Today RCB vs RR Live Score : आईपीएल 2023 के सुपर रविवार में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेज राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। ये मैच दोपहर 3:30 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टडियम में शुरू होगा।
बेंगलुरु टीम के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें 4 मैच राजस्थान व 2 मैच बेंगलुरु टीम को जीत मिली है। वहीं 3 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। इस तरह इस मैदान पर राजस्थान रॉयल का रिकॉर्ड बेंगलुरु टीम से बेहतर स्थिति है।
बेंगलुरु और राजस्थान टीम का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन अब तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह 7 वां मुकाबला होगा। अब तक टीम का इस सीजन में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं। जिनमें 3 मैचों में जीत और 3 ही मैचों में हार मिली हैं।
आज मैच में राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु टीम के 4 विदेशी प्लेयर फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा व पार्नेल हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे टॉप-क्लास भारतीय खिलाड़ी टीम में शामिल रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स का भी इस सीजन में आज का यह 7वां मैच होगा। राजस्थान की टीम का अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें 4 मैचों में जीत व 2 मैचों में हार मिली। वहीं राजस्थान रॉयल की टीम अभी आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।
आज के मैच में बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल की टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर हो सकते हैं। इनके अलावा टीम में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल व रविचंद्रन अश्विन जैसे टॉप-क्लास भारतीय खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।
राजस्थान वर्सेज बेंगलुरु हेड टु हेड मैच

राजस्थान वर्सेज बेंगलुरु टीम के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गये हैं, इनमें अब तक बेंगलुरु टीम का पलड़ा भारी है। बेंगलुरु की टीम हिस्से में अब तक 13 मैचों में जीत आई है, जबकि 12 मैचों में राजस्थान रॉयल को जीत मिली है। वहीं अब तक इनके बीच 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला है।
पिच रिपोर्ट राजस्थान वर्सेज बेंगलुरु मैच
अब तक बेंगलुरु के मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को परेशान होते देखा गया है। बल्लेबाज इस मैदान पर बल्लेबाजी का आनंद लेते रहे हैं। आज के मैच में भी इस मैदान पर एक और हाई स्कोरिंग मैच की देखने को मिल सकता है।
यहां पर खेले गए 102 आईपीएल मैचों में से, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 54 बार जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है वहीं 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है।
वहीं यहां पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है, वहीं यहां पर सबसे अधिक कुल 263 रन दर्ज किये गये हैं, जो की बेंगलुरु टीम द्वारा बनाए गए हैं, वहीं सबसे कम 82 रन भी बेंगलुरु टीम द्वारा ही बनाये गए हैं।
राजस्थान वर्सेज बेंगलुरु मैच वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में रविवार को मौसम कुछ ठीक नहीं रहेगा। बादल छाएं रहेंगे, थोड़ी बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं आंधी आने की भी संभावना जताई गई है। दिन का टेम्परेचर 34 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
प्लेइंग 11 & Today RCB vs RR Live Score
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन टीम:- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाबाज़ अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशक, डेविड विली, मोहम्मद सिराज
Subs: हर्षल पटेल, फिन एलन, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत…!
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन टीम:- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (सी) (डब्ल्यूके), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
Subs: अब्दुल बसिथ, आकाश वशिष्ठ, डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ…!
Today RCB vs RR Live Score – आईपीएल लाइव स्कोर 2023
ग्लेन मैक्सवेल व फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बेंगलुरु टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा, बैंगलूरु ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाये।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही, कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गये। फिर टीम ने 12 रन पर शहबाज अहमद का अपना दूसरा विकेट गंवाया। लेकिन यहां से मैक्सवेल व फाफ डु प्लेसिस ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 135 पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
राजस्थान रॉयल की ओर से ट्रेंट बोल्ट व संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिये। वहीं रविचंद्रन अश्विन ओर युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
बेंगलुरु - 189/9 (20)
राजस्थान - 182/6 (20)
बेंगलुरु ने 7 रन से जीत दर्ज की...!
मैक्सवेल व फाफ डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराया…!
बेंगलुरु के 190 रनों के जवाब में राजस्थान के ऑपनर यशस्वी जायसवाल ने 47 व देवदत्त पड्डीकल ने 52 रन बनाये। ध्रुव जुरैन ने नाबाद 34 व संजू सैमसन ने 22 रन बनाये। वहीं हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाये।