Ind Vs Aus Wtc Final Day 5 Highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट फाइनल डे हाइलाइट्स हिंदी में?

Ind Vs Aus Wtc Final Day 5 Highlights in Hindi: WTC यानी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच का खेला गया। इंग्लैंड में लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 444 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म तक 3 विकेट गंवाकर 164 रन बना लिये हैं।

डबल्यूटीसी फाइनल 2023 के पांचवें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 280 रनों की आवश्यकता थी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम के 7 विकेट चाहिए। अगर ये मैच ड्रॉ होने पर ट्रॉफी को दोनों ही टीमों में शेयर की जायेगी। डबल्यूटीसी फाइनल का पांचवें दिन का खेल 11 जून 2023 को दोपहर 3:00 बजे से शुरू हुआ।

WTC Final 2023 Day 5 भारतीय टीम की मुश्किलें

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पांचवें दिन भारतीय प्रशंसकों को विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे से चमत्कार की उम्मीद थी। लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाएं।

विराट कोहली 44* और रहाणे 20* रन से पांचवें दिन की भारत और से बल्लेबाजी की शुरआत की। ओवल मैदान का अब तक का रिकॉर्ड रहा हैं की कोई भी टीम चौथी पारी में 263 रनों से ज्यादा का पीछा नहीं कर पाई है।

इस प्रकार भारतीय टीम को 444 रन का लक्ष्य दिन की शुरुआत में असंभव सा लग रहा था लेकिन पिछले कुछ सत्रों में पिच थोड़ी सपाट हो गई है। कोई असमान उछाल नहीं दिखा वहीं स्पिनर्स ने भी ज्यादा टर्न नहीं लिया है इसी बीच दोनों भारतीय बल्लेबाज भी क्रीज पर अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। अगर भारतीय टीम ये लक्ष्य हासिल करती तो ये एक रिकॉर्ड होता। वहीं भारत 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतता। लेकिन अब ये इंतजार और लंबा हो गया है।

लेकिन लंदन में आज 11 जून को सुबह से बादल छाए रहे, वहीं बारिश होने की संभावना भी जताई गई। लेकिन ऐसा नही हुआ।अगर नमी वाले मौसम के बीच भारतीय बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करनी पड़ी तो स्विंगिंग कंडीशंस में रन बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जायेगा। अगर मैच के आखरी दिन बरसात होती तो मैच रिजर्व डे के दिन खेला जायेगा लेकिन इस दिन भी बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Ind Vs Aus Wtc Final Day 5 Highlights in Hindi

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से हराया। 444 रनों के लक्ष्य का करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं कर पाया। टॉप स्कोरर विराट कोहली रहे जिन्होंने 49 रन बनाएं।

ऑस्ट्रेलिया - 469/10 और 270/8 
भारत - 296/10 और 234/10

Day 5 : ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से जीता.....

India vs Australia WTC Final LIVE Score: पांचवें दिन भारत का स्कोर

भारतीय टीम ने पांचवें दिन के खेल की शुरुआत 164/3 रन के स्कोर से की। ये मुकाबला जितने के लिए भारत को आखिरी दिन 90 ऑवर में 280 रनों की आवश्यकता थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए भारत के 7 विकेट की आवश्यकता थी

भारतीय टीम की उम्मीद को स्टीव स्मिथ के उस कैच ने तोड़ दिया, जो की उन्होंने स्कॉट बोलैंड की बॉल पर विराट कोहली का किया था। यहां विराट कोहली 49 रन के बनाकर आउट हुए।

बोलैंड ने इसी ओवर में जडेजा को भी 0 रन पर आउट किया। यहां से भारतीय टीम लड़खड़ा गई। और टीम ने पांचवें दिन 70 रन बनाने में आखिरी के 7 विकेट गंवा दिये।

विराट कोहली और जडेजा आउट

विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुये। उन्हें गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवाया। इसी ऑवर में रविन्द्र जडेजा 0 रन पर आउट हुये। उन्हें गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच करवाया।

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 27 रन, रोहित शर्मा 43 रन और शुभमन गिल 18 रन पर आउट हुये।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page