Adipurush Collection: आदिपुरुष कलेक्शन बॉक्स ऑफिस और दुनिया भर में

Adipurush Collection Box Office And Worldwide: आदिपुरुष फिल्म ने अपने रिलीज के आठवें दिन यानी शुक्रवार 23 जून को 3.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.15 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की कमाई के ये आंकड़े सभी भाषाओं के मिला कर हैं। अगर हम केवल हिंदी वर्जन की बात करें तो आदिपुरुष फिल्म अब तक 132.95 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

वहीं आदिपुरुष फिल्म की टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाएं तो फिल्म ने आठ दिनों में कुल 420 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। लेकिन फिल्म को लेकर जनता में काफ़ी विरोध फिल्म मेकर्स आलोचना की जा रही है जिससे कि फिल्म के शोज तक कैंसिल किए जा रहे हैं। और फिल्म की कमाई दिनों दिन घटती ही जा रही है।

Adipurush Collection In India (आदिपुरुष की कमाई अब तक)

• पहले दिन:₹ 86.75 करोड़
• दूसरे दिन: ₹ 65.25 करोड़
• तीसरे दिन: ₹ 69.1 करोड
• चौथे दिन: ₹ 16 करोड़
• पांचवें दिन: ₹ 10.7 करोड़
• छठे दिन: ₹ 7.25 करोड़
• सातवें दिन: ₹ 5.50 करोड़
• आठवें दिन: ₹ 3.25 करोड़

Adipurush Collection

आलोचना के बाद भी 2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

आदिपुरुष फिल्म में जो बजट खर्च किया गया है उसके हिसाब से इसकी अब तक का कमाई अच्छी नहीं मानी जा सकती है। कहा जा रहा है आदिपुरुष फिल्म करीब 500 से 600 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुरुआत तो बंपर की थी, लेकिन नकारात्मक रिस्पॉन्स की वजह से फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन से ही घटता चला गया।

हालांकि फिल्म की इतनी आलोचना के बाद भी आदिपुरुष फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। क्योंकि इस साल सिर्फ कुछ ही हिंदी फिल्में हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वही शाहरुख खान की पठान फिल्म ने इतिहास रचते हुए 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था।

वहीं आदिपुरुष फिल्म ने 260.55 करोड़ के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही है। वही केरला स्टोरी 241.95 करोड़ के साथ तीसरे नंबर पर रही है।

आदिपुरुष भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म

मीडिया अनुसार आदिपुरुष फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। वहीं फिल्म को करीब 2 सालों में बनाया गया। VFX में बदलाव के कारण भी फिल्म को रिलीज में देरी की गई थी।

आदिपुरुष फिल्म का बजट शुरुआत में 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा था, लेकिन बाद में फिल्म के VFX में बदलाव के कारण लिए फिल्म बजट में बढ़ोतरी हुई, इस प्रकार आदिपुरुष फिल्म का कुल बजट करीब 600 करोड़ रुपये तक हो गया था।

भारत की टॉप-5 सबसे महंगी बजट वाली फिल्में

• आदिपुरुष फिल्म बजट ₹ 600 करोड़
• RRR फिल्म बजट ₹ 550 करोड़
• 2.0 फिल्म बजट ₹ 400 करोड़
• ब्रह्मास्त्र फिल्म बजट ₹ 375 करोड़
• साहो फिल्म बजट ₹ 350 करोड़

यह भी पढ़ें:- Netaji Subhash Chandra Bose Movies – “नेताजी के जीवन” पर आधारित 7 फिल्में

Adipurush Collection: अब कितना कर पायेगी

आदिपुरुष फिल्म की समीक्षा करने वालों का कहना है कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया है। वहीं दर्शकों की कमी के कारण फिल्म के शोज भी कैंसिल किए जा रहे हैं। इससे थिएटर मालिक का भी नुकसान हो रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से उतर जाएगी।

वहीं आदिपुरुष फिल्म मेकर्स फिल्म को लेकर जिस मुनाफे की उम्मीद कर रहे थे, वो तो अब संभव नहीं दिख रहा है। हालांकि एक बात कन्फर्म हो गई है कि फिल्म अपनी लागत जरूर कमा लेगी। इसकी वजह एक ये भी है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही फिल्म के सेटेलाइट राइट्स और ओटीटी राइट्स करोड़ो में बेचे हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page