WTC Final 2023: (डब्ल्यूटीसी फाइनल हाइलाइट्स इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया) भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल शुरू हुआ। जो की लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई ने टीम WTC Final 2023 का खिताब जीता इसी के साथ वह आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है।।
आपको बता से दोस्तों की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरुआत साल 2019 से हुई थी। वहीं इसका पहला फाइनल साल 2021 में भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम विजेता रही थी।
वही 2021 से शुरू हुई दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत व ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट टेबल की शीर्ष 2 टीमें बनी हैं। इसलिए WTC Final 2023 Ind Vs Aus के बीच खेला गया।
Telegram channel | Join |

WTC Final 2023 Details In Hindi
• दिनांक: 07 जून 2023,
• समय: दोपहर 03:00 बजे से
• मैदान: केनिंगटन ओवल, लंदन
• टीम: इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया
• विजता टीम: ऑस्ट्रेलिया
WTC Final 2023 Toss Updates
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
WTC Final 2023 Highlights in Hindi
WTC Final 2023 Team Ind vs Aus
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : 469/10 और 270/8 (84.3)
भारत: 296/10 और 234/10 (63.3)ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से जीता....वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत इंडिया से अधिक:- पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में 19 मैचों में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं उन्होंने 3 टेस्ट मैच हारे व 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रह है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 66.67 प्रतिशत मैच जीते हैं।
वहीं भारतीय टीम ने 18 मैचों में 10 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, वहीं 5 में हर और 3 मैच ड्रॉ रहे है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 58.80 प्रतिशत मैच जीते है।ऑस्ट्रेलिया 7 साल में भारतीय टीम से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का विनिंग प्रतिशत भारतीय टीम से अधिक हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है।
दोनों देशों के बीच खेली गई पिछली 4 टेस्ट सीरीज भारतीय टीम ने ही जीती है। वहीं इनमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में हुई 2 सीरीज भी शामिल हैं।
पिछले 7 साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है साल 2016-17 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 2-1 से हराया।
साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से मात दी। 2020-21 में फिर ऑस्ट्रेलिया को घर में हराया वहीं 2022-23 में भारत में हुई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर WTC Final 2023 में जगह बनाई है।हेड टु हेड टेस्ट मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
हेड टु हेड टेस्ट मैच की बात करें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गये। जिनमे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44 टेस्ट मैच और भारतीय टीम ने 32 टेस्ट मैच जीते है। जबकि 29 टेस्ट मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है।यह भी जानें:-
• WTC यानी की दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून 2023 के बीच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में खेला जायेगा।
• वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त 2019 की एशेज सीरीज के साथ हुई थी। इसे आप वनडे और टी-20 की तरह टेस्ट मैच का वर्ल्ड कप कह सकते है।
• वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें शामिल हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार है:- भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान
• इस टूर्नामेंट में हर टीम को 2 साल में 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होती है। जिनमे सभी टीम 3 टेस्ट सीरीज अपने घर में, वहीं 3 टेस्ट सीरीज विदेश में खलेनी होगी।
• पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 1 अगस्त 2019 से 30 जून 2021 तक खेली गई थी वही पहला फाइनल मुकाबला 2021 में न्यूजीलैंड वर्सेज भारत के बीच खेला गया था। वही न्यूजीलैंड ने पहला खिताब जीता था।
• दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साल 2021 से 2023 के बीच खेला जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा।
• WTC के दूसरे सीजन में 153 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सूची में पहले नंबर पर है। वहीं 127 पॉइंट के साथ भारत दूसरे नंबर पर, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 100 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर रही है।
• WTC के दूसरे सीजन में WTC खेलने वाली 9 टीमों में 31.4 करोड़ रुपए वितरित किए जायेंगे। विजेता टीम को 13.21 करोड़ रुपए की इनामी राशि जायेगी। जबकि उपविजेता टीम को 6.5 करोड़ रुपए की राशि दी जायेगी।
• दूसरे WTC में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए है उन्होंने 1915 रन बनाये । इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने 1608 रन बनाए वहीं तीसरे स्थान पर रहें बाबर आजम 1527 रन बनाए।
• वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 83 विकेट लिए हैं। इसके बाद कागिसो रबाडा ने 67 विकेट लिए वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन 61 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।