Gautam Gambhir Sreesanth Fight Video : लाइव मैच में गंभीर और श्रीसंत भिड़े, देखें वीडियो?

Gautam Gambhir Sreesanth Fight Video: गौतम गंभीर विवादों में पड़ते है या विवाद उनके पीछे पड़ जाते है ये कहना समझना थोड़ा मुश्किल है। एक बार फिर गंभीर की मैच के कहा सुनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इस बार ये नोक झोंक थी केरला एक्सप्रेस नाम से महशूर एस श्रीसंत से, वहीं श्रीसंत जो गंभीर के साथ साल 2007 और 2011 भारतीय वर्ल्डकप विनिंग टीम के हिस्सा थे।

दरअसल ये कहासुनी बुधवार 6 दिसंबर को लीजेंड्स क्रिकेट लीग के खेल जा रहे एक मैच में देखने को मिली। लीजेंड्स लीग में गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान हैं, जबकि श्रीसंत गुजरात जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं। श्रीसंत ने आरोप लागया है कि गंभीर ने उन्हें फिक्सर कहा और गालियां दी। खबर पूरी पढ़िए और देखिए वास्तव में क्या हुआ था…

क्या है गंभीर श्रीसंत का पूरा मामला

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच का दूसरे ओवर गुजरात जायंट्स की ओर से श्रीसंत लेकर आए, जबकि सामने ओवर की पहली बॉल खेलने के लिए गौतम गंभीर थे। गंभीर ने श्रीसंत की पहली बॉल पर छक्का जड़ा और दूसरी गेंद पर चौका जमाया। तीसरी गेंद डॉट रही।

चौथी बॉल पर भी गंभीर कोई रन नहीं बना सके। इस पर श्रीसंत ने गंभीर को घूरकर देखा और शायद कुछ कहा। गंभीर ने तुरंत इसका जवाब दिया शुरुवात यहां से हूई। इसके बाद मैच के 6ठें ओवर में दोनों के बीच तीखी नोक झोंक हुई। अंपायर और खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

Gautam Gambhir Sreesanth Fight Video देखिए…

मैच के बाद श्रीसंत ने गंभीर को लड़ाकू बताया

मैच के बाद श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया। जिसमें उन्होंने पहले सभी फैंस का शुक्रिया किया और मैच के दौरान पर गंभीर के साथ हुए इस विवाद पर सफाई देते हुए गंभीर को लड़ाकू बताया और कहा कि गंभीर की हमेशा अपने साथियों के साथ लड़ते रहते है। उन्होंने मुझे जो कुछ कहा वह बहुत अभद्र था, वे मुझे लगातार उकसा रहे थे। जो कुछ उन्होंने कहा वह किसी की भी स्वीकार्य नहीं है।

पिछले आईपीएल में गंभीर कोहली सामने-सामने

गौतम गंभीर आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद विराट कोहली से भिड़ंत हो गया था। इस मैच में विराट ने फील्डिंग के दौरान कई बार बल्लेबाजी करने आएं नवीन उल हक को स्लेजिंग किया था। इस मैच में विराट पर नवीन को जूता दिखाने का भी आरोप लगे थे।

हालांकि, बाद में विराट ने कहा कि वह नवीन को जूता नहीं दिखा रहे थे, बल्कि वह अपना जूता साफ कर रहे थे। मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटोर गंभीर और विराट के बीच तीखी नोंक झोक हुई थी। अमित मिश्रा सहित कई खिलाड़ियों को बीच-बचाव में आना पड़ा था…

गंभीर के कुछ ये विवाद भी…

• एशिया कप 2010: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गंभीर पाक विकेटकीपर कामरान अकमल से भिड़ गए थे। तब कप्तान एमएस धोनी ने बीच-बचाव किया था।

• आइपीएल 2013: गंभीर और विराट के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। तब गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे। तब इन इनके बीच हाथापाई की नौबत आ गई। लेकिन दूसरे खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया था।

• घरेलू क्रिकेट 2015: तब दिल्ली की कप्तान गंभीर और बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी में झड़प हो गई। गंभीर ने तब बीच बचाव करने आए अंपायर के. श्रीनाथ को भी धक्का दिया था।

श्रीसंत का हरभजन का विवाद

Harbhajan Sreesanth Fight

श्रीसंत हरभजन का विवाद साल 2008 में हुआ। तब श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। मैच दौरान इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नतीजा ये रहा कि हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। हालांकि अब वे अच्छे दोस्त हैं।

वहीं आईपीएल 2013 श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनकी कथित लिप्तता के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। लेकिन बाद में साल 2019 में हाई कोर्ट नेें इस प्रतिबंध को घटाकर 7 साल का कर दिया था। वर्तमान में श्रीसंत 40 साल के है।

इस मैच का परिणाम..

इस मैच में गौतम गंभीर ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 223/7 रन बनाए। 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन ससकी। इस तरह इंडिया कैपिटल्स ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page