India Tour of West Indies 2023: शेड्यूल जारी, भारत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगा?

India Tour of West Indies 2023: India Squad ODI And Test Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली 2 टेस्ट मैचों वी वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

युवा क्रिकेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल व ऋतुराज गायकवाड को टीम में जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी वापसी हुई। वहीं लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी कर रहें, रहाणे को वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट सीरीज की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

WTC Final 2023 में 18 महीने बाद भारतीय टीम में रहाणे की वापसी हुई थी। वहीं रहाणे ने डबल्यूटीसी के फाइनल में पहली पारी में 89 वी दूसरी में 46 रनों की पारी खेली थी।

संजू सैमसन की वनडे में वापसी

वनडे टीम में विकेट कीपर संजू सैमसन की वापसी हुई है। उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2022 नवंबर में खेला था।

भारत वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 खेलेगा?

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। पहले 2 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच 12 जुलाई और दूसरा 20 जुलाई 2023 से होगा। वहीं वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं 5 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए समय 3 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक तय किया गया हैं।

India Tour of West Indies 2023 Schedule

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल 2023

• पहला टेस्ट मैच: 12 से 16 जुलाई 2023 को विंडसर पार्क मैदान में खेला जायेगा, समय 7:30 बजे।

• दूसरा टेस्ट मैच: 20 से 24 जुलाई 2023 को क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में खेला जायेगा, समय 7:30 बजे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज शेड्यूल 2023

• पहला वनडे मैच: 27 जुलाई 2023 को खेला जायेगा।

• दूसरा वनडे मैच: 29 जुलाई 2023 को खेला जायेगा।

• तीसरा वनडे मैच: 1 अगस्त 2023 को खेला जायेगा।

नोट: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2023 के बीच खेले जाने वाले पहले 2 वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेले जायेंगे वहीं तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला, वहीं वनडे के सभी मैच शाम 7:00 से खेले जाएंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज शेड्यूल 2023

• पहला टी-20 मैच: 3 अगस्त 2023 को ब्रायन लारा क्रिकेट
अकादमी में खेला जायेगा।

• दूसरा टी-20 मैच: 6 अगस्त 2023 को गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।

तीसरा टी-20 मैच: 8 अगस्त 2023 को गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।

चौथा टी-20 मैच: 12 अगस्त 2023 को लौडरहिल मैदान में खेला जायेगा।

पांचवां टी-20 मैच: 13 अगस्त 2023 को लौडरहिल मैदान में खेला जायेगा।

नोट: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच ये सभी टी-20 मैच शाम 8 बजे से खेले जायेंगे

India Test Squad for West Indies 2023

भारतीय टेस्ट टीम 2023 वेस्टइंडीज दौरे के लिए

• रोहित शर्मा (कप्तान)
• शुभमन गिल
• विराट कोहली
• ऋतुराज गायकवाड
• यशस्वी जायसवाल
• अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
• केएस भरत (विकेटकीपर)
• ईशान किशन (विकेटकीपर)
• रविचंद्रन अश्विन
• रवींद्र जडेजा
• अक्षर पटेल
• शार्दूल ठाकुर
• मोहम्मद सिराज
• मुकेश कुमार
• जयदेव उनादकट
• नवदीप सैनी

भारतीय वनडे टीम 2023 वेस्टइंडीज दौरे के लिए

• रोहित शर्मा (कप्तान)
• शुभमन गिल
• ऋतुराज गायकवाड
• विराट कोहली
• सूर्यकुमार यादव
• संजू सैमसन (विकेटकीपर)
• ईशान किशन (विकेटकीपर)
• हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)
• शार्दुल ठाकुर
• रवींद्र जडेजा
• अक्षर पटेल
• युजवेंद्र चहल
• कुलदीप यादव
• जयदेव उनादकट
• मोहम्मद सिराज
• उमरान मलिक
• मुकेश कुमार

Leave a Comment

You cannot copy content of this page