Kyle Phillip Bowling Action: जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर मैचों के बीच आईसीसी इवेंट पैनल द्वारा अमेरिका (USA) के एक खिलाड़ी काइल फिलिप का बॉलिंग एक्शन अवैध पाया गया है, जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलिंग से बैन कर दिया गया है।
26 साल के यूएसए तेज गेंदबाज काइल फिलिप के बॉलिंग एक्शन को अवैध पाया जाने के कारण वे क्वालिफायर मुकाबलों के बाद भी इस एक्शन के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट में बॉलिंग नहीं कर पाएंगे।
काइल फिलिप व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम – काइल फिलिप
जन्म तारीख – 26 जनवरी 1997
उम्र – 26 साल
राष्ट्रीयता – त्रिनिदाद
भूमिका – तेज गेंदबाज
क्या था मामला- Usa Player Kyle Phillip Bowling Action ka
नेपाल बनाम यूएसए के बीच 18 जून को खेले गए मैच के बाद काइल फिलिप के बॉलिंग एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने आईसीसी इवेंट पैनल में गलत बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत की। इसके बाद 20 जून 2023 को काइल फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 9.5 ओवरों की गेंदबाजी में 56 रन देकर 3 विकेट लिए।
और इसके बाद आईसीसी के जांच के बाद 22 जून को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से Kyle Phillip Bowling Action को अवैध पाया जानें के कारण उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया।
Telegram channel | Join |

Kyle Phillip Bowling Action Video देखने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करो – Link
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी कि उन्होंने लिखा की 18 जून 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद गेंदबाज काइल फिलिप के गलत एक्शन की रिपोर्ट गई।
इसके बाद आईसीसी इवेंट पैनल ने द्वारा फिलिप के गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की और वो फिलिप के गलत बोलिंग एक्शन के नतीजे पर पहुंची और उनके नियम अनुसार, उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया। गेंदबाज काइल फिलिप का बॉलिंग करने पर बैन जब तक रहेगा जब तक की वह अपने बॉलिंग एक्शन में सुधार नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Fake Fielding Video : देखिए विराट कोहली का फेक फील्डिंग का वीडियो
गलत एक्शन सुधार के बाद कर पाएंगे गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कायल फिलिप का बॉलिंग एक्शन की जांच पड़ताल के बाद उसे अवैध पाया गया। जिसके बाद ICC Article 6.7 के नियम अनुसार फिलिप पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगाई गई।
अब यूएसए तेज गेंदबाज कायल फिलिप को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से तभी गेंदबाजी कर पायेंगे जब वह अपने एक्शन में सुधार करेंगे। सुधार के बाद उनके एक्शन की जांच आईसीसी करेगी और बॉलिंग एक्शन सही पाये जाने के बाद ही कायल फिलिप फिर से सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट में गेंदबाजी कर पाएंगे।