Har Ghar Tiranga Certificate Download (Link) हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड, ऐसे करें कुछ ही मिनटों में

Har Ghar Tiranga Certificate Download Link : हर घर तिरंगा 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। आप भी भारत सरकार द्वारा चलाए इस अभियान का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आपकोंऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की आप कुछ ही मिनटों में कर सकते है।

इसके बाद आप अपना हर घर तिरंगा सर्टिफिएक्ट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिए हर व्यक्ति को हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर जाना होगा।

हर घर तिरंगा ऑफिशियल वेबसाइट का पता कुछ इस प्रकार है:- https://harghartiranga.com और अपना नाम दर्ज करें भारतीय तिरंगे झंडे के साथ सेल्फी अपलोड कर दिशानिर्देश पर टिक मार्क कर सबमिट करना होगा।

वेबसाइट के अगले पेज पर आपको हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड का PDF लिंक मिलेगा। जिसको आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आसनी से डाउनलोड कर सकते है अपने सोशल प्लेटफॉर्म अकाउंट्स पर अपने दोस्तों साथ शेयर कर सकते है।

आज के आर्टिकल में Har Ghar Tiranga Certificate Download की प्रकिया विस्तार से बताई गई है की आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कुछ ही मिनटों हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड कर सकते है।

Har Ghar Tiranga abhiyan

Har Ghar Tiranga Certificate Download Link (ऐसे करें हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड)

भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मानने के लिए आप सभी को हर घर तिरंगा अभियान में रजिस्ट्रेशन में हिस्सा लेने का आग्रह कर रहा है। हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त 2023 तक मनाया जा है।

हर घर तिरंगा अभियान जुड़ने के लिए आपको भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी Har Ghar Tiranga वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, सेल्फी अपलोड कर आप अभियान जुड़ाने का प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर पाएंगे जिसे हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट नाम दिया गया है।

इसे आप आसनी से कुछ ही मिनटों में डाउनलोड कर सकते बस आप आप अपने मोबाइल फोन में हर घर तिरंगा की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं (वेबसाइट लिंक) और कुछ आसान से स्टेप्स को अनुसरण करें| हमने ये सभी स्टेप्स हमने आपको हिंदी भाषा में और इंग्लिश भाषा दोनो आगे बताया है वहीं नीचे आप डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें:- Har Ghar Tiranga Rules : हर घर तिरंगा झंडा फहराने से जुड़े नियम, इन्हें जान लें?

Har Ghar Tiranga Certificate Download Kaise kare (हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें)

• सबसे पहले भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी एक अच्छी से सेल्फी ले।

• अब गूगल पर सर्च करें HarGharTiranga.Com या फिर डायरेक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – वेबसाइट लिंक

• जब वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा, आपको “ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करें” विकल्प नजर आयेगा। उस पर क्लिक करे।

• अब अपना नाम दर्ज करें और तिरंगे के साथ अपनी एक सेल्फी अपलोड करें।

दिशा निर्देश “harghartiranga.com पर मेरा नाम एवं फ़ोटो का उपयोग करने के लिए मैं अपनी अनुमति देता/ देती हूँ” बॉक्स पर क्लिक कर मार्क का निशान लगाएं और सबमिट करें।

• जैसे ही सबमिट पर क्लिक होगा अगले पेज पर आपको “हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड पीडीएफ” का एक ऑप्शन नजर आयेगा।

• अब आप इसे आसानी से कर अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते है या फिर अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है

Har Ghar Tiranga Certificate Download Link

Direct links to Download Har Ghar Tiranga Certificate Online….

वेबसाइट लिंक : Https://harghartiranga.com/

How to Download Har Ghar Tiranga Certificate Online

• First of all take a Good Selfie With Indian National Flag.

• Now Search on Google HarGharTiranga.Com Otherwise Click on the link given Below to Go to the direct Website – Link

• When the Home page of the Website is Open, then you will see the option “Upload Selfie with Flag”. Click on that.

• Now Enter your Name and upload a selfie of yourself With the India Nationl Flag.

• Guidelines Click on the box “I give my permission for use of my name and photo on harghartiranga.com” and submit.

• As Soon as the Submit is Clicked, On the next Page You will See an Option of “Har Ghar Tiranga Certificate Download PDF”.

• Now you can easily Save It in your Mobile Phone and You can share it on Your Any Other Social Media Platforms.


Click on Direct links to Download Har Ghar Tiranga Certificate ….

Link : Https://harghartiranga.com/

Leave a Comment

You cannot copy content of this page