नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले की आप अपना Twitter account Delete kaise kar सकते वह भी बड़े आसानी से अपने मोबाइल फोन से तो आइए दोस्तों जानते है आज के आर्टिकल में Twitter Account Delete Permanently करने की प्रकिया। तो सबसे पहले जानते है Deactivate & Delete Twitter Account के बारे में।
Deactivate & Delete Twitter Account
Deactivate : अपने Twitter Account को Deactivate करने का अर्थ है कि ट्विटर से थोड़े दिनों के लिए ब्रेक लेना. इसमें आपका अकाउंट सार्वजनिक प्रोफ़ाइल twitter.com, iOS या Android के लिए Twitter पर देखने योग्य नहीं रहता। लेकिन इसे आप 30 दिनों के अंदर कभी भी Reactivate कर सकते है यानी अपना ट्वीटर अकाउंट पुनः सक्रिय कर सकते हैं।
Delete : यदि आपका Twitter Account एक बार Delete कर दिया जाता है,तो आपका Account Twitter सिस्टम में उपलब्ध नहीं रहता है अब आप अपने Twitter Account को फिर से Active नहीं कर पाएंगे और ना ही आप अपने किसी आपकी पुराने Tweet को देख पाएंगे। अगर आपने अपने Twitter account को Deactivate & Delete करने का निर्णय ले ही लिया है, तो आप यह बातें जरूर जानें. अपने Twitter Account को हटाने से Google या बिंग जैसे सर्च इंजन से आपकी जानकारी नहीं हटेगी क्योंकि ट्विटर उन साइटों पर कोई नियंत्रित नहीं करता है। ओर जब आप अपने ट्विटर खाते को Deactivate करते हैं, तब भी अन्य लोगों के ट्वीट्स में आपके Account के उपयोगकर्ता नाम का उल्लेख मौजूद रहेगा। हालाँकि ट्वीट्स अब आपकी प्रोफ़ाइल से लिंक नहीं रहेंगे क्योंकि आपकी प्रोफ़ाइल अब उपलब्ध नहीं होगी। अगर आप 30-दिन की Deactivation के अंदर अपने Account में login करने से आपका खाता आसानी से पुनः सक्रिय हो जाता है। Delete Twitter Account | ट्वीटर खाता हटाए : अपने ट्विटर खाते को निष्क्रिय यानी की Deactivate करना आपके खाते को स्थायी रूप से हटाने का पहला कदम है यह निष्क्रियता 30 दिनों तक चलती है यदि आप 30-दिन की निष्क्रियता अवधि के अंदर अपने ट्वीटर अकाउंट को login नही करते हैं, तो आपका खाता हमेशा के लिए हटा दिया जाता है। 1st Step : अपने ट्वीटर अकाउंट के प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमें से आपको “Satting and Privacy” पर Click करना हैं. 4th Step : अब आपके सामने Deactivate Account के बारे में कुछ दिशा निर्देश दिए होंगे उन्हें ध्यान से जरूर पढ़े। ओर नीचे दिए गए ऑप्शन Deactivate पर क्लीक करें। अब आपका ट्वीटर अकाउंट Deactivate हो चुका है? अगर अब आप अपने Twitter अकाउंट को 30 दिनों तक लॉगिन नही करते है तो ट्वीटर द्वारा उसे हमेशा के लिए Delete कर दिया जायेगा। उस अकाउंट को आप फिर कभी भी लॉगिन नही कर पाएंगे तो उम्मीद है दोस्तों की आपने अपना Twitter Account Delete Permanently आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा ओर आपको समझ आ गया होगा की आप अपना twitter Acoount Delete kaise karte है अगर फिर भी आपको अपना अकाउंट डिलीट करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो हमें नीचे कमेंट कर जरूर बताएं।Whatsapp Channel Telegram channel अपना अकाउंट हटाने से पहले : कुछ जानने योग्य कुछ बाते ?
अगर दोस्तों आप अपना Twitter Data Download करना चाहते हैं, तो आपको अपना अकाउंट Deactivate करने से पहले इसके लिए आपको Twitter से अनुरोध करना होगा।Twitter Account Delete Permanently : ट्वीटर खाता हटाए
तो आइए दोस्तो अब जानते है : अपने Twitter Account ko Deactivate Kaise Kare
2nd Step : क्लिक करते ही, Satting वाला ऑप्शन ओपन होगा इसमे अब Your Account पर क्लिक करें।
3rd Step : अब नए पेज में Deactivate Account पर क्लीक करें ?
5th Step : इसके बाद आपको Confirm के लिए अपना ट्वीटर अकाउंट पासवर्ड डाले ओर आगे बढ़े।
6th Step : इसके बाद Yes Deactivate पर क्लीक करें।
7th Step : अब आपके सामने आपके ट्वीटर अकाउंट के Deactivated का मैसेज दिखाई देगा : Your Account is Deactivated