IAS Dinesh Kumar Muhal | IAS बना जयपुर दूदू क्षेत्र के मरवा गांव का लाडला, UPSC में हासिल की 561वीं रैंक

IAS Dinesh Kumar Muhal : UPSC की परीक्षा भारत में सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों इच्छुक अभ्यर्थी इस क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए इस कठिन यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा पाते हैं। 

एक ऐसा ही कारनामा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। राजस्थान जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र के एक छोटे से गांव मरवा के दिनेश कुमार मुहाल ने जब मंगलवार 23 मई 2023 को यूपीएससी 2022 का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी हुआ जिसमें दिनेश कुमार ने ऑल इंडिया में 561वीं रैंक हासिल कर शानदार सफलता प्राप्त की। वह गांव से एक सामान्य परिवार से आते हैं।

Ias dinesh Kumar muhal

IAS Dinesh Kumar Muhal Wikipedia
पूरा नामदिनेश कुमार मुहाल
उपनामडी के (DK)
जन्म तारीख 24 दिसंबर 1995
जन्म स्थानमरवा गांव, दूदू जयपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयताभारतीय 
धर्महिंदू

सफलता का राज पैरेंट्स – गुरुजनों को बताया

अपनी इस शानदार सफलता के बाद दिनेश कुमार मुहाल ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए अपने गांव के स्कूली शिक्षक रामप्रसाद मीणा, गिरधारी सिंह, सूरज नारायण पहाड़िया, मोहन देवतवाल को अपना आदर्श बताया।

एक सामान्य परिवार से आने वाले दिनेश कुमार के पिता पोखरमल मुवाल CRPF में कांस्टेबल है, वहीं उनकी माता सीता देवी ग्रहणी है। वहीं BSF में उनके चाचा गिरधारी लाल मुहाल सर्विस करते है। दिनेश की छोटी बहन दीपा व छोटा भाई राकेश मुहाल भी वर्तमान में सरकारी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Upsc Rank IAS Dinesh Kumar Muhal
Upsc Rank Dinesh Kumar Muhal IAS

पिता ने कहा बेटे पर गर्व है?

अपने बेटे का चयन के बाद पिता पोखरमल जी मुहाल ने काफी भावुक लहजे में कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनका बेटा यूपीएससी में सफलता जरूर प्राप्त करेगा। यूपीएससी में 561वीं रैंक लाने की जानकारी से वे काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि जो पूरी सच्चाई और ईमानदारी से काम करता है, उसे हमेशा अच्छा ही परिणाम मिलता है। उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए बताया कि अब उनकी यहीं इच्छा की उनका बेटा पूरी इमानदारी पूर्वक भविष्य में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

Ias dinesh kumar muhal

वही बेटे की सफलता से आईएएस अधिकारी की मां सीता देवी भी इस बात से खुश है कि अब वह एक IAS की मां बन चुकी है। वही दिनेश के छोटे भाई राकेश ने भी कहा- उन्हें अपने भाई पर नाज है, यह उसकी मेहनत का नतीजा है कि उसने यूपीएससी की परीक्षा पास की है और आईएएस अफसर बने है।

दिनेश कुमार ने कहा: शिक्षा की तरफ दूंगा ध्यान

फाइनल सलेक्शन के बाद दिनेश कुमार ने कहा कि उसका सपना शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने का है। वह सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए उन्होंने महसूस किया है कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए इस क्षेत्र में निकलना पड़ेगा और इसमें एक बड़े बदलाव की आवश्यकता है।

Ias Service Allocation - Dinesh Kumar muhal
Ias Service Allocation – Dinesh Kumar Muhal

उन्होंने कहा की अक्सर देखा जाता है कि योजनाएं तो बन जाती हैं पर उन पर अमल नहीं हो पाता है। ऐसे में इसकी तरफ खासतौर से ध्यान देने कि आवश्यकता है। उनका मानना है कि कोई गांव या राष्ट्र तभी टिकाऊ रूप में तरक्की करता है जब उसके नागरिक स्वस्थ, शिक्षित और संपन्न हों..!

आईएएस दिनेश कुमार मुहाल शिक्षा

दिनेश कुमार मुहाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरवा में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए बगरू गए उन्होंने 12वीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगरू से और Bsc महाराजा कॉलेज जयपुर में और एम.ए. की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से की।

ias dinesh kumar muhal hobby Cricket
स्कूली दिनों में अपने गांव के साथियों के साथ

अपनी  कॉलेज की तरह पढ़ाई के बाद UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए और अपने कड़ी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त की..

यह भी पढ़ें:- History of Marwa Village (Marwa Fort) – मरवा गांव का इतिहास

UPSC Marksheet : IAS Dinesh Kumar Muhal

आप नीचे आईएएस दिनेश कुमार मुहाल के यूपीएससी में आएं कुल नंबर यानी की उनकी यूपीएससी मेन्स की मार्कशीट देख सकते है।

Ias Dinesh kumar muhal upsc total marks
Ias Dinesh kumar muhal upsc marksheet
Ias Dinesh Kumar Muhal UPSC CSE 2022 Mains Marksheet | आईएएस दिनेश कुमार मुहाल यूपीएससी 2022 मेन्स मार्कशीट

पूरे गांव में रहा जश्न का माहौल

यूपीएससी परीक्षा में दिनेश कुमार मुहाल की सफलता के बाद Marwa Ganw के सरपंच सुखराम गुर्जर, पूर्व सरपंच दातार सिंह, शिवानंद चावला मंत्री राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ, विक्रम सिंह नरूका, परमानंद चावला, वैभव चारण, सुरेंद्र सिंह, गिरधर पारीक, राजेंद्र दाधीच, किशन डोगीवाल, नंदा राम जाट, अमरचंद जाट, सहित अन्य ग्रामीणों ने दिनेश कुमार मुहाल को आईएएस अधिकारी बनने पर बधाई दी…

IAS Dinesh Kumar Muhal
सांस्कृतिक कार्यक्रम की तस्वीर: Lbsana में ट्रेनिंग के दौरान

जयपुर जिले की आखरी ग्राम पंचायत मरवा गांव में दिनेश कुमार मुहाल आईएएस अधिकारी बनने पर गांव में चारों और खुशी का माहौल है इस जश्न पर गांव में मिठाइयां बांटी गई। लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं कि दिनेश कुमार न अपनेे क्षेत्र का नाम रोशन किया गौरतलब है, कि इस क्षेत्र में आज तक कोई आईएएस अधिकारी नहीं बन पाया है।

सभी क्षेत्र वासियों ने जोरदार किया स्वागत

सिविल सेवा में चयन होने के बाद दिनेश कुमार पहली बार अपने गांव लौटे तो जगह जगह उनका जोरदार सम्मान व स्वागत किया गया। लोगों ने कहा – कि हमें बहुत गर्व है कि मरवा गांव का बेटे का सिविल सेवा में चयन हुआ है।

Marwa ganw ias dinesh kumar

ग्राम पंचायत की सीमा पर डीजे की धुन पर सभी ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ अधिकारी दिनेश कुमार मुहाल का पुष्प वर्षा कर माला और साफा पहनाकर जयकारों के साथ पूरा मान सम्मान किया। आप यूट्यूब वीडियो देखिए मरवा गांववासियों द्वारा आईएएस दिनेश कुमार के स्वागत का…!

यह भी जानिए…

सवाल: आईएएस दिनेश कुमार मुहाल की उम्र क्या है?

जवाब: मरवा गांव के मूल निवासी Ias Dinesh Kumar Muhal की वर्तमान उम्र 27 साल है।

सवाल: आईएएस दिनेश कुमार का परिवार ?

जवाब – आईएएस दिनेश कुमार मुहाल के परिवार में कुल 5 सदस्य है जिनमें उनके माता पिता, एक छोटी बहन व एक छोटा भाई शामिल है।

सवाल: आईएएस दिनेश कुमार की यूपीएससी रैंक क्या है?

जवाब – आईएएस दिनेश कुमार मुहाल की यूपीएससी ऑल इंडिया 561वीं रैंक है।

सवाल: आईएएस दिनेश कुमार मुहाल ने यूपीएससी के कितने अटेंप्स दिए।

जवाब – आईएएस दिनेश कुमार मुहाल ने यूपीएससी के कुल 6 अटेंप्स दिए.. जिनमें उन्होंने में 5 में प्री परीक्षा पास की थी और उनका फाइनल सलेक्शन उनका पांचवें अटेंप्स में हुआ।

सवाल: Ias Dinesh Kumar Muhal का कॉचिंग संस्थान कौनसा है?

जवाब – दिनेश कुमार ने विकास दिव्यकृति की दृष्टि कोचिंग संस्थान दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी की थी। दृष्टि कोचिंग संस्थान द्वारा जारी की गई एक सूची जिसमे अपने संस्थान से यूपीएससी में चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जारी किए है। 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page