Rajasthan Nrega Workers Time : गर्मी के मौसम को देखते हुए पंचायती राज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा में कार्य का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक किए जाने के निर्देष दिये हैं। इस कार्य समय के दौरान विश्राम काल का समय नहीं दिया गया है। वही मनरेगा का समय तुरन्त प्रभाव से लागू होकर यह व्यवस्था 15 जुलाई 2023 तक प्रभावी रहेगी।

मनरेगा अधिकारी श्रीमती षिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि इस अवधि के बाद कार्यों का समय जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर पर निर्धारित कर सकेंगे।
यदि कोई नरेगा श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार अपना काम पूरा कर लेता है तो वह कार्य की माप-मैट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने व समूह के मुखिया के सिग्नेचर के बाद कार्य स्थल छोड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम साल 2005 के अनुसार नरेगा श्रमिकों के लिए 8 घंटे की कार्य अवधि व 1 घंटे का विश्राम काल निर्धारित किया गया है।