Hema Malini Viral Video: खेत में उतरीं हेमा मालिनी काटी फसल, जमकर हुई ट्रॉल?

Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह गेहूं के एक खेत में फसल काटती दिखी। उनके साथ गांव की कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं। कुछ लोगों को ये तस्वीरें पसंद आई तो कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह चुनाव के लिए यह सब कर रही हैं..

हेमा मालिनी ने इन तस्वीरों में फसल काटती नजर आ रही हैं तो किसी में वह काटी हुई फसल और हसुआ लिए खड़ी हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “आज मैं उन किसानों से बातचीत करने के लिए खेतों में गई, जिनसे मैं पिछले दस वर्षों से नियमित रूप से मिलती रही हूं। वह मुझे अपने साथ देख काफी खुश हुये और उन्होंने जोर दिया कि मैं उनके साथ Pose दूं और मैंने वैसा किया..!!

Hema Malini Viral Video

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी गुरुवार 11 अप्रैल को बलदेव विधानसभा के गढ़ी गोहनपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रही थीं। वहीं पास के एक गेहूं के खेत में कई किसान महिलाएं अपने खेतों में गेहूं की कटाई कर रहीं थी। उन्हें देख हेमा मालिनी उनसे मिलने खेत में जा पहुंचीं। उनसे हालचाल पूछा। इसके बाद सभी से वोट देने की अपील की और मोदी सरकार की किसानों पर योजनाओं को भी गिनाया..

किसान महिलाओं से बात करने के बाद हेमा मालिनी ने उनसे दांतली ली और फिर उनके साथ गेहूं की फसल काटना शुरू कर दिया। गेहूं की फसल काटने का वीडियो और तस्वीरें भी ली गई, तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, वह पीली साड़ी पहने गेहूं के खेत में खड़ी हैं और उनके हाथों में गेहूं की लाक और दरांती है। इसके अलावा आसपास कुछ किसान महिलाओं को भी देखा जा सकता है। देखिए वायरल हेमा मालिनी का गेहूं की फसल काटते का वायरल वीडियो..

लोग कर रहे जमकर ट्रॉल

हेमा मालिनी को इन वायरल तस्वीरों के लिए लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। प्रिया नाम की यूजर ने लिखा, “मथुरा की सांसद हेमा मालिनी गजब खेती करती हैं. इनकी फसल 5 साल में तैयार होती है फिर वह आती हैं काटकर चली जाती हैं. देखिए तपती दोपहरी में बेचारी कैसे गेहूं काटने खेत में पहुंची है. पिछले चुनाव से पहले भी गेहूं काटने पहुँची थीं..?

एक अन्य यूजर जैकी यादव ने वर्ष 2019 और अभी की तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा, “अगले जन्म मोए ऐसा ही किसान कीजो, यह हेमा मालिनी जी की दो तस्वीरें हैं, पहली तस्वीर अप्रैल 2019 की है जबकि दूसरी तस्वीर अप्रैल 2024 की है। इन दोनों तस्वीरों हेमा मालिनी जी अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में गेहूं काट रहीं हैं।

Hema Malini Viral Video

भला आपने ऐसा किसान कहीं देखा है जो 5 साल में एक बार ही गेहूं काटे? हेमामालिनी जी चुनाव के समय ही गेहूं काटने आती है मगर जब किसान अपने हक़ की आवाज़ उठाते हैं तो क्या कभी हेमामालिनी जी उनके पक्ष में दिखाई दी आपको..?

पिछले चुनाव में भी काटी थी गेहूं

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हेमा मालिनी ने चुनाव से पहले ऐसा किया है। साल 2019 में भी वह खेतों में जाकर लोगों से मिली थीं और फसल काटते वक्त फोटो खिंचवाई थीं। जिनके लिए तब भी उन्हें जमकर ट्रोल हुई। लोग आज भी खेतों में फसल काटने को वोट मांगने का तरीका बता रहे हैं और तब भी लोगों ने यही कहा था।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page