Ipl Final 2023 Reserve Day News: आईपीएल फाइनल गुजरात वर्सेज चेन्नई मैच रिजर्व डे?

Ipl Final Match 2023 Reserve Day News (Csk vs Gt final Match): आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रविवार 28 मई को शाम 7:30 बजे गुजरात टाइटंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था लेकिन अब बारिश के कारण ये मैच खेला जाना संभव नहीं लग रहा। इसी बीच Ipl Final Match 2023 Reserve Day को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

Ipl Final Reserve Day Tomorrow : आज का फाइनल का मैच बारिश के कारण कल के लिए तय कर दिया गया है यानी की ये मैच कल 29 मई 7:30 बजे इसी मैदान पर खेला जायेगा…

Telegram channelJoin

Ipl Final 2023 Reserve Day News : आईपीएल फाइनल गुजरात वर्सेज चेन्नई मैच रिजर्व डे ?

आईपीएल फाइनल 2023 के लिए रिजर्व डे रख दिया गया है, ये मैच अगले दिन यानी की 29 मई को खेला जायेगा और कुछ इस प्रकार रहेगी प्रक्रिया आईपीएल फाइनल के रिजर्व डे की…..

• रविवार 28 मई को अहमदाबाद में बारिश कारण करीब रात 11 बजे तक मैच शुरू नही हो पाया। इसके चलते मैच को रिजर्व डे पर राय कर दिया गया।

• Ipl Final 2023 Reserve Day 29 मई 2023 को रखा गया है ये मैच शाम 7:30 बजे इसी मैदान पर शुरू होगा।

• आज 28 मई को बारिश के कारण ना टॉस हो पाया, अब 29 मई को नये शीरे से ये मैच खेला जायेगा। जिसमें टॉस करवाया जायेगा वहीं दोनों टीमें अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर पायेगी।

• 29 मई को भी बारिश की संभावना जताई गई है यदि मैच के एक्स्ट्रा समय में भी मैच शुरू नहीं हो पाता तो ओवरो में कटौती शुरू कर दी जाएगी। कल रात करीब 12 बजे तक यदि मई शुरू नहीं हो पाता तो मैच को रद्द करने की घोषणा की जा सकती है।

वहीं आईपीएल फाइनल मैच के Super Over को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं आई है। मैच रद्द होने की स्थिती में मैच का परिणाम आईपीएल 2023 के इस सीजन के 70 लीग मैचों के दौरान प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जायेगा। यानी की गुजरात टाइटंस की टीम इस साल आईपीएल 2023 की चैंपियन बन सकती है।

2 thoughts on “Ipl Final 2023 Reserve Day News: आईपीएल फाइनल गुजरात वर्सेज चेन्नई मैच रिजर्व डे?”

Leave a Reply

error: Content is protected !!