Facebook Whatsapp Instagram Down | क्यों हुए थे सर्वर डाउन ? : व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुनियाभर में अचानक से काम करना बंद कर दिया था. यह समस्या 4 अक्टूबर 2021 को सोमवार रात लगभग 9 बजकर 15 मिनट को सामने आई थी ।
यह समस्या कई घंटो तक रही। करीब 6 घंटों तक यूजर्स इन तीनों प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।
हालांकि 5 अक्टूबर सुबह साढ़े चार बजे फेसबुक ने ट्वीट करके अपनी सेवाएं फिर से शुरू हो जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही साथ कंपनी ने यूजर्स को हुई इस असुविधा के लिए माफी भी मांगी।
क्या थी समस्या : Facebook Whatsapp Instagram
अरबों यूजर है इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारत समेत पूरी दुनिया में। यह सेवाएं बंद होते ही लोगों ने तुरंत ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया व लाखों व्हाट्सएप व फेसबुक यूजर्स ने अपनी शिकायत दर्ज भी करवाई ।
दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं ने बताया है कि वे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक की सेवाओं तक पहुंचने में असमर्थ हैं।
उनका कहना है वे न तो मैसेज Send कर पा रहे हैं व न ही Receive कर पा रहे हैं व न्यूजफीड पर रिफ्रेश करने पर ‘रिफ्रेश नहीं कर सकते’ का संदेश आ रहा था।
ट्वीट कर दी जानकारी : Facebook & Whatsapp Instagram Down
ट्वीटर पर facebook | Whatsapp के Official account ने यह स्वीकार किया है कि तीनों सोशल मीडिया साइटें कुछ तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही हैं और इसीलिए अभी के लिए यह बंद हैं।

क्या था कारण | Facebook Whatsapp Instagram : Down Reason
फेसबुक के डाउन होने के पीछे कारण बताया जा रहा है : बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP)
क्या होता है बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल
अगर हम आसान भाषा में समझें तो दोस्तों बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल से ही Internat Work करता है। बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल इंटरनेट पर मौजूद सभी नेटवर्कों एक-दूसरे के साथ बांधे रखती है।
आप सब को पता है की इंटेनेट Network का एक जाल हैं जब आप किसी Website को Open करते हैं, तो बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल ही नेटवर्क के इस जाल में Website को तेजी से Open करने का रास्ता पता करता है।
BGP/बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल में दिक्कत आने की वजह से फेसबुक का नेटवर्क का रास्ता मिल नहीं पाया और यही फेसबुक के डाउन होने की वजह बना।
ये परेशानी आई क्यों : Domain Name System
Dns Server : हाल ही में फेसबुक ने कई सारे राउंटिंग कंफिगरेशन बदलाव किए थे इस वजह से फेसबुक का Domain name system (DNS) सर्वर बंद हो गया था।
Directory of Internet : DNS में हर वेबसाइट का address Store होता है। आप किसी भी वेबसाइट को जब इंटरनेट पर Serach करते हैं, तो आप Domain Name डालते हैं, जैसे की www.Onekhabri.com
DNS इस डोमेन नेम को वेबसाइट के IP एड्रेस में बदल देता है। फेसबुक के किए गए बदलाव की वजह से DNS सर्वर बंद हो गया था इसी वजह से यह परेशानी आई थी ।
Facebook Down होने से क्या नुकसान हुए !
1. Facebook Down होने की वजह से कंपनी को शेयर में गिरावट व रेवेन्यू में भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
2. एक रिपोर्ट के अनुसार facebook Down की वजह से फेसबुक को हर घंटे 4.06 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ( एडवर्टीजमेंट की वजह से )
3. अलग-अलग एक्सपर्ट्स के अनुमान है कि कंपनी को हर घंटे का नुकसान करीब साढ़े 7 करोड़ रूपए बताया गया.
4. फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग पर भी इसका असर पड़ा उनकी संपत्ति लगभग 52 हजार करोड़ रुपए कम हो गई है।
5. इससे Bloomberg Billionaire Index में मार्क जकरबर्ग 4th स्थान से 5th स्थान पर आ गए हैं।
6.Facebook Down रहने के कारण फायदा ट्विटर और टिकटॉक जैसी दूसरे कंपनियों को हुआ। इस दौरान ट्विटर और टिकटॉक पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला।
तो उम्मीद हैं दोस्तों की आपको Facebook Whatsapp Instagram Down रहने का कारण समझ आया होगा.