Tripti Dimri Biography in Hindi | एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी जीवन परिचय

Tripti Dimri Biography in Hindi: एनिमल फिल्म की रिलीज के बाद पहले तृप्ति डिमरी का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ हैं। फिल्म में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला है। रणबीर कपूर के साथ उनके बोल्ड सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं लेकिन दर्शक तृप्ति डिमरी की स्क्रीन प्रेजेंस से खासे प्रभावित हुए है।

एनिमल फिल्म की रिलीज के बाद उनके फैन फॉलोइंग में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है आप इसका अंदाजा इस बाद से लगा सकते है की  एनिमल फिल्म रिलीज से पहले उनके इंस्टाग्राम पर करीब 7 लाख फॉलोवर्स थे लेकिन अब सिर्फ सात दिनों उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स करीब 27 लाख से ज्यादा हो गए है। तो आइए दोस्तों जानते है नेशनल क्रश मानी जाने वाली कौन है तृप्ति डिमरी, क्या है उनकी जीवनी परिवार, करियर, एजुकेशन योग्यता…

Tripti dimri biography

Tripti Dimri Biography in Hindi (तृप्ति डिमरी जीवन परिचय)

तृप्ति डिमरी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था। वह मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के एक छोटे से शहर नाग की रहने वाली हैं। उनके माता पिता का नाम दिनेश प्रसाद डिमरी और मीनाक्षी डिमरी हैं। तृप्ति के पिता एयर इंडिया में काम करते हैं. जिसके चलते पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। तृप्ति ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) फिरोजाबाद से की थी।

तृप्ति डिमरी विकी (Tripti Dimri Wikipedia)
पूरा नामतृप्ति डिमरी
निकनेमतृप्ति
पेशाअभिनेत्री और मॉडल
जन्म दिनांक23 फरवरी 1994
जन्म स्थान दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरउत्तराखंड के जखोली (रुद्रप्रयाग)
धर्महिंदू धर्म
वर्तमान पतमुंबई, महाराष्ट्र

तृप्ति डिमरी का परिवार (Tripti Dimri Family)

tripti dimri parents
तृप्ति डिमरी माता पिता (Tripti Dimri Parents)

तृप्ति डिमरी अपने माता-पिता के साथ वर्तमान में मुंबई में रहती हैं उनकी माता का नाम मीनाक्षी डिमरी है जो की हाउसवाइफ है, वहीं उनके पिता एयर इंडिया में काम करते हैं | इसके अलावा तृप्ति का एक भाई और एक बड़ी बहन है, तृप्ति डिमरी अपने घर में सबसे छोटी है उसके भाई का नाम “आशुतोष डिमरी” और बहन का नाम कृतिका डिमरी पापने (Kritika Dimri Papne) हैं जिसकी शादी हो चुकी है। अभी तृप्ति अविवाहित है और किसी के साथ अफेयर चलने की खबरें नहीं है।

tripti-dimri-sister-brother
तृप्ति डिमरी अपने भाई बहन के साथ
माता मीनाक्षी डिमरी
पिता दिनेश प्रसाद डिमरी
भाई आशुतोष डिमरी
बहनकृतिका डिमरी पापने

तृप्ति डिमरी की शिक्षा (Tripti Dimri Education)

तृप्ति डिमरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के स्कूल DPS फिरोजाबाद से पूरी की | इसके बाद इन्होंने आगे की पढ़ाई नई दिल्ली के विश्वविद्यालय से पूरी की है। फिर उहोंने अभिनय का कोर्स पुणे के भारतीय फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान से किया।

स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, (DPS) फ़िरोज़ाबाद
कॉलेजदिल्ली यूनिवर्सिटी, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
शैक्षिक योग्यता मनोविज्ञान अभिनय पाठ्यक्रम में स्नातक

Tripti Dimri age हाइट & भौतिक आँकड़े

उम्र (Tripti Dimri age)29 साल
वजन56 kg
ऊंचाई5′ 6″ फीट
आंख का रंगकाला 
बालों का रंग काला
शौकयात्रा और गायन

Tripti Dimri Career Story in Hindi (तृप्ति डिमरी करियर)

अगर हम तृप्ति डिमरी के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 24 साल की उम्र अपने अभिनय जगत की शुरुआत साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज़ से की इस फिल्म में उन्हें रिया का बहुत छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला। इसके बाद रोमांटिक ड्रामा फिल्म “लैला मजनू” में उनकी पहली मुख्य भूमिका देखने को मिली। हालांकि, तृप्ति को वर्ष 2020 में आई नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘बुलबुल’ में उनकी भूमिका के लिए उन्हें एक नई पहचान मिली। इसके अलावा तृप्ति फिल्म कला को लेकर भी सुर्खियों में आई थीं।

Tripti Dimri Biography in hindi. Hd Photo
Tripti Dimri Movies | तृप्ति डिमरी फिल्में
सालफिल्म रोल नाम 
2017पोस्टर बॉयज़ रिया
2018लैला मजनूलैला
2020बुलबुलबुलबुल
2022कला मंजूश्री
2022एनिमलजोया

इसके बाद साल 2023 में आई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में मिले एक छोटे से रोल को बखूबी निभाया है। फिल्म की अपार सफलता के बाद फैंस 29 वर्षीय अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की एक्टिंग और लुक्स के कायल है। इस फिल्म से तृप्ति डिमरी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं और इनको काफी इनको सराहना मिली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह भारत के विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं।

Tripti dimri biography

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इंस्टाग्राम अकाउंट (Tripti Dimri Instagram)

इंस्टाग्रामक्लिक करें
फेसबुकक्लिक करें
ट्विटरक्लिक करें
विकिपीडियाक्लिक करें

तृप्ति डिमरी के बारे में कुछ तथ्य

• तृप्ति डिमरी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। उनका बचपन से ही रामलीला और थिएटर से जुड़ाव रहा हैं।

• तृप्ति ने सनी और बॉबी देओल स्टारर फिल्म पोस्टर बॉयज (2017) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने श्रेयस तलपड़े की प्रेमिका रिया का किरदार निभाया था।

• साल 2018 में, उन्होंने एक पौराणिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘लैला मजनू’ में काम किया, जहां उन्होंने “लैला” की भूमिका निभाई। उन्हें पहले रिजेक्ट कर दिया गया था लेकिन मुंबई में हुए ऑडिशन में उनका चयन हो गया।

• अभिनय उद्योग में आने से पहले तृप्ति ने हिमालय फेसवॉश और संतूर जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में काम किया था।

• साल 2020 में, तृप्ति ने नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल में बुलबुल की मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने किया था।

• तृप्ति को अलग अलग जगह की यात्राएं करना बहुत पसंद है. आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई ट्रैवलिंग तस्वीरें देखने को मिल जायेगी।

उम्मीद करते है दोस्तों आपको आज का लेख Tripti Dimri Biography in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपके पास तृप्ति डिमरी के बारे में ओर अधिक सटीक जानकारी है, तो कृपया नीचे कमेंट कर हमें जरूर बताएं हम उसे इस लेख के अंदर जरूर अपडेट करेंगे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page