SSC MTS Havaldar Recruitment 2023: 1558 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं 12वीं पास?

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 : एसएससी – कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC MTS मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) व हवलदार परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत 1558 पद भरे जायेंगे।

इनमें से 1198 MTS के लिए और 360 पद सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए होंगें। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई 2023 तय की गई है।

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SSC MTS और Havaldar पदों के लिए सितंबर 2023 में लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जायेगा। वहीं विभाग ने SSC MTS 2023 का नोटिफिकेशन की पीडीएफ अपनी वेबसाइट ssc.nic.in पर अपलोड कर दी है…

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023
SSC Mts Notifications 2023

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 | एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती

SSC MTS Vacancy Details

• Multi-Tasking Staff (MTS) – 1198 पोस्ट
• Havaldar in CBIC and CBN – 360 पोस्ट
कुल पोस्ट – 1558 पद

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Application Fee

SSC MTS 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन भरें जायेगे वहीं इसका शुल्क/फीस 100 रुपये तय किए गए है। और Sc/St, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, महिला वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Educational Qualification And Age Limit for SSC MTS 2023

जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहता है उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 – Age Limit

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लेकिन, सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्गों के सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों अनुसार छूट दी जायेगी।

एग्जाम पैटर्न: SSC MTS Havaldar Exam Pattern 2023

एसएससी एमटीएस हवलदार के सिलेबस को Section-I और Section-II में बांटा गया है। वे कुछ इस प्रकार हैं:-

Section-I
• Reasoning Ability (20 प्रश्न)
• Numerical Aptitude (20 प्रश्न)

Section-II
• English Language (25प्रश्न)
• General Awareness (25प्रश्न)

• कुल 90 प्रश्न पूछे जायेंगे ( सेक्शन-1 से 20-20) (सेक्शन-2 25- 25 क्वेश्चन)

• कुल परीक्षा 270 अंकों के लिए आयोजित की जायेगी।

• Section-I में कोई नकारात्मक अंक नहीं काटा जायेगा।

• Section-II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंक काटा जायेगा।

• परीक्षा में कुल समय 90 मिनट पहले सेक्शन के लिए 45 मिनट और दूसरे सेक्शन के लिए 45 मिनट।

SSC MTS Havaldar Salary

एसएससी एमटीएस की बेसिक सैलरी 18000-22000/- रुपये है और Grade Pe 1800 रुपये तथा अन्य भत्ते को मिलाकर कुल सैलरी 25 से 30 हजार रुपए तक हो जाती है, लेकिन इसमें पेंशन बीमा हेतु राशि कटौटी की जाती है।

SSC MTS Selection Process 2023

• सीबीटी लिखित परीक्षा
• शारीरिक परीक्षण – सिर्फ हवलदार पदों के लिए
• दस्तावेज़ सत्यापन
• चिकित्सा परीक्षण

यह भी पढ़ें:- Ssc Chsl 2023 Exam Date: एसएससी 10+2 परीक्षा कार्यक्रम यहां देखें?

ऐसे करें आवेदन: How To Apply Online SSC MTS Havaldar Recruitment 2023

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगें। सभी अभ्यार्थी एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन अपने नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर या फिर अपने लैपटॉप से आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताएंगे की आप आवेदन अपने घर पर भी ऑनलाइन माध्यम से कैसे कर पाएंगे। आप नीचे बताएं गए प्रोसेस को देखकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

• सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है यहां से SSC MTS Notification 2023 को डाउनलोड कर उसे ध्यान से जरूर पढ़ें।

• MTS Havaldar 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर ‘SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Online Form Link पर क्लिक करें।

• क्लिक करने के बाद आपको वेबसाइट के राइट साइड में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।

(अगर आप SSC के लिए नये यूजर है, तो आपको “New User Registeration” करना होगा और पूछी गई आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।)

• आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिगनेचर को नोटिफिकेशन के साइज के अनुसार अपलोड करनी होगी।

• आपके द्वारा भरी गई जानकारी को अच्छी तरह से जांच पड़ताल के बाद आखिर में अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें। अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट जरूर लें।

नोट: एससीसी के सभी उम्मीदवार ये जरूर ध्यान रखें की अगर आपके आवेदन फॉर्म में फाइनल सबमिट करने के बाद किसी भी प्रकार की कोई गलती पाई जाती है तो आपके MTS Ka Form रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

FAQ’s For SSC MTS Halvaldar Recruitment 2023

Q. SSC MTS Havaldar Bharti 2023 Online Form Start And Lasr Date ?

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन की तारीख 30 जून से 21 जुलाई 2023 तक रखी गई। अभ्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

Q. SSC MTS Havladar Recruitment 2023 Education Qualification Kya Hai?

SSC MTS & Havaldar भर्ती परीक्षा 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं 12 वीं कक्षा पास तय की गई हैं।

Q. SSC MTS 2023 ka Exam Kab hoga?

SSC MTS Havaldar के लिये परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 में करवाना तय किया गया है।

Q. SSC MTS And Havaldar Bharti Online Form Apply Link?

एसएससी भर्ती 2023 के लिए एमटीएस और हवलदार पद हेतु आवेदन करने का लिंक ऊपर बता दिया गया है। साथ ही साथ आवेदन करने का तरीका ऊपर स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page