Kiara Advani Wedding Video : फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी व एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गये है। उन्होंने शाम 6½ बजे के करीब जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिये। इस रॉयल शादी के लिए सूर्यगढ़ होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया। वह शादी के बाद रिसेप्शन हुआ। देर रात दोनों की शादी के फोटो सामने आई। वहीं सिद्धार्थ ओर कियारा आडवाणी के शादी की कुछ फोटोज व वीडियो काफी वायरल हो रहे है, जिन्हे आप नीचे देख सकते है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी डांस वीडियो
इस वीडियो में कियारा आडवाणी अपने होने वाले पति सिद्धार्थ के साथ डांस करते हुई नजर आ रही हैं। इसमें जहां सिद्धार्थ ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी एक लहंगे में नजर आ रही है। वीडियो में दोनों एक-साथ काफी खुश लग रहे हैं।
हालांकि यह वीडियो सिद्धार्थ-कियारा के संगीत की नहीं, बल्कि दोनों के खास दोस्त की शादी का बताया जा रहा है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं
सिद्धार्थ मल्होत्रा व कियारा आडवाणी की इस रॉयल वेडिंग की सुरक्षा का जिम्मा शाहरुख खान के Ex-बॉडीगार्ड यासीन युगल को दिया गया है। वो वहां अपने बॉडीगार्ड्स व सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ सबकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। वहीं इस शादी में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं दी गई हैं, होटल का स्टाफ कर्मचारी भी अपने मोबाइल अंदर लेकर नहीं जा सकेगा। उनके मोबाइल लॉकर में रखे जायेंगे, ताकि शादी किनकोई फोटो या सेल्फी लीक न हो। मुंबई से आने वाले क्रू को भी मोबाइल-फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जायेगा।
यह भी देखें:- Kl Rahul Wedding Photos Videos – केएल राहुल की शादी की तस्वीरें ओर वीडियो
Sidharth Malhotra And Kiara Advani Wedding Video
जैसलमेर एयरपोर्ट से #कियाराआडवाणी और #मनीष मल्होत्रा का एक अनसीन वीडियो काफी हो रहा है वायरल! #sidkiara #sidkiarawedding #sidharthmalhotra #sidharthkiarawedding #sidkishaadi
सुनिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी ने क्या कहा….
Inside videos of Sidharth Malhotra, Kiara Advani’s ROYAL wedding!!!
#sidharthmalhotra
#kiaraadvani #KiaraSidharthwedding
Kiara Advani Wedding News
Kiara Advani Marriage Photos
कियारा सिद्धार्थ ने अपनी शादी के बाद के अलग-अलग अंदाज में फोटो शूट कराये, आप नीचे सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरें देख सकते है, जिनमें कियारा आडवाणी व एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करते नज़र आ रहे है। देखिए Sidharth Malhotra And Kiara Advani Marriage Photos , Kiara Advani Wedding Dress, Kiara Advani in Bridal Look


