Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana – Rajasthan Free Mobile Yojana List kaise Check Kare : गहलोत सरकार ने अब राजस्थान में परिवार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन देने की तैयारीयां लगभग पूरी कर ली है। फ्री स्मार्टफोन वितरण के पहले फेज में प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जायेगा।
आपको बात दें की प्रदेश में बहुत सारे परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते है, इसी बात को ध्यान रखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य के सभी चिरंजीवी बीमा योजना में जुड़े परिवारों की महिला मुखिया को फ्री में स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जाने की घोषणा की है, ताकि महिलाएं घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सभी योजनाओं का लाभ ले सके।
अगर दोस्तों आप जानना चाहते है की राजस्थान सरकार किन-किन महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दे रही है, ये राजस्थानी महिलाओं को Free Smartphone Kab Milega, Rajasthan Free Mobile Yojana List kaise Check Kare तो आज का हमारा लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
Telegram channel | Join |

राजस्थान फ्री मोबाइल फोन कौन कौन प्राप्त कर सकता है।
राजस्थान महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल फोन की घोषणा गहलोत सरकार ने 23 फरवरी 2022 बजट सत्र के दौरान की थी, योजना का लाभ सिर्फ राजस्थान के चिरंजीवी परिवार के मुखिया महिला को ही मिलेगा। वही अब फ्री स्मार्टफोन फोन लाभार्थी के लिए कुछ नियम और शामिल किए गए है जो की कुछ इस प्रकार है:-
• सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9-12 में अध्यनरत छात्राएं।
• सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं।
• विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही राजस्थानी महिलाएं।
• साल 2022-23 के दौरान मनरेगा में 100 दिन कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को।
• इंदिरा गांधी शहरी मनरेगा में 50 दिन कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को।
फ्री स्मार्टफोन के लिए लाभार्थियों को ये दस्तावेज साथ लाने होंगे
पहले चरण में लाभार्थियों को शिविरों का आयोजन कर स्मार्टफोन बांटे जा रहे है, अगर आप भी फ्री स्मार्टफोन के पात्र है तो आपके पास कुछ जरूर दस्तावेज होना आवश्यक है उन्हे आपको शिविरों में साथ ले जाना होगा। जैसे आपका जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो और अपने जन आधार कार्ड में जुड़े नंबर वाला फोन लाना जरूरी है।
अगर आपको सरकारी स्कूल की छात्रा के तहत फोन मिल रहा है तो आपको आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड लाना आवश्यक है।
ये भी जरूरी – अगर फोन लाभार्थी की उम्र 18 साल से कम है तो उसे जनाधार की मुखिया महिला को साथ लाना अनिवार्य है।
आधार कार्ड |
जन आधार कार्ड |
9वीं से 12वीं सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए ID Card और Enrollment Number। |
एक पासपोर्ट साइज फोटो |
पैन कार्ड |
आपका मोबाइल फोन (जिसके नंबर जनाधार में जुड़ा हो) |
अगर आपको Free Smartphone लेना हो तो अभी करिये यह तीन जरूरी काम
1. परिवार की महिला मुखिया के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर link होना जरूरी हैं।
2. महिला मुखिया चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीकृत होना जरूरी।
3. महिला मुखिया का जनाधार में मोबाइल नंबर जुड़ा हो।
अगर आपके यह तीन काम पूरे नही है, तो आज ही अपने नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क करें। अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पता करने चाहते है की आप राजस्थान चिरंजीवी योजना से जुड़े है या नही तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर जान सकते है।
Rajasthan Free Mobile Yojana List kaise Check Kare – यहां देखें फ्री फोन करने पूरी जानकारी?
Rajasthan Free Smartphone Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए चिरंजीवी योजना में परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए। इसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी पता कर सकते हैं कि किसी महिला का नाम Mukhyamantri Chiranjeevi Bima Yojana में है या नहीं है। चिरंजीवी योजना में नाम पता करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है…
• सबसे पहले चिरंजीवी बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या आगे दी गई लिंक पर क्लिक करें – क्लिक करें
• इसके बाद पोर्टल के Homepage पर “Registration की स्थिति खोजें” का विकल्प दिखाई देगा।
• इसमें अपना “Jan aadhar Number” दर्ज कर सर्च करें।
• यदि महिला का नाम Chiranjeevi Bima Yojana में है तो यहां Eligibility Status Yes व महिला का नाम बताया जायेगा यदि नाम दिखाई नहीं देता है, तो इसका मतलब इस योजना में उनका नाम नहीं है।
राजस्थान निःशुल्क स्मार्टफोन सूची में आपका नाम कैसे पता करें है या नहीं (How to know your Name in Rajasthan free Mobile Yojana list)
आप नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पता कर सकते है की राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना के पहले चरण में आपका नाम है या नही…
• नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
• अपन जन आधार नंबर दर्ज करें।
• लाभार्थी की योजना का चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
• अब परिवार की मुखिया को चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें, अब परिणाम में आपके सामने होगा।
क्लिक करें – फ्री स्मार्टफोन पात्रता स्थिति जांचें
अगर आपको “आप इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) के लिए अभी पात्र नहीं है” दिखाई दे तो आपका अभी पहले फेज में फ्री स्मार्टफोन पाने के लिए पात्र नही है।
यह भी पढ़ें:- Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan : राजस्थानी महिलाओं को मिलेगा फ्री स्मार्टफोन?
राजस्थानी महिलाओं को स्मार्टफोन कब मिलेगा (Free Smartphone Kab Milega)
Rajasthan Main Free Smartphone Kab Milega : ये फोन राजस्थान चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को अलग अलग चरणों में वितरित किए जायेंगे। योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को 10 अगस्त 2023 से फ्री स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण किये जायेगा। इस प्रकार इस वर्ष के अंत तक गहलोत सरकार राज्य में 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को फ्री स्मार्ट फोन वितरण का कार्य पूरा करने का प्रयास करेगी।
फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान 2023 इस योजना के तहत 3 वर्ष में 12 हजार करोड़ रुपए व्यय किए जायेगे। वह इस परियोजना के अंतर्गत 1.35 करोड चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन मय 3 साल के डाटा के साथ वितरित किए जायेंगे।
FAQs: Rajasthan Free Mobile Yojana List kaise Check Kare
Q. राजस्थान सरकार द्वारा फ्री स्मार्टफोन कब से बांटे जायेंगे ?
– राजस्थान की महिलाओं को गहलोत सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत या तहसील स्तर पर में कैंप लगाकर 10 अगस्त 2023 से फोन वितरित किए जायेंगे।
Q. राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं किस आधार पर फ्री मोबाइल फोन दिया जायेगा?
चिरंजीवी परिवारों की मुखिया को ग्राम पंचायत में लगाया गए कैंप में महिलाओं के आधार व जनाधार कार्ड के आधार पर मोबाइल फोन दिये जायेगा।
पहले चरण में चयनित चिरंजीवी बीमा परिवारों को मिलेगा फ्री स्मार्ट फोन, जो निम्न श्रेणिय के अंतर्गत आते हैं-
• एकल नारी/विधवा महिलाएं को।
• 9 सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राएं हो।
• सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएं हो।
• नरेगा में 100 कार्य दिन पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को।
• इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को।
Q. Rajasthan Free Smartphone किन-किन लोगों को दिया जायेगा?
- राजस्थान इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत ये फ्री मोबाइल फोन राजस्थान की हर एक चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को दिया जायेगा।
Q. राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में आपका नाम है या नहीं कैसे पता करें?
- फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान 2023 में नाम पता करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई गई है (Rajasthan Free Mobile Yojana List kaise Check Kare)
Q. राजस्थान फ्री स्मार्टफोन का वितरण कब और कैसे किया जायेगा?
- राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल का वितरण 10 अगस्त 2023 से शुरू हो जायेगा। मोबाइल फोन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर वितरित किये जायेंगे।
Q. राजस्थान फ्री मोबाइल फोन 2023 के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
- राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 के तहत मोबाइल लेने के लिए महिला अभ्यर्थियों के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, व पैन कार्ड को आवश्यक माना गया है।
Q. राजस्थान की कितनी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटा जायेगा।
- राजस्थान में महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन बांटे जाने की संख्या करीब 1 करोड़ 35 लाख बताई जा रही है। पहले चरण में प्रदेश की उन 40 लाख परिवारों की महिलाओं का चयन किया गया है, जो विधवा, निःशक्तजन या अन्य प्रकार से जरूरतमंद परिवारों से संबंधित हैं।
Q . यदि कोई तय राशि से ज्यादा कीमत का स्मार्टफोन खरीना चाहे तो?
Rajasthan Free Mobile Price kya hai: जैसे आप मान लीजिये गहलोत सरकार की ओर से फोन के लिए 6000 रुपये फिक्स किए गए हैं और किसी महिला को 8000 रुपये का मोबाइल फोन पसंद है और वह उसे खरीदना चाहती है तो उस महिला को फोन की फिक्स राशि कि शेष राशि का भुगतान स्वयं द्वारा करना होगा। यानी वे 2000 रुपए उन्हें अपनी तरफ से चुकाने होंगे।
Q. राजस्थान स्मार्टफोन योजना के तहत क्या सिर्फ 4G मोबाइल ही ले सकेंगे?
- नही, अब राज्य सरकार की ओर से फ्री स्मार्टफोन योजना में कई बदलाव किए गए हैं, उससे प्रदेश की सभी महिलाओं को कोई भी फोन खरीदने की छूट दी गई है। फिर स्मार्टफोन किसी भी कंपनी का हो या फिर 4G हो या 5G मोबाइल फोन हो।
Q . राजस्थान फ्री स्मार्टफोन में 3 साल का रिचार्ज एक साथ होगा या हर साल करवाना पड़ेगा?
- फ्री स्मार्टफोन में हर साल रीचार्ज करवाना होगा। पहले साल का डाटा प्लान आपके फोन के साथ मिलेगा।
इसके बाद दूसरे व तीसरे साल के आपके फोन के डाटा का भुगतान सरकार वार्षिक प्लान के अनुसार कंपनी को या फिर आपको करेगी। इस प्रकार आपके तीन साल तक के फ्री डेटा की व्यवस्था की गई है।
H3hh3ueuhdhdi3iwiudh