Virat Kohli Test Career: विराट कोहली का टेस्ट करियर, जानें क्यों है खास

Indian Cricketer Virat Kohli Test Career: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मंगलवार 20 जून 2023 को टेस्ट में डेब्यू किये पूरे 12 साल हो गए है। वहीं 20 जून 2011 को विराट कोहली ने जमैका की राजधानी किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

अपने टेस्ट करियर के 12 साल पूरे होने विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें विराट कोहली तस्वीर में शॉट खेलते नजर आ रहे है, उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘12 Years in Cricket, Forever Grateful’ इसका अर्थ है की क्रिकेट खेलते हुए 12 साल पूरे हुये, मैं हमेशा आभारी रहूंगा…

Virat Kohli Test Career data

Virat Kohli Test Runs: विराट कोहली के टेस्ट में कितने रन है?

विराट कोहली अब तक अपने 12 साल के टेस्ट करियर में आठ हजार से अधिक रन बना चुके है। कोहली ने अब तक टेस्ट कुल 8479 रन बनाए है (जून 2023) साथ ही साथ विराट कोहली का एवरेज 48.72 का रहा है।

अगर भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट मैच मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाएं तो पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर रहे है। जिन्होंने अपने 15921 रन बनाएं है। वहीं विराट कोहली स्थान छठे स्थान पर है वहीं पांचवें स्थान वाला खिलाड़ी उनसे मात्र 24 रन आगे है।

Virat Kohli Test Centuries: विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं।

विराट कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 29 टेस्ट शतक बनाए हैं। वहीं जब विराट ने ये शतक लगाए उन मैचों में भारतीय टीम को 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, वहीं 8 ड्रॉ रहे हैं, व 6 मैच टीम ने हारे हैं।

विराट कोहली का पहला टेस्ट शतक साल 2012 में 24 जनवरी को एडिलेड ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में आया था। उन्होंने इस मैच में 116 रन की पारी खेली, लेकिन भारत ये मैच और श्रृंखला 4-0 से हार गया था।

विराट कोहली का टेस्ट में नाबाद 254* रनों का उनका उच्चतम स्कोर रहा है जो की उन्होंने साल 2019 में एमसीए स्टेडियम, पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

Virat Kohli Test Career Data – विराट कोहली टेस्ट करियर आंकड़े (जून 2023 तक)

• कुल मैच – 109
• पारी – 185
• नॉट आउट रहे – 11 बार
• कुल रन – 8479 रन
• उच्चतम स्कोर – 254* रन
• औसत – 48.72
• कुल शतक – 29
• कुल पचास – 28
• कुल चौके – 950
• कुल छक्के – 24
• कैच पकड़े – 110

यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Fake Fielding Video : देखिए विराट कोहली का फेक फील्डिंग का वीडियो

Virat Kohli Test Centuries List: विराट कोहली टेस्ट सेंचुरी लिस्ट

आप नीचे विराट कोहली द्वारा टेस्ट में लगाए गए टोटल शतकों की सूची देख सकते है…. Virat Kohli All Test Centuries : विराट कोहली टेस्ट शतक टोटल लिस्ट…

पहला: 24 जनवरी, 2012 में 116 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
दूसरा: 31 अगस्त, 2012 में 103 रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
तीसरा: 13 दिसंबर, 2012 में 103 रन इंगलैंड के खिलाफ
चौथा: 22 फरवरी, 2013 में 107 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
पांचवां: 18 दिसंबर, 2013 में 119 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
छठा: 14 फरवरी, 2014 में 105* रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
सातवां: 9 दिसंबर, 2014 में 115 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
आठवां: 9 दिसंबर, 2014 में 141 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
नौवां: 26 दिसंबर, 2014 में 169 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
दसवां: 6 जनवरी, 2015 में 147 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
ग्यारहवां: 12 अगस्त, 2015 में 103 रन श्रीलंका के खिलाफ
बाहरवां: 21 जुलाई, 2016 में 200 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ
तेहरवां: 8 अक्टूबर, 2016 में 211 रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
चौदहवां: 17 नवंबर, 2016 में 167 रन इंगलैंड के खिलाफ
पंद्रहवां: 8 दिसंबर, 2016 में 235 रन इंगलैंड के खिलाफ
सोलहवां: 9 फरवरी, 2017 में 204 रन बांग्लादेशके खिलाफ
सत्रहावां: 26 जुलाई, 2017 में 103* रन श्रीलंका के खिलाफ
अठारहवां: 16 नवंबर, 2017 में 104* श्रीलंका के खिलाफ
उन्नीसवां: 24 नवंबर, 2017 में 213 रन श्रीलंका के खिलाफ
बिसवां: 2 दिसंबर, 2017 में 243 रन श्रीलंका के खिलाफ
इक्कीसवां: 13 जनवरी, 2018 में 153 रन दक्षिण अफ्रीका खिलाफ
बाईसवां: 1 अगस्त, 2018 में 149 रन इंगलैंड के खिलाफ
तैईसवां: 18 अगस्त, 2018 में 103 रन इंगलैंड के खिलाफ
चौबीसवां: 4 अक्टूबर, 2018 में 139 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ
पच्चीसवां: 14 दिसंबर, 2018 में 123 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
छब्बीसवां: 10 अक्टूबर, 2019 में 254* रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
सत्ताईसवां: 22 नवंबर, 2019 में 136 रन बांग्लादेश के खिलाफ
अठाईसवां: 12 मार्च, 2023 में 186 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ • उनतीसवां: 21 जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ

विराट कोहली टेस्ट कप्तानी आंकड़े

विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की थी। साल 2015 में एमएस धोनी के इस्तीफे के बाद विराट ने भारतीय क्रिकेट टीम के फुल टाइम टेस्ट कप्तान बने थे। टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते ही टीम इंडिया ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब तक विराट टीम के कप्तान रहे, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड की नंबर एक टेस्ट टीम बनी रही थी।

लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final 2021 में मिली हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हुए, वही 2021 में ही उन्होंने टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप से पहले टी – ट्वेंटी की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद 15 जनवरी, 2022 को उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी ।

विराट कोहली टेस्ट कप्तानी आंकड़े

• मैच – 68
• जीते – 40
• हारें – 17
• जीत प्रतिशत – 58.82
• रन – 5864
• औसत – 54.8
• शतक – 20
• दोहरा शतक – 7

साल 2018-19 में भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके घर पर 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी। इस सीरीज के जीत के साथ ही कोहली एशिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए थे, जिन्होंने कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था। सीरीज में बतौर कप्तान विराट ने 7 पारियों में 40.29 की औसत के साथ 282 रन बनाएये थे।

वहीं साल 2020-21 में भी जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी, उस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ही कप्तान थे। लेकिन सीरीज के बाकी मुकाबलों के लिए उन्होंने आराम लिया था।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page