What Cibil Score is Good – कोरोना के लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। इसके साथ ही कर्ज यानी की लोन की मांग में भी इजाफा हो रहा है, क्योंकि या तो कोई अपने बिजनेस को पुनः शुरू करना चाह रहा है तो कोई नया स्टार्टअप शुरू करने जा रहा है। वहीं इसके अलावा भी हर किसी को अपनी हर छोटी बड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए Loan की जरूरत पड़ ही जाती है।
लेकिन फाइनेंस के सेक्टर में जॉब के लिए कई कंपनियों ने केंडीडेट का Good CIBIL Score भी जरूरी कर दिया है। ऐसे में सभी को एक अच्छा सिबिल स्कोर बनाये रखने की जरूरी होता है। तो आज के लेख में हम यही जानते की कोशिश करेंगे की एक अच्छा सिबिल स्कोर क्या होता है : What Cibil Score is Good | वहीं हम यह भी जानेंगे की आप अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते है : Cibil Score How to Increase
Cibil Score Kya Hai : सिबिल स्कोर क्या होता है ?
सिबिल स्कोर भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट स्कोर की सूचना देने वाली कंपनियों में से एक है। ( क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड Cibil Score ka Full Form Hai ) इसके अलावा भारत में इक्विफैक्स, एक्सपेरियन व सीएफआई हाईमार्क भी क्रेडिट यानी कर्ज के बारे में जानकारी देती हैं।
Cibil Score 300 से 900 के बीच 3 अंकों का एक नंबर है जो व्यक्ति की Credit History दिखाता है। इससे यह पता चलता है कि बैंक या किसी नॉन-बैंकिंग संस्थाओं के साथ किसी व्यक्ति का लेन देन अब तक कैसा रहा है। Cibil Score जनरेट करने के लिए कम से कम एक बार Loan लेना होता है। वहीं सिबिल स्कोर एक दिन में नहीं बनता है, इसके लिए 18 से 36 महीने लगते हैं।
What Cibil Score is Good : लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है ?
किसी भी लोन की प्रक्रिया में आपका Cibil Score अहम रोल अदा करता है। ये अच्छा होता है, तो लोन Approved होने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है वहीं इसके कम होने पर आपको लोन मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
वहीं अधिकतर बैंक या कोई फाइनेंस कंपनियां आपको लोन देने से इंकार तक कर देती हैं। एक Good CIBIL Score से कम ब्याज पर Loan मिलने की भी संभावना अधिक रहती है। वहीं सिबिल स्कोर 300 से 550 तक कमजोर, 550 से 650 तक एवरेज, 650 से 750 तक अच्छा व 750 से 900 के बीच सबसे अच्छा माना जाता है।

आइए दोस्तों अब जानते हैं, की आप किस तरह से अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बना सकते हैं यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है- Cibil Score How to Increase | 5 Tips to Increase Cibil Score
Cibil Score How to Increase | 5 Tips to Increase Cibil Score
Tips 1. समय पर पे करें – अपने बकाये का भुगतान: यदि आपने कोई loan ले रखा है और समय पर EMI Payment नहीं कर रहे हैं तो ये आपके Cibil Score के लिए अच्छा नहीं है। आप इस आदत को आज ही बदल डालें। वह अपने loan की EMI समय पर दें। इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा व मेन्टेन रहेगा।
Tips 2. क्रेडिट कार्ड का सावधानी से इस्तेमाल करें : क्रेडिट कार्ड अब लोगों की जरूरतें पूरी करने का एक बड़ा साधन बन चुका है। किंतु, इसके कुछ Side Effects भी हैं। क्योंकि यदि आपने अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नही भरा है तो भी आपका सिबिल स्कोर कम होता है। इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरें, चाहे वह Minimum Payment ही क्यों न हो।
Twitter Blue Tick Price : भारत में ट्विटर ब्लू टिक के लिए 719 रूपये तय किए गए ?
Tips 3. लोन उतना ही लें, जितना आप आसानी से चुका पाये : दोस्तों ध्यान रखें कि आप किसी बैंक या किसी फाइनेंशियल कंपनी से उतना ही लोन लें, जितना आप आसानी से चुका पाये। क्योंकि ज्यादा लोन लेने पर EMI अधिक होगी और इसके भुगतान में देरी बरतने पर सीधा असर आपके Cibil Score पर पड़ेगा।
Tips 4. अपना बार-बार Cibil Score चैक न करें : आज कई तरह के मोबाइल ऐप उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते है। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, क्योंकि बार-बार अपना Cibil Score Chack करने से भी आपका सिबिल स्कोर डाउन होता है।
Tips 5. हमेशा जॉइंट अकाउंट से सावधान रहें : आपको जॉइंट अकाउंट या किसी ओर व्यक्ति के Loan का गारंटर बनने से हमेशा बचना ही चाहिए। क्योंकि आपके साथी द्वारा लोन लेने के बाद किसी भी प्रकार की चूक सीधे जॉइंट अकाउंट होल्डर के Cibil Score को भी प्रभावित करती है। इसलिए हमेशा बेहतर यही होता है, कि आप ऐसी जिम्मेदारी उन्हीं व्यक्तियों के लिए लें, जिन पर आप बहुत अच्छी तरह से भरोसा करते हैं।
Cibil Score Kaise Chack kare : अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ?
आप अपना Cibil Score अपने Pan Card Number की सहायता से आसानी से पता कर सकते हैे। आप अपना सिबिल स्कोर आधिकारिक सिबिल स्कोर वेबसाइट www.cibil.com पर फ्री में पता कर सकता है। लेकिन, यह सुविधा आपको एक साल में सिर्फ 1 बार ही मिलती है। यदि आप एक से ज्यादा बार सिबिल स्कोर वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर चेक करते है तो उसके लिए आपको Paid सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। वही आप सिबिल स्कोर वेबसाइट के अलावा कई मोबाइल ऐप, बैंकिंग सेवा एग्रीगेटर्स या नॉन बैंकिंग संस्थान की वेबसाइट से भी अपना सिबिल स्कोर पता कर सकते है।
1 thought on “What Cibil Score is Good – लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना बेहतर रखना जरूरी ?”