ICC World Cup 2023 For West Indies: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम इस बार भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी। क्योंकि वे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके है। उन्हे वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया है।
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहेगी। वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने साल 1975 और 1979 में हुई वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार1 जुलाई को खेले गए मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये। वहीं स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ऑवर में 3 विकेट गंवाकर स्कोर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 से बाहर क्यों हुआ?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के सुपर-6 मैच खेले जा रहे हैं। इनमे से टॉप 2 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेगी।
वही ताजा आंकड़ों के अनुसार सुपर-6 राउंड की पॉइंट्स सूची में श्रीलंका व जिम्बाब्वे की टीम 6-6 अंको के साथ टॉप-2 पर बनी हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने 3 मैच हार चुकी है इस तरह उनके 3 मैचों के बाद भी कोई पॉइंट्स नहीं हैं। अभी भी टीम के 2 मैच बचे हैं। लेकिन ऐसे में दोनों मैच जीतकर भी वेस्टइंडीज की टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच पायेगी। इस प्रकार वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफाई रेस से बाहर हो गई है।
ICC World Cup 2023 क्वालिफायर सुपर- 6 स्टेज का पॉइंट्स टेबल सूची
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर सुपर- 6 स्टेज का पॉइंट्स टेबल सूची…
• श्रीलंका : मैच 3 | जीते 3 | हारे 0 | प्वाइंट 6
• जिम्बाब्वे : मैच 3 | जीते 3 | हारें 0 | प्वाइंट 6
• स्कॉटलैंड : मैच 3 | जीते 2 | हारें 1 | प्वाइंट 4
• नीदरलैंड्स : मैच 3 | जीते 1 | हारें 2 | प्वाइंट 2
• वेस्टइंडीज : मैच 3 | जीते 0 | हारें 3 | प्वाइंट 0
• ओमान : मैच 3 | जीते 0 | हारें 3 | प्वाइंट 0
वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड मैच हाइलाइट्स # Westindies vs Scotland
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरु आत बिलकुल अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 रनों पर अपना पहला विकेट खोया। यहां जॉनसन चार्ल्स 0 पर आउट हुए।
पहले विकेट के बाद वेस्टइंडीज के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, जो की 81 रनों के स्कोर पर थमा। टीम ने इस छोटे से स्कोर पर अपने शुरुआती 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में वेस्टइंडीज के 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर व रोमारिया शेफर्ड ने 77 रनों की टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाया दिया था। इस प्रकार वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 181 रन पर ऑल आउट हो गई,
वहीं स्कोर का पीछे करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। और वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।
Telegram channel | Join |

क्यों हारा वेस्टइंडीज स्कॉटलैंड से मैच …
1# मैदान और वनडे के लिहाज से एक छोटा स्कोर कहा जायेगा। जिसे अधिकांतः टीमें डिफेंड करने में नाकाम रहती है। वेस्टइंडीज के इस 181 रनों का स्कोर को वनडे के वर्तमान समय को देखते एक काफी छोटा स्कोर कहा जा सकता है। जिसे डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है।
2# वेस्टइंडीज के बैटर फ्लॉप रहे टीम की हार का सबसे बड़ा कारण ये कहा जा सकता है की इनका बैटिंग ऑर्डर असफल रहा। टीम के बैटिंग ऑर्डर के टॉप-6 बल्लेबाज 25 रनों से ज्यादा का नहीं बना पाएं। वहीं टीम के ऑलराउंडर्स ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया। होल्डर ने 45 रन व रोमारियो शेफर्ड ने 36 रनों की पारी खेली।
3# स्कॉटलैंड के बल्लेबाज मैकमुलेन और क्रॉस की शानदार बल्लेबाजी 182 रनों का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन और मैथ्यू क्रॉस ने अर्ध-शतकीय पारियां खेलीं। ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रन और मैथ्यू क्रॉस ने 74 रन बनायें।
यह भी पढ़ें:- ICC World Cup 2023: जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
अब तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई टीमें
वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमें क्वालीफाई पहले से जिनके नाम कुछ इस प्रकार है…
1. न्यूजीलैंड
2. इंग्लैंड
3. भारत
4. ऑस्ट्रेलिया
5. पाकिस्तान
6. साउथ अफ्रीका
7. बांग्लादेश
8. अफगानिस्तान
अब 2 टीमें और क्वालीफाई करेगी….
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन 6 टीमों में से 2 टीमें क्वालीफाई करेगी इस प्रकार कुल 10 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी…….
1. श्रीलंका
2. जिम्बाब्वे
3. ओमान
4. स्कॉटलैंड
5. नीदरलैंड
6. वेस्टइंडीज
वर्ल्ड कप रेस से बाहर हुईं ये 4 टीमें…
1. अमेरिका
2. आयरलैंड
3. यूएई
4. नेपाल
1 thought on “ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज 2 बार की चैंपियन, पहली बार नहीं खेलेगी वर्ल्ड कप?”