली पुलिस केे बीच 3 मई बुधवार देर रात हाथापाई हो गई गई। पहलवानों की ओर से दावा किया जा रहा है,कि दिल्ली पुलिसवालों ने से मारपीट की शुरुआत की. जिस में पहलवानों के टेंट्स को हटाया और तोड़फोड़ की।

विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर पर चोट लगी, वहीं साक्षी मलिक ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उनसे बदतमीजी की, जिसके बाद वहां मौजूद बाकी पहलवानों ने हंगामा कर दिया।

रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि सिपाही धर्मेन्द्र ने उन्हें भी गाली दी व उनके भाई का सिर फोड़ दिया। इस हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना के कुछ देर बाद रेसलर्स ने मीडिया को अपनी आपबीती बताई, इस दौरान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक रोने लगीं।

अब तक अपडेट्स…

• रेसलर्स पर हमले की खबर सुनकर जंतर-मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा-सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वातिजी-मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत लिया।

• झड़प में घायल पहलवान राकेश यादव को इलाज के लिए ले जाया गया है।

• बजरंग पूनिया का कहना है कि दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारणआप नेता सोमनाथ बेड लेकर आए, पुलिस ने इसी पर आपत्ति जाहिर की।

• वहीं बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता ने लोगों से दिल्ली पहुंचने की अपील की उन्होंने लिखा- आस-पास के लोग जल्द जंतर-मंतर पहुंचें, हमारी बहन- बेटियों की सुरक्षा जरूरी है।

# Wrestlers Protest Viral Video

देखें वीडियो: जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई..!

दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
जंतर मंतर से बजरंग पूनिया

दिल्ली पुलिस ने कहा- मामूली विवाद हुआ था?

दिल्ली पुलिस के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया की दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना अनुमति के बेड लेकर धरना स्थल पर पहुंच गये। जब पुलिस ने बीच-बचाव किया तो पहलवानों को सपोर्ट करने वाले आक्रामक हो गये व ट्रक से बेड निकालने का प्रयास करने लगे।

इसके बाद एक मामूली विवाद हुआ। जिसमें दो लोगों के साथ आप नेता सोमनाथ-भारती को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल दिल्ली जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page