Sukhdev Gogamedi ko Kisne mara: कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जानें कौन थे उनके हत्यारे?

Sukhdev Gogamedi ko Kisne mara:- मंगलवार 5 नवंबर को करीब दोपहर 1 ½ बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं ओर भाग निकले। घटना के बाद गोगामेड़ी को जयपुर के मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के दौरान उनके गोगामेड़ी साथ मौजूद उनका परिचित अजीत सिंह को भी गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हुए। इसके अलावा बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर लाने वाले युवक की भी मौत हो गई है। जिसका नाम नवीन शेखावत बताया गया। सीसीटीवी फुटेज और विडियोज के माध्यम से पुलिस द्वारा हमलावरों की पहचान की जा चुकी है लेकिन अभी भी वो पुलिस की गिरफ्तारी से दूर है।

सुखदेव गोगामेड़ी कौन थे

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजस्थान में राजपूत समाज के एक लोकप्रिय नेता थे। वह युवाओं के काफी पसंदीदा थे उनका विवादों से भी काफी नाता रहा है। वह लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। लेकिन बाद में करणी सेना में कुछ असहमतियों के कारण साल 2015 में गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अपना अलग संगठन बना लिया और तब से वह ही इस संगठन के अध्‍यक्ष थे।

वह पहली बार चर्चा में तब आए, जब उन्होंने फिल्म डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मार था। ये सब विवाद वर्ष 2017 में पद्मावती फिल्‍म को लेकर हुआ। गोगामेड़ी ने पद्मावती फिल्म का खूब विरोध किया। फिल्म सेट पर तोड़ फोड़ हुई और भंसाली पर हमला हुआ और आखिरकार फिल्म का नाम बदला पड़ा।

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Story

पुलिस रिपोर्ट अनुसार, जयपुर श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव गोगामेड़ी का घर है। पिछले कुछ वर्षों से जयपुर में रह रहें हैं अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे से 1½ बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया। जब उनसे मिलने 3 लोग आएं… उनमें नवीन शेखावत भी था जो की श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना संगठन से जुड़ा हुआ था और गोगामेड़ी से कुछ परिचित भी। इसलिए सुरक्षा गार्ड द्वारा ज्यादा पूछताछ किए बिना उन्हें घर में एंट्री मिली।

वायरल हो रहे सीसीटीवी विडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है की गोगामेड़ी के साथ इस घटित हुई घटना के समय उनके कमरे में कुल 5 लोग थे, जिनमें 2 गोगामेड़ी में सामने व नवीन गोगामेड़ी के पास सोफे पर बैठे था इसके अलावा एक गेट के पास खड़ा था जो की गोगामेड़ी का परिचित बताया गया उसका नाम अजीत है।

वे चारो किसी सिलसिले पर बातें कर रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद ही सामने बैठे बदमाशों में एक युवक उठा और गोगामेड़ी के सीने में गोली मार दी साथ ही नवीन और अजीत पर भी गोलियां चलाई इसके बाद दूसरे बदमाश ने भी दनादन फायरिंग शुरू कर दी।

सीसीटीवी में देखा जा सकता है की जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मारी। इस फायरिंग में गोगामेड़ी को कुल 8 गोलियां लगी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन पर भी कई बार गोलियां चलाई गई जिससे उसकी भी मौत हो गई है, नवीन के साथ ही दोनों बदमाश गोगामेड़ी के घर आए थे। पुलिस के अनुसार मरने वाला नवीन शाहपुरा का रहने वाला था। वह जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था।

बदमाश कमरे में लगातार फायर कर रहे थे, बाहर सुरक्षा गार्ड व कुछ लोग खड़े थे। बदमाश जब फायरिंग कर बाहर आने लगे तो गोगामेड़ी के सुरक्षा गार्ड ने भी फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद कुछ अन्य लोग भाग गए। इसके बाद बदमाश भी मौके से फरार हो गए।

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश सड़क पर भागते नजर आ रहे हैं। दोनों बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पहले एक कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को रोका उनपे भी हमला किया और बदमाश स्कूटी लेकर भाग वहां से भाग निकले।

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच पड़ताल में माना जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने नवीन को गोगामेड़ी की हत्या के लिए मोहरा बनाया गया है। सुखदेव गोगामेड़ी से मिलने के बहाने दोनों बदमाश नवीन के साथ आए थे।

सुखदेव गोगामेड़ी को किसने मारा (Sukhdev Gogamedi ko Kiisne mara)

घटना के बाद, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के सदस्य रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली। गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे गोगामेड़ी की हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। अब साइबर सेल द्वारा इस फेसबुक पोस्ट की जांच की जा रही है..आप भी पढ़िए गोदारा ने फेसबुक पोस्ट पर जो लिखा…

राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है | इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं | यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं | कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था | उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था | और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें उनसे भी जल्द मुलाकात होगी | Lawrence#Bishnoi#Group | Kala#jatheri | Kala#rana | Naresh#shetty | Gogi#maan | Sachin#thapan | Rip#monubna | Rip#ankitbhadu

Rohit godara Facebook Post

गोदारा साल 2010 से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना एक नाम है. वह राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है इसके सिर पर एक लाख का इनाम रखा गया गई। उस पर कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज है. उसपे सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का भी आरोप भी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है और सबसे धैर्य बनाए रखने की अपील की है उन्होंने कहा- पुलिस टीमें जुटी हैं, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे, उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई होगी।

गोगामेड़ी पर गोली चलाने वाले शूटर्स

पुलिस द्वारा दोनों शूटर्स की पहचान कर ली गई आरोपियों में से एक की पहचान मकराना नागौर के मूल निवासी रोहित राठौड़ के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान हरियाणा के महेंद्रघाट के निवासी नितिन के रूप में हुई है। जो की वर्तमान में सेना में बताया जा रहा है।

Sukhdev Gogamedi ko Kisne mara: कौन थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जानें कौन थे उनके हत्यारे?
रोहित राठौर नितिन फौजी (छवि स्रोत: सोशल मीडिया)

यह भी पढ़े:- Sidhu Moosewala Biography – पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कहानी ?

Sukhdev Singh Gogamedi Latest News Update

• गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राजस्थान बंद रहा। जगह जगह जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। कई जगह तोड़फोड़ की खबरें सामने आई चौराहों पर टायर जलाए गए, रैलियां निकली गई और ट्रैन भी रोकी गई।

• प्रदर्शन के बाद राजपूत समाज की तरफ से प्रमुख पदाधिकारी से 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी जिसमें जांच एनआईए को भेजना भी शामिल है।

• विधायक गोपाल शर्मा ने इस घटना में घायल स्कूटी सवार को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

• गोगामेड़ी के हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर रोहित सिंह राठौड़ व नितिन फौजी पर DGP श्री उमेश मिश्रा के निर्देश पर 5-5 लाख रु. का इनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों की जानकारी देने वालों को यह इनाम दिया जायेगा।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page