IPL 2023 Playoffs Team :- आईपीएल टूर्नामेंट 2023 के सभी लीग मैच खेले जा चुके है वहीं अंक तालिका पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली 4 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है।
पिछले आईपीएल टूर्नामेंट की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज को 6 विकेट की जीत के साथ खत्म किया है। गुजरात की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। क्योंकि बेंगलुरु के हारने के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की अंक तालिका में टॉप-4 में प्रवेश कर गई।
वहीं अब आईपीएल के फाइनल मुकाबला खेलने के लिए ये 4 टीमें अब 2 क्वालिफायर व 1 एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। आप नीचे आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम देख सकते है।

IPL 2023 Playoffs Team : आईपीएल 2023 प्लेऑफ क्वालिफाई टीमें
आईपीएल 2023 में खेलने वाली दस टीमों में से, आईपीएल 2023 की अंक तालिका में टॉप 4 टीमें आईपीएल 2023 के प्लेऑफ दौर में प्रवेश करने के लिए योग्य मानी जाती है।, जहां से शीर्ष टीमें आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भिड़ेंगी।
आईपीएल 2023 प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम कुछ इस प्रकार है।
1 गुजरात टाइटंस – क्वालिफाइड
2 चेन्नई सुपर किंग्स – क्वालिफाइड
3 लखनऊ सुपर जायंट्स – क्वालिफाइड
4 मुंबई इंडियंस – क्वालिफाइड
यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Ipl Century : जानिए विराट कोहली के आईपीएल के कुल शतक?
आईपीएल 2023 प्लेऑफ मैच कब खेले जायेंगे ?
• 23 मई क्वालीफायर 1- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स | चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में | समय: 07:30 PM 02:00 PM
• 24-मई एलिमिनेटर – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | समय: 07:30 Pm
• 26-मई क्वालीफायर 2 – एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर 1 का हारने वाली टीम |नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में| समय: 07:30 Pm
• 28 मई फाइनल – क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में | समय: 07:30 Pm
आईपीएल 2023 प्लेऑफ मैच रिजल्ट
• 23 मई क्वालीफायर 1 मैच: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स :- चेन्नई ने मंगलवार को अपने होमग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई।
गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। चेन्नई कि इस जीत के हीरो ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 60 रन की एक अहम पारी खेली।
• आईपीएल 2023 – 24 मई एलिमिनेटर मैच – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस एच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के खेले गए इस एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रनों से हरा हराया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर गई है।
अब क्वालिफायर – 2 में मुंबई बनाम गुजरात का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। ये मुकाबला जितने वाली टीम आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबला चेन्नई से खेलेगी।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 182 रन बनाये। जवाब में लखनऊबिकी तीन 16.3 ओवर में 101 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
1 thought on “IPL 2023 Playoffs Team : आईपीएल 2023 की प्लेऑफ क्वालिफाई टीमें?”