Facebook Blue Tick Price : जानें ब्लू टिक के लिए Facebook कितना पैसा लेगा?

Facebook Blue Tick Price : ट्विटर के बाद अब मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भी फेसबुक व इंस्टाग्राम में ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसा लेंगे। मार्क जुकरबर्ग ने देर रात रविवार 19 जनवरी को ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अभी इस सर्विस को ट्रायल बेसिस पर ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस टेस्ट के बाद अमेरिका में भी इसे लॉन्च किया जायेगा।

मार्क जुकरबर्ग ने लिखा, की इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस होगी। जिसमें आप अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिये आपको Blue Tick मिल जायेगा। इस सब्सक्रिप्शन के बाद आपके अकाउंट को अधिक सुरक्षा मिल सकेगी।

इसके अलावा भी कई एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जायेगे। उन्होंने आगे भी कहा की यह नई सब्सक्रिप्शन सर्विस प्रामाणिकता व सुरक्षा बढ़ाने के लिए लाई गई है।

Facebook Blue Tick Price

फेसबुक ब्लू टिक प्राइस कितना है (Facebook Blue Tick Price)

फेसबुक यूजर को ब्लू टिक के लिए हर महीने 11.99 डॉलर यानी की करीब 1000 रुपये होता है, वहीं iOS वालों को 14.99 डॉलर यानी की करीब 1,200 से ज्यादा रुपए चुकाने होंगे।

फेसबुक ब्लू टिक के फायदे

• सेफ्टी बढ़ेगी

• एक्सक्लूसिव स्टीकर्स भी मिलेंगे

• स्टोरीज और रील्स के लिए एक्सक्लूसिव स्टीकर्स

• हर महीने 100 फ्री स्टार, या डिजिटल करेंसी मिलेगी

• एक्स्ट्रा इमपसनेशन प्रोटेक्शन यानी कोई आपकी फेक आईडी नहीं बना सकेगा

Facebook Blue Tick Price India

मार्क जुकरबर्ग ने कहा की, ‘हम इसी हफ्ते ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड में ब्लू टिक सर्विस शुरु करेंगे। इसके बाद जल्द ही दूसरे देशों में भी इसे रोल आउट किया जायेगा। भारत में यह सर्विस कब लागू होगी इसके बारे यह कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फेसबुक ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लाने की वजह

मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग द्वारा फेसबुक व इंस्टाग्राम ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की 3 बड़ी वजह बताई है।

• मैक्रोइकोनॉमिक डाउनटर्न, कॉम्पिटिशन व कम विज्ञापन के कारण रेवेन्यू में गिरावट आई है।

• कंपनी को पूंजी कुशल बनाने के लिए जुकरबर्ग नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं।

• मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है, वह इसकी भरपाई करना चाहते हैं।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page