Ablo app kya hai : सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में ?

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है. एक बेहतरीन ऐप के बारे में जिसका नाम : Ablo App : Make Friends Worldwide. आज हम इस  शानदार ऐप के बारे में जानेंगे की – Ablo app kya hai • kya Ablo App Free hai • kya ablo app safe • kya ablo a dating app hai • ablo app free download kaise kare 

इन सभी सवालों के जवाब यदि आप जानना चाहते है तो आज का हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े तो आइए दोस्तों जानते की ablo app kya hai full Free Review Hindi Main

Ablo app kya hai ( Ablo ऐप क्या है )

Ablo App kya hai – Ablo app बेल्जियम कम्पनी Massive Media द्वारा बनाया गया एक सोशल नेटवर्किंग विडियो कॉल ऐप है. ( Ablo App kya hai a Video call app )

एब्लो ऐप पर आप पूरी दुनिया के लोगों के साथ अपनी भाषा में लाइव चैट व वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं. Ablo app 18 से 26 साल आयु वर्ग के लोगों में काफी लोकप्रिय है।

Whatsapp Channel
Telegram channel
Ablo app kya hai

# Ablo App free Download & Rating

Released onजनवरी 2019
Reting4 out of 5
Download10 मिलियन +
Dowanload Size63 mb
Best Android app of 2019Ablo

How to Download Ablo App  : एब्लो ऐप को Download कैसे करें ?

Kya Ablo App Free •> हां,  Ablo app एक फ्री ऐप है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के आसानी से फ्री में उपयोग कर सकते है.

Download Free Ablo app •> आप गूगल प्ले स्टोर पर या ऐप स्टोर  से Ablo App को आसानी से Download किया जा सकता है।

या आप फिर नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी Ablo app Download कर सकते हैं।

Free Download link Ablo App •> क्लिक करें

Features – Ablo App kya hai

  • Live video call
  • Supar 6 : Pick a topic
  • Auto Translate
  • Short Video Collection
  • Coin Collection System

आइए दोस्तों जानते हैं Ablo App ke all Features के बारें में विस्तार से।

Connect With Your New Friend : अपने दोस्तों से बात करें ?

> आपको अपने नए दोस्तों से बात करने के लिए Search करना पड़ता है. इसके लिए Ablo Homepage पर जाए ओर Tap to Take off  पर क्लिक करें.

> अब आपको Ablo App अपने फेंड्स के साथ Connect करवायेगा। यह कनेक्शन कहीं भी हो सकता है

> आपके देश में या किसी अन्य देश में जो भी कनेक्ट होगा। आप उस से बात कर सकते हैं। चाहे वह मेल हो या फीमेल या आपके देश का हो या अन्य देश का.

Live Video Call : 

एब्लो ऐप पर आप अपने दोस्तों से विडियो कॉलिंग पर बात कर सकते है वह भी अपनी भाषा के Subtitle के साथ।

एब्लो ऐप पर वीडियो कॉल का ऑप्शन अपने नए दोस्तों से बात करने के कुछ समय बाद मिलता है।

( मतलब की आपको अपने नए दोस्त के साथ कुछ समय तक चैट करनी होगी उसके बाद ही वीडियो कॉल का ऑप्शन Show होगा )

Supar 6 : Pick a topic :

इसमें किसी टॉपिक पर 6 सवाल पूछे जाते हैं। जो की आपकी वीडियो कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देते है। इससे यह पता चलता है की आपकी पसंद कितनी मैच करती है।

Auto Translate :

Auto Translate : यह एक बेहतरीन फिचर्स है क्योंकि इसमें दूसरे देशों की भाषाओ का अनुवाद आपकी भाषा में होता रहता है।

यह सुविधा आपको वीडियो कॉलिंग में भी मिलती है । जहां बोले गए शब्दों का Translate आपकी भाषा में होता रहता है।

Chat Box / Inbox :

अगर आपका किसी फ्रेंड के साथ कनेक्शन डिस्कनेक्ट हुआ हो तो आप उसे अपने ablo इनबॉक्स में मिल सकते हो।

यहां पर आपके सभी पुराने फ्रेंड्स मिल जाएंगे। जिन के साथ आपने कभी Ablo par Chat की है।

How to Delete Ablo Chat : Ablo App की चैट को डिलीट कैसे करें ?

Delete Ablo App Chat – अगर आप Ablo app का उपयोग करते है तो आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए की आप Ablo ऐप से अपने दोस्तों के साथ की गई चैट को डिलीट नहीं कर सकते  क्योंकि अभी तक Ablo ने अपनी Chat Delete करने की कोई सुविधा नहीं दी गई है।

Short Video Collection :

आपको इस ऐप पर शॉर्ट वीडियोस का अच्छा खासा कलेक्शन मिल जाता है जो की आपके दोस्तों के ट्रेवल्स , नेचर , स्पोर्ट्स ,मूवीज & म्युजिक , एंजॉयमेंट से सम्बन्धित होते है ।

Coin Collection Ablo App

Ablo App free Coins : आपको रोजाना इस ऐप का उपयोग करने पर ट्रेवल्स मिल्स और कुछ दिन कॉइन प्राप्त होते है।

Ablo Coin ka upyog : कॉइन का उपयोग :

आप Ablo Coin ka upyog कर सकते है : अपने दोस्तों को Gift भेजने में या अपना Trip plan Salect करने में। 

Trip Plan : इसमें आप किस क्षेत्र के लोगों से व उसमे भी आप महिलाओं या पुरषों में से किस से बात करना चाहते है। यह सलेक्ट कर सकते हैं। Ablo app kya hai जानने के लिए पढ़ते रहे आज का हमारा आर्टिकल।

नोट : लेकिन इसके लिए आपको कॉइन खर्च करने होंगे।

आप Ablo app par Block हो सकते हो :

  • फ्रैंड सर्चिंग ऑप्शन ब्लॉक एक दिन के लिए : अगर आप एक दिन मैं अनेक बार अपने नए फ्रेंड्स को बिना बात किए डिस्कनेक्ट करते हो तो ।
  • हमेशा के लिए  : अगर आप नस्लवादी , अपमानजनक टिप्पणियां या अश्लील सामग्री वाले वीडियो या तस्वीरें पोस्ट करते पाए गए तो ।
Ablo app kya hai इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाए ?

Ablo App Par Account Kaise Banaye – 1st•> एब्लो ऐप पर आप अपना अकाउंट बिना मोबाइल नम्बर के अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करके बना सकते है। 

2nd• आप अपनी gmail id से Ablo app को लॉगिन करें।

3rd• इसके बाद एब्लो ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है और जो की आपको देनी होगी ।

4th• बेसिक जानकारी भरें जैसे कि – आपका नाम ,जन्म दिनांक , आपकी प्रोफाइल फोटो आपके देश और शहर का नाम

5th• यह सब जानकारी देने के बाद आपका एब्लो अकाउंट बन जाएगा और अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Is Ablo a Dating App ( क्या एब्लो ऐप एक डेटिंग ऐप हैं )

Kya Ablo Dating App hai •> हाँ, आप Ablo App kya hai kya isko Dating App कह सकते हैं, यह मूल रूप से दुनिया भर में नए लोगों से मिलने के लिए है, वह इस ऐप पर बहुत कम लोगों को समान लिंग से बात करने में दिलचस्पी रहती है। मैंने भी जब इस ऐप का इस्तेमाल किया था, तब एक भी लड़के को मुझ से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

क्या Ablo App सुरक्षित है – Is Ablo App Safe

Kya Ablo App Safe hai •> हां आप इसे एक सुरक्षित ऐप मान सकते हों क्योंकि यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वह इसके 10 मिलियन से भी अधिक यूजर है। वह 2019 का बेस्ट एंड्रॉयड ऐप रहा है।

Conclusion

निष्कर्ष : यह ऐप उन लोगों के लिए अच्छा साबित हो सकता हैं जिन्हें नए-नए दोस्त बनाना, उन से बातें करना, उनके देश उनकी संस्कृति, उनके रीति रिवाज व उनके रहन सहन के बारे में जानने में रुचि रखते है।

क्योंकि यह ऐप आपको एक देश से दूसरे देश व एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप के लोगों से जोड़ता है।

तो उम्मीद करते है दोस्तो की आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा. क्योंकि आज हमने इस पोस्ट में Ablo App kya hai के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!