Ssc Chsl 2023 Exam Date: एसएससी 10+2 परीक्षा कार्यक्रम यहां देखें?

Ssc Chsl 2023 Exam Date: भारत के सबसे बड़े भर्ती बोर्ड में से एक कर्मचारी चयन आयोग हर वर्ष SSC 10+2 CHSL भर्ती परीक्षा आयोजित करता है वहीं लाखों उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल 2023-2024 के लिए भी, एसएससी ने एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2023 जारी की है।

SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर अनुसार SSC 10+2 Chsl के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 09 मई 2023 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 8 जून 2023 तय को गई है। वहीं आप एसएससी 10+2 सीएचएसएल भर्ती 2023 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लेख से जुड़े रहें। वहीं SSC CHSL परीक्षा तिथि 2023 के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Ssc Chsl 2023 Exam Date

Ssc Chsl 2023 Exam Date Details In Hindi

SSC 10+2 CHSL परीक्षा तिथि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप नीचे दी गई तालिका मे देख सकते हैं. वहीं सभी एसएससी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए विवरण को अवश्य पढ़ना चाहिए….

• संगठन का नाम: कर्मचारी चयन आयोग

• परीक्षा स्तर: नेशनल लेवल

• परीक्षा का नाम: कंबाइंड हाइयर सेकेंडरी लेवल

• एग्जाम मोड: ऑनलाइन

• अधिसूचना जारी: 9 मई 2023

• परीक्षा तारीख: टियर- 1 परीक्षा तिथि 02 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक

• आधिकारिक वेबसाइट: ssc.nic.in

Ssc Chsl 2023 Exam Date Tier 1

SSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC 10+2 CHSL टियर 1 के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, SSC 10+2 CHSL टियर 1 की परीक्षा 02 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित की जायेगी।

Ssc Chsl 2023 Exam Date

SSC CHSL 2023 Exam Date: महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC CHSL 2023 Exam Date : Important Dates

• SSC 10+2 CHSL Admit Card – परीक्षा से 5-7 दिन पहले जारी होंगे।

• SSC CHSL 2023 Exam Date (Tier-1) – 2 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक

• SSC CHSL 2023 Exam Date (Tier -2) – टियर 1 परीक्षा के बाद जारी कि जायेगी।

यह भी जानें:-

• Post Name – एलडीसी / जेएसए, डाक सहायक / सॉर्टिंग असिस्टेंट और डीईओ

• कुल पद – 1600

• वेतनमान – रु. 5,200/- से रु. 20,200/-

यह भी पढ़ें:- Berojgari Bhatta Internship form Download | ज्वाइनिंग व उपस्थिति प्रमाण पत्र डाउनलोड करें ?

Leave a Comment

You cannot copy content of this page