Adipurush New Dialogue: आदिपुरुष फिल्म के इन 7 डायलॉग को सुन मचा बवाल?

Adipurush New Dialogue Viral Video: फिल्म निर्देशक ओम राउत और सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद पूरे भारत में फिल्म को लेकर जमकर बवाल हुआ, फिल्म में हनुमान जी के द्वारा बूलवाये गए डायलॉग पर लोगों ने अपनी आपत्ति जाहिर की।

दर्शकों ने सिनेमाघर में अपना माथा पीट लिया जब फिल्म में हनुमान जी के मुंह से कुछ ऐसे वाहियात डायलॉग सुनने को मिले. जिनका जनता ने भारी विरोध किया, विरोध के बाद फ़िल्म मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में कुछ बदलाव कर दिया है…

आदिपुरुष फिल्म के सबसे विवादित डायलॉग जो की फिल्म में हनुमान जी से बुलवाया गया था वह कुछ इस प्रकार था:- “”कपड़ा तेरे बाप का,, तेल तेरे बाप का,, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की”” ये डायलॉग काफी चर्चा में रहा।

लेकिन अब बदलाव के बाद इस डायलॉग की जगह हनुमान जी अब कहते दिखाई दें रहें हैं— “”कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही..

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट अनुसार मंगलवार 22 जून से आदि पुरुष फिल्म में ये बदलाव कर दिए गये हैं इनके अलावा भी फिल्म में कुछ और संवादों को भी बदला गया है।

हालांकि फिल्म में संवाद की भाषा में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ कुछ शब्दों को बदला गया हैं। जैसे की फिल्म में पहले हनुमान जी को तू कहकर बोल गया था, वहां अब तुम कर दिया गया है। वहीं फिल्म में लंका लगा देनें वाले संवाद की जगह अब लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है।

Adipurush New Dialogue viral photo

Adipurush New Dialogue Viral Video

आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग मनोज शुक्ला मुंतशिर द्वारा लिखे गए जो की एक भारतीय गीतकार, कवि, संवाद लेखक व पटकथा लेखक हैं, फिल्म निर्देशक ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक बड़े बजट में बनाई गई है. फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का, कृति सनन ने माता सीता वहीं सैफ अली खान ने लंकेश का इस फिल्म में किरदार निभाया गया है।

Adipurush New Dialogue: आदिपुरुष फिल्म के इन 7 डायलॉग को सुन मचा बवाल?

सोशल मीडिया पर वायरल आदिपुरुष फिल्म के एक शॉर्ट वीडियो में संवाद में बदलाव नजर आ रहा है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग बोले गए जिनमें पहले तू और तेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था, अब उन्हें भी बदलकर तुम ओर तुम्हारा कर दिया गया है। इससे पहले दर्शकों ने फिल्म के टपोरी टाइप के डायलॉग पर आपत्ति जताई और फिल्म का विरोध किया जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने कुछ बदलाव किये:- Adipurush all Dialogue And New Change Dialogue List…

आदिपुरुष फिल्म में जो डायलॉग जिनमें बदलाव हुआ वो अब कुछ इस प्रकार हैं…

1#• पहले बोला गय था:- “कपड़ा तेरे बा प का… तेल तेरे बा प का… ‘जलेगी भी तेरे बा प की…..  #अब बोला फिल्म में बोला जायेगा: अब बाप की जगह लंका कर दिया गया – कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका की…

2#• पहले बोला गया था: जो हमारी बहनों को हाथ लगायेंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे… #अब फिल्म में बोला जायेगा: – जो हमारी बहनों को हाथ लगायेंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे…

3#• पहले बोला गया था: मेरे एक स-पोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया है… #अब फिल्म में बोला जायेगा : मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है…

4#• पहले बोला गया था: तू अंदर कैसे घुसा.. तू जानता भी है कौन हूं मैं… #अब फिल्म में बोला जायेगा: तुम अंदर कैसे घुसे…. तुम जानते भी हो कौन हूं मैं…

5# फिल्म के एक दृश्य में, इंद्रजीत हनुमानजी की पूंछ में आग लगाने के बाद कहते हैं- जली ना…. अब ओर जलेगी…. बेचारा जिसकी जलती है, वही जान ता है…..

6# रावण के एक राक्षस सैनिक हनुमान जी को अशोक वाटिका में देखने के बाद वो कहता है- ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया…

7# विभीषण लंकेश के एक दृश्य में:- ‘भैया….. आप अपने काल के लिए का लीन बिछा रहे हैं…

रावण, राम जी से- ‘अ योध्या में तो वो रहता नहीं…. रहता तो वो जंगल में है… और जंगल का राजा शेर होता है… तो वो कहां का राजा है रे…..’

यह भी पढ़ें:- Ramayana Story in Hindi | रामायण कहानी हिंदी में

आदिपुरुष फिल्म विरोध का कारण

ह‍िन्‍दू सेना द्वारा फ‍िल्म के विवादित डायलॉग के कारण फिल्म को बैन करने की याचिका दर्ज की गई। याच‍िका में कहा गया था कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से हिंदू ओर सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। ह‍िन्‍दू सेना ने आदिपुरुष फिल्म मेकर्स से फिल्म से जुड़े सभी आपत्तिजनक सीन व डायलॉग्स हटाने की मांग की थी।

आदिपुरुष फिल्म की कमाई

आदिपुरुष फिल्म कि कमाई में हर दिन गिरावट देखी जा रही है, वही 20 जून को भी फिल्म के कलेक्शन में और गिरावट दर्ज की गई। आदिपुरुष फिल्म ने अपने पांचवे दिन वर्ल्डवाइड 20 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मात्र 10 करोड़ रुपये ऑल इंडिया नेट कमाई रहीं। इसके साथ ही अब आदिपुरुष फिल्म ने अब तक 395 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page