Animal Film Review in Hindi: फिल्म ने चीर फाड़ मचा दी, वायलेंस की सारे हदे पार?

Animal Film Review in Hindi: फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह फिल्म की रिलीज के बाद कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म में असली वायलेंस दिखायेंगे। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म Animal देखने के बाद उनकी ये बात बिल्कुल सत्य मालूम पड़ती है। फिल्म में भरपूर वायलेंस दृश्य और बोल्ड सीन दिखाए गए है। आज हम Animal Film Ranbir Kapoor Movie Review करेंगे। एक्शन जबरदस्त थ्रिलर ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है।

फिल्म ‘एनिमल’ देखने से पहले आपको ये बात जरूरी जाननी जरूरी है, की ये है फिल्म केवल वयस्कों के लिए है। फिल्म को A सर्टिफिकेट में रखा गया है। कमजोर दिल के लोग इसे कतई न देखें। क्योंकि एनिमल फिल्म एक खूनी, शोर, हिंसा ओर बोल्ड दृश्यों से भरी एक कहानी पर आधारित है…

एनिमल फिल्म रिव्यू इन हिंदी…

• कलाकार – रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय, शक्ति कपूर और अनिल कपूर

• लेखक – संदीप रेड्डी वंगा , प्रणय रेड्डी वंगा और सौरभ गुप्ता

• निर्देशक – संदीप रेड्डी वंगा

• निर्माता – भूषण कुमार , मुराद खेतानी , कृष्ण कुमार और प्रणय रेड्डी वंगा

• रिलीज तारीख – 1 दिसंबर 2023

Ranbir Kapoor Animal Film Story in Hindi

एनिमल फिल्म की कहानी एक बाप बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। देश का सबसे अमीर आदमी जिसका बेटा दिमाग से एकदम पागल जिद्दी सा है ओर बेटे की इस सनक की वजह उसके पिता है। फिल्म में रणबीर कपूर रणविजय सिंह और अनिल कपूर बलवीर सिंह के रूप में बाप बेटे के रूप में दिखाएं गए है।

बलवीर सिंह अपनी कामकाजी व्यस्त जीवन की वजह से बेटे रणविजय को समय नहीं दे पाते। इसके कारण रणविजय के मन में हमेशा एक चुभन सी रहती है।

Animal Film Review in Hindi
Animal Film Review in Hindi

एक बार रणबीर कपूर अपनी बहन के कॉलेज में बंदूक लेकर पहुंच जाता है उन लोगों को सबक सिखाने के लिए जिसने उसकी बहन की रैगिंग ली। हालांकि इसके बाद उसके पिता उसे डांट पड़ती है और अपने बेटे का जिद्दीपन देखकर उसे बोर्डिंग स्कूल भेजा जाता हैं। लेकिन कोई बदलाव नहीं आता है फिल्म आगे बढ़ती रहती है। इसके बाद जब वह घर वापिस आता है तो फिर कहानी में लव स्टोरी की शुरुआत होती है।

रश्मिका मंदाना से प्यार होता है और जब घरवाले Inter Cast का मुद्दा बनाते हैं तो वे वापस अमेरिका चले जाते है और बाप बेटे की जिंदगी में भूचाल तब आता है जब बलवीर सिंह पर चलती है गोलियां यहां से बेटे की जिंदगी का एक ही मकसद है बनता है हमलावरों को ढूंढना, मारना और बदला लेना…

रणविजय अपने बाप का बदला लेने के लिए जंग का ऐलान करता है। अपने भाइयों के अपने पिता के हमलावरों को ढूंढने निकल पड़ता है रास्ते में कई बाधाएं आती हैं। बदले की इस जंग में उसकी मुलाकात ऐसे लोगों से होती है जो कभी न कभी किसी समय में बलवीर सिंह के साथ जुड़े होते हैं। इन बाधाओं को पार करके रणविजय सिंह बदला ले पाता है या नहीं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।

फिल्म का डायरेक्शन कैसा है?

आप कह सकते है संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल फिल्म में फिर से वो काम कर दिखाया गया है, जिसके लिए वो जाने पहचाने जाते हैं। शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में मार-काट और डिस्टर्बिंग दृश्य दिखाए गये हैं। आप कह सकते हॉलीवुड फिल्मों में जिस स्तर का वायलेंस दिखाया जाता है, कुछ वैसा ही डायरेक्टर ने इस एनिमल फिल्म में दिखाने का प्रयास किया है।

एनिमल फिल्म एक्शन साथ दिमाग की कहानी भी है फिल्म में इंटरवेल के ठीक दस मिनट पहले एक अलग ही लेवल का एक्शन होगा जिसे देख कर आप उसे भूल नही पाओगे। फिल्म का सेकेंड हाफ का पहला सीक्वेंस आपको थोड़ा स्लो लग सकता है। फिर भी आप कह सकते फिल्म की कहानी अनुसार उनका डायरेक्शन कमाल का है।

एनिमल फिल्म स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

इसमें कोई संदेह नहीं है कि फिल्म में रणबीर कपूर का अनदेखा एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में उन्होंने साबित किया है कि उनकी गिनती इस जेनरेशन के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर्स में क्यों की जाती है।

फिल्म में जवान लड़के से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक के अपने किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। रणबीर पहली बार किसी फिल्म में इतने वायलेंट रूप में दिखाई दिए हैं। कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जो आपको डरा भी सकते है। रोमांस और ड्रामा में तो रणबीर पहले से माहिर थे, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने साबित कर दिया कि एक्शन में भी वो किसी से कम नहीं हैं। फिल्म के एक्शन दृश्य ऐसे नहीं हैं जिन्हें साधारण कहा जाये।

Animal film actor

बॉबी देओल ने छोटे से रोल में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया है। फिल्म में जितने देर वो स्क्रीन पर रहते हैं, उतनी देर बिल्कुल अलग सा माहौल बना कर रखते हैं।

बॉबी देवल के छोटे से रोल को देख एक ही बात सबके दिमाग में आती है कि फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम और अधिक होना मिलना चाहिए था। रश्मिका मंदाना ने भी रणबीर की पत्नी का रोल ठीक अंदाज में निभाया है। फिल्म का एक दृश्य जहां रश्मिका, रणबीर को थप्पड़ मारती है, वह लोगों को काफी पसंद आता है। अनिल कपूर हमेशा की तरह अपना स्क्रीन प्रेजेंस दिखाने में कामयाब रहे हैं। तृप्ती डिमरी भी फिल्म में एक सरप्राइज किरदार बनकर उभरी हैं। फिल्म का अगला पार्ट बनने की दशा में उनका रोल अहम हो सकता है।

एनिमल फिल्म के गाने…

फिल्म के गाने हर सीक्वेंस के हिसाब से फिट बैठते नजर आ रहे हैं। फिल्म के सारें गाने अच्छे है जैसे: सारी दुनिया जला देंगे B Prak की आवाज में और भूपिंदर बब्बल की आवाज में ‘अर्जन वैली’ फिल्म के सीन्स के अनुसार जंचे हैं। एक्शन सीक्वेंस के बैकग्राउंड में बज रहे ये गाने दर्शक के अंदर एक रोमांच पैदा करेंगे।

एनिमल फिल्म का पॉजिटिव पॉइंट

एनिमल रणबीर कपूर का किरदार बेशक इस फिल्म का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है। उन्होंने अपना रोल शानदार तरीके से निभाया है इसके अलावा बॉबी देओल की फिल्म में एंट्री और एक्टिंग फिल्म में जबदस्त है। फिल्म का स्क्रीनप्ले, म्यूजिक और डायरेक्शन भी फिल्म को स्पेशल बनाता है। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स और उसके बाद का एक सीक्वेंस सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- OMG 2 Review in Hindi : ओएमजी 2 मूवी रिव्यु, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी फिल्म

एनिमल फिल्म का निगेटिव पॉइंट

अगर आप हिंदी मीडियम से तो फिल्म में पंजाबी और अंग्रेजी संवाद की अधिकता आपको खटक सकती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना का किरदार आपको थोड़ा कम प्रभावी लग सकता है। कुछ का मानना है कि फिल्म को थोड़ा ज्यादा लंबा खींचा गया और कुछ कुछ दृश्य फिल्म में जरूरत से ज्यादा हिंसक दिखाएं गए है।

फिल्म में पुरुष महिलाओं को हर तरीके से डोमिनेट करते नजर आएंगे कहीं न कहीं जो लोग समाज में बराबरी की बात करते हैं, उन्हें यह फिल्म कतई पसंद नहीं आयेगी। क्योंकि फिल्म भरपूर वायलेंस दर्श्यों का महिमामंडन किया गया है इससे समाज में गलत प्रभाव पड़ता है।

एनिमल फिल्म – देखें या नहीं?

अगर आप एक अलग तरह की दमदार धुंवाधार एक्शन भरी फिल्म का मजा करना चाहते हैं। अगर आप रणबीर कपूर की जबरदस्त परफॉमेंस वाली एक्शन ड्रामा फिल्म देखना चाहते हैं अगर आपको भी हीरो की तरफ से मार काट खून खराबे वाली फिल्में पसंद है तो बिना हिचके आप ये फिल्म देख सकते है।

अगर आप फिल्म को फिल्म की तरह लेते हैं, तो एंटरटेनमेंट के नजरिए से ये फिल्म देखी जा सकती हैं। रणबीर कपूर की शानदार अदाकारी के लिए ये फिल्म देखी जा सकती है। हालांकि, कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्म बिल्कुल नहीं है। वहीं फिल्म को फैमिली के साथ नही देखा जा सकता है। फिल्म में अच्छे खासे बोल्ड सीन और खून खराबे वाले दृश्य भी दिखाए गए है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page