Devraj Patel News: ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ मीम से फेमस हुए के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल का सोमवार 26 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। ये हादसा रायपुर के लभांडी क्षेत्र में हुआ।
अब तक सामने आई जानकारी अनुसार दुर्घटना का कारण देवराज पटेल की बाइक एक ट्रक की चपेट में आने को बताया जा रहा है, टक्कर के बाद देवराज बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे। ओर सिर ओर शरीर पर गंभीर चोट आने के कारण उनका मौत हो गई।
इस सड़क दुर्घटना के बाद देवराज पटेल और उनके एक साथी को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। लेकिन कॉमेडियन देवराज पटेल की जान नहीं बच सकी। बताया जा रहा है की दोनों रायपुर में एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के लिए आए थे।
# Dil se bura lagta hai meme
यूट्यूब कॉमेडियन देवराज पटेल को कुछ साल पहले ” Dil Se Bura lagta hai / दिल से बुरा लगता है भाई प्लीज” नाम के एक शॉर्ट वीडियो डायलॉग की वजह से काफी चर्चा में आएं। उनपे कई मीम भी बने जो की काफी वायरल है।
Telegram channel | Join |

Devraj Patel News – मुख्यमंत्री ने वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजली
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज पटेल का खुद के साथ बनाये गये एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “ दिल से बुरा लगता है” से लाखों करोड़ों लोगो के बीच अपनी नई पहचान बनाने वाले देवराज, हम सबको हंसाने वाले आज हमारे बीच से चले गये। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुख:दायी है। ईश्वर उनके परिवार ओर उनके फैंस को ये दु:ख सहने की शक्ति दे….!
साल 2021 में देवराज पटेल का सीएम भूपेश बघेल के साथ एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जब देवराज उनसे मिलने पहुंचे। तब उन्होंने उनके निवास कार्यालय में एक शॉर्ट वीडियो बनाया था। इसमें वह कहते नजर आ रहे है की छत्तीसगढ़ में 2 लोग ही फेमस हैं। एक मैं और एक हमारे कक्का, कका आप TV के मुकाबले लाइव लुक में ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं… ये सुनकर सीएम भूपेश बघेल भी हंस पड़े थे….
यह भी पढ़ें:- Deva Gurjar Kota Biography | जीवन परिचय देवा गुर्जर
Devraj Patel Accident Kaise hua
देवराज पटेल व उनका मित्र बाइक पर सवार थे. वहीं उनका मित्र बाइक चला रहा था. वही रायपुर के लभांडी में एक ट्रक के साथ इनकी टक्कर हुई. बताया गया की ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी. जिससे बाइक पर सवार दोनो सड़क पर जा गिरे ओर देवराज को सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने ट्रक की पहचान कर ली है वहीं घटना की जांच पुलिस द्वारा जा रही है।
इस सड़क दुर्घटना में कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. बाइक चालक को भी चोटें आई लेकिन वो सुरक्षित है. ये घटना सोमवार 26 जून दोपहर 3½ बजे के आस पास की बताई जा रही है।
देवराज ने कई विज्ञापनों में भी काम करना शुरू कर दिया था. वो देवराज पटेल यूट्यूब स्टारर व एक्टर भुवन बाम के साथ भी नजर आ चुके हैं।
कम उम्र में लोगों को हंसाने वाले देवराज का इतनी जल्दी दुनिया छोड़ जानें पे हर कोई याद कर रहा है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं….
1 thought on “Devraj Patel News: नही रहे ‘Dil Se Bura Lagta hai’ वीडियो से फेमस हुये देवराज पटेल?”