Corona Vaccine Certificate Download kaise kare •> नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले की आप अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कैसे कर सकते वो भी आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से वह भी कुछ ही मिनटों में.
दोस्तों आप सब को पता है की कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना कितना अनिवार्य है.जिस किसी ने भी कोविड वैक्सीन लगवा ली है.
वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. चाहे आपने अपना पहला डोज लगवाया है या फिर आपने दोनो डोज लगवा लिए तो भी आप दोनों वैक्सीन का सार्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |

बस आपको Covid Certificate Download करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशल वेबसाइट के आलावा आप Umang App या aarogya Setu App के माध्यम से भी कोरोना सार्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है
आज हम आपको कोरोना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का एक आसान सा तरीका हम नीचे बता रहे हैं.
जहां पर आपको बस अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से आप अपना Corona Vaccine Certificate Download कर सकते हैं.
तो आइए दोस्तों जानते है की आप Covid/Corona Vaccine Certificate Download करने की एक आसान सी प्रक्रिया वह भी आसान शब्दों में.
नोट : अगर दोस्तों आपने या आपके परिवार वालों में से किसी ने भी अभी तक कोरोना का एक भी डोज नहीं लिया है तो आप तुरंत कोविड पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है. ओर फिर अपने पंजीकृत समय व स्थान पर वैक्सीन लगवा सकते है
Corona Vaccine Certificate Download kaise kare: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ?
1st Step. आपको सबसे पहले Covid की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसका Link नीचे भी दिया हुआ है या फिर गूगल पर सर्च करे – Cowin या सीधे लिंक पर जाने के लिए क्लिक करें – Link

2nd Step. इसके बाद आपको Right Side में ऊपर Register / Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है

3rd Step. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर, Get Otp पर क्लिक करना होगा. ध्यान रहे दोस्तों की आपको यहां वही मोबाइल नंबर डालना होगा है जो की आपने वैक्सीन लगवाते समय Register करवाया था

4th Step. इसके बाद अपना Otp डाले (जो की आपके द्वारा डाले गए नंबर पर आया ) अब Verify & Proceed पर Click करें.
5th Step. अब आपके सामने उन सभी लोगो के Vaccine Certificate आ जायेंगे जिनके वैक्सीन पंजीकरण में आपके नंबर दिए है.
6th Step. अब आपको अपने नाम के वैक्सीन सर्टिफिकेट के Certificate वाले ऑप्शन पर Click कर देना है. क्लिक करते ही Corona Vaccine Certificate Download हो जायेगा Pdf Formet में.
जो की नीचे दिए गए Screenshort की तरह दिखाई देगा आपका कोविड 19 सार्टिफिकेट.

तो उम्मीद है दोस्तो की आपने Covid-19/Corona Vaccine Certificate Download करना सिख लिया होगा. अगर फिर भी आपको कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो हमे नीचे कमेंट जरुर कर करें.