Mohammed Siraj ICC Ranking 2023 In ODI :- भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वालों के लिए आज एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप कर भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार 24 जनवरी को दुनिया की नंबर -1 वनडे क्रिकेट टीम बनी थी। वहीं आज बुधवार 25 जनवरी को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर -1 वनडे गेंदबाज बन गये हैं। आज जारी की गई आईसीसी ताजा रैंकिंग में मोहम्मद सिराज 729 Points के साथ पहले स्थान पर पहुंच गये है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |

वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 727 Points के साथ दूसरे स्थान पर रहे और न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 708 Points से तीसरे स्थान पर रहे।
ICC ODI Ranking 2023 – गिल, कोहली & रोहित वनडे रैंकिंग
बल्लेबाजी में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल अब वनडे में सबसे ऊंची रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने पिछले 4 वनडे में तीन शतक जमाने वाले शुभमन गिल अब 734 Points के साथ उन्हें 6th स्थान मिला हैं। उन्हाेंने 20 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करें तो विराट कोहली को 727 Points के साथ 7वां स्थान व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 719 Points के साथ 9वें स्थान पर हैं। अगर 1st स्थान की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर-आजम 887 Points के साथ पहले स्थान पर है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन – सिराज-गिल
भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 180 की औसत से कुल 360 रन बनाये। वह इस सीरीज में भारत के वह ओवर ऑल भी टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहें और उन्हें “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुना गया।

शुभमन गिल ने इस सीरीज में 2 शतक लगाएं। वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने 2 मैचों में 3.50 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए। उन्हें सीरीज के आखरी मैच भी आराम दिया गया।
ICC Men’s ODI Team of The Year में सिराज- अय्यर शामिल
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी की 2023 वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह दी गई है। इस टीम में उनके अलावा भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है। आईसीसी ने मंगलवार 24 जनवरी को टीम की घोषणा की थी। आईसीसीसी की मेंस टीम में 2 और महिला टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।